Move to Jagran APP

Khelo India Para Games: पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आज होगा आगाज, अनुराग ठाकुर बोले- गेमचेंजर साबित होंगे ये खेल

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरा खेलो इंडिया गेम्स के बारे में बोलते हुए कहा कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। देश में पैरा गेम्स में सुधार लाने की हमारी जिज्ञासा और विशिष्ट खेल प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान और उन्हें सहायता प्रदान करने में ये खेल गेम चेंजर साबित होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 10 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आज होगा आगाज
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। आज पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स नई दिल्ली में शुरू होंगे। खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया जाएगा।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सेना खेल नियंत्रण बोर्ड सहित 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागियों के पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की उम्मीद है। इन खेलों में पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा वेट लिफ्टिंग तथा पैरा फुटबॉल सहित 7 खेल स्पर्धाओं में पैरा एथलीट सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ये खेल तीन स्टेडियमों- इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, तुगलकाबाद में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

समावेशी समाज बनाने की दिशा में एक और कदमः केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरा खेलो इंडिया गेम्स के बारे में बोलते हुए कहा कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है, जिसमें सहानुभूति श्रेष्ठ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स भावनाओं के समुद्र की खोज करने और बड़े पैमाने पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अब तक अज्ञात प्रतिभा की गहराई को उजागर करने में सहायता करेंगे।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, देश में पैरा गेम्स में सुधार लाने की हमारी जिज्ञासा और विशिष्ट खेल प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान और उन्हें सहायता प्रदान करने में ये खेल गेम चेंजर साबित होंगे।

यह भी पढ़ेंः Pakistan: 'कुछ नेताओं के देश के अंदर आतंकवादी संगठनों से रहे हैं संबंध', पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दुनिया के सामने स्वीकार किया सच