Move to Jagran APP

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना होगा मुश्किल: दीपा करमाकर

दीपा करमाकर का मानना है कि इस बार ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि अब इसके नियम बदल गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 23 Jan 2019 09:10 AM (IST)
Hero Image
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना होगा मुश्किल: दीपा करमाकर
मयूर (मिड डे) मुंबई। 2016 ओलंपिक के जिम्नास्टिक्स में फाइनल तक पहुंचने वाली भारत की इकलौती जिम्नास्ट दीपा करमाकर का मानना है कि इस बार ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि अब इसके नियम बदल गए हैं।

हालांकि पिछले तीन हफ्तों से आकार जिम्नास्टिक हॉल में कड़ा अभ्यास कर रही अगरतला की इस लड़की क्वालीफिकेशन की सभी बाधाओं को पार पाने को लेकर आशावादी है। उनकी किताब दीपा करमाकर -द स्मॉल वंडर की लांचिंग के मौके पर सोमवार को करमाकर ने कहा कि मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन (मार्च में विश्व कप) में हिस्सा लूंगी। भारत जैसे देशों केलिए ये मापदंड बहुत कठिन हैं जहां जिम्नास्टिक्स अच्छी तरह से विकसित नहीं है। लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रही हूं।

करमाकर ने बताया कि रियो ओलंपिक के बाद घुटने की चोट और सर्जरी के बाद वह कैसे बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल से प्रेरित हुईं। दीपा ने कहा कि मैंने डॉ. अनंत जोशी द्वारा की गई सर्जरी के बाद वापसी की। साइना नेहवाल की भी उस दौरान सर्जरी हुई थी, इसलिए मैंने खुद से कहा कि अगर वह (नेहवाल) सफल वापसी कर सकती हैं, तो मैं क्यों नहीं। मैं खुद को बताती थी कि मुझे किसी भी कीमत पर वापसी करनी है और डॉ. जोशी को उनके अच्छे समर्थन के लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने वापसी की और विश्व कप में स्वर्ण और कांस्य जीते।

ओलंपिक में शामिल हो क्रिकेट : सचिन

दीपा की किताब लांच के मौके पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मुख्य अतिथि थे और वह चाहते हैं कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाए। इस मौके पर सचिन ने कहा कि एक क्रिकेटर होने केनाते मैं कहूंगा कि खेल को बिना किसी संदेह के वैश्विक बनाने की जरूरत है। मैं 2016 के रियो ओलंपिक में था और मैंने थॉमस बाक (आइओसी के अध्यक्ष) से बात की थी और उनसे कहा था कि मुझे लगता है कि क्रिकेट को (ओलंपिक में) शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन अगर क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो बाकी टीमों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय देने की जरूरत होगी। वह (बाक) सकते में थे कि कैसे पांच दिन तक हम (प्रतीक्षा) इंतजार कर सकते हैं। क्रिकेट उन कुछ खेलों में से एक है जहां कई प्रारूप हैं जिनमें वनडे, टी-20 और टी-10 शामिल हैं। खेल (क्रिकेट) को ओलंपिक में होना चाहिए। एक क्रिकेटर होने के नाते मैं चाहता हूं कि ऐसा हो। मैं बिना किसी संदेह के इसको लेकर आशावादी हूं।