Macau Open: त्रीसा-गायत्री की जोड़ी सेमीफाइनल में, श्रीकांत बाहर
मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स में हारकर श्रीकांत बाहर हो गए हैं। वहीं त्रीसा जाली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मई में लगी चोट से वापसी कर रहे छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत हांगकांग के निग का लोंग एंगस के खिलाफ लय हासिल करने में संघर्ष करते दिखे। त्रीसा और गायत्री ने चीनी ताइपे की जोड़ी को हराया।
मकाऊ। भारत के किदांबी श्रीकांत शुक्रवार मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स से बाहर हो गए, जबकि त्रीसा जाली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
मई में लगी चोट से वापसी कर रहे छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत हांगकांग के निग का लोंग एंगस के खिलाफ लय हासिल करने में संघर्ष करते दिखे और महज 31 मिनट में 16-21 12-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। त्रीसा और गायत्री की तीसरी वरीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की छठी वरीय सु यिन हुई और लोन जिह युन की जोड़ी को 21-12 21-17 से शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें- Swiss Open: सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से हारे श्रीकांत, स्विस ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त