Move to Jagran APP

Japan Open 2022: प्रणय जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत बाहर

प्रणय की सिंगापुर के खिलाड़ी के विरुद्ध चार मैचों में यह तीसरी जीत है। यह 30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अंतिम-आठ में चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से भिड़ेगा। प्रणय ने पिछले दो मैचों में चेन को हराया लेकिन ओवरआल रिकार्ड में वह चीनी खिलाड़ी से 3-4 से पीछे हैं।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 07:27 PM (IST)
Hero Image
प्रणय जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत बाहर
ओसाका, एजेंसी। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू पर सीधे गेमों में जीत दर्ज करके जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन किदांबी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए।विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने यहां आठवीं वरीयता प्राप्त यू को 44 मिनट में 22-20, 21-19 से हराया। यह भारतीय खिलाड़ी पिछले सप्ताह विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।

प्रणय की सिंगापुर के खिलाड़ी के विरुद्ध चार मैचों में यह तीसरी जीत है। यह 30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अंतिम-आठ में चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से भिड़ेगा। प्रणय ने पिछले दो मैचों में चेन को हराया, लेकिन ओवरआल रिकार्ड में वह चीनी खिलाड़ी से 3-4 से पीछे हैं।

बुधवार को विश्व में पांचवें नंबर के मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया को हराने वाले श्रीकांत अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके और स्थानीय खिलाड़ी तथा विश्व में 17वें नंबर के कैंटा सुनेयामा से 10-21, 16-21 से हार गए। इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी 2019 में कोरियाई ओपन में एक-दूसरे से भिड़े थे और तब भी जापानी खिलाड़ी जीत हासिल करने में सफल रहा था।

प्रणय ने लोह के विरुद्ध दोनों गेमों में शानदार वापसी की। पहले गेम में वह 11-19 से जबकि दूसरे गेम में 6-14 से पीछे चल रहे थे। भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह जल्द ही अपनी लय खो बैठे। उनके प्रतिद्वंदी ने 7-8 से पिछड़ने के बाद ब्रेक तक 11-8 की बढ़त हासिल कर ली। लोह ने इसके बाद भी दबदबा बना के रखा और एक समय वह पहला गेम जीतने की स्थिति में पहुंच गए थे।

प्रणय ने इसके बाद लगातार छह अंक बनाए। लोह के पास एक समय तीन गेम प्वाइंट थे, लेकिन उन्होंने दो गलतियां की जिससे भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका मिल गया।लोह ने दूसरे गेम में भी शानदार शुरुआत की और एक समय वह 11-4 से आगे थे, लेकिन प्रणय ने फिर से अपने जुझारूपन का जबरदस्त नमूना पेश किया और जल्द ही स्कोर 16-16 से बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही दो मैच प्वाइंट हासिल किए जिनमें से सिंगापुर का खिलाड़ी एक का ही बचाव कर पाया।