50 करोड़ रुपये, सोने का मुकुट और सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार; जानें अरशद नदीम को क्या-क्या मिलेगा?
पाकिस्तान ने के लिए जेवलिन में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम पर पैसों की बारिश हो गई है। पाकिस्तान की मशहूर हस्तियों ने पुरस्कार के रूप में कुल 50 करोड़ (पाकिस्तानी रुपए) और सोने का मुकुट देने की घोषणा की है। यह नहीं नदीम को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। 32 साल बाद पाकिस्तान ने पहला ओलंपिक मेडल जीता है।
@ArshadOlympian1 breaks record with 92.97 and wins gold for Pakistan!
I shall be honouring him with a one million reward through @AliZFoundation.
Let's show our heroes the celebration they deserve. I urge @GovtofPakistan @CMShehbaz to welcome him like a hero and establish a… pic.twitter.com/qFpInZqu9i
— Ali Zafar (@AliZafarsays) August 8, 2024
मिलेंगे 50 करोड़ रुपये
नदीम को 153 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (INR 4.5 करोड़ रुपये से अधिक) की धनराशि मिलने वाली है। पाकिस्तान स्थित समाचार आउटलेट डॉन के अनुसार, इस राशि में से पाकिस्तान के पंजाब राज्य की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने नदीम के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर खान ने अतिरिक्त PKR 2 मिलियन का इनाम घोषित किया है।सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की मांग
रेडियो पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली के सत्र में निचले सदन ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें सरकार से नदीम को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने की सिफारिश की गई। सीनेट के उपसभापति सैयदाल खान नसर, अरशद के पाकिस्तान वापस आने पर उनके लिए सम्मानीय रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध सरकार के प्रवक्ता और सुक्कुर के मेयर बैरिस्टर इस्लाम शेख ने घोषणा की कि नदीम को पाकिस्तान पहुंचने पर सोने के मुकुट से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुक्कुर में एक नए खेल स्टेडियम का नाम नदीम के नाम पर रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम के नाम पर बनेगी स्पोर्ट्स सिटी, मिलेंगे करोड़ों रुपयेWell done #ArshadNadeem 🇵🇰🏅Ahmad Shahzad Foundation & @reportagegroup are happy to announce another Rs 1 Million Prize for our Olympian Hero🏆I always believed in Arshad Nadeem's Potential! He's our proud Champ 🇵🇰 Remember to Always believe in your Dreams, They'll come to… pic.twitter.com/kF5meuQAdz
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) August 9, 2024