Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मिली हार, विक्टर एक्सलसेन ने रोमांचक मुकाबले में रौंदा
पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से मुकाबला हुआ। उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने लक्ष्य सेन को 22-20 21-14 से हराया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार ने चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से मुकाबला हुआ। उन्हें इस कड़े मुकाबले में लक्ष्य से को हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने उन्हें 22-20, 21-14 से हराया। हालांकि, लक्ष्य अभी भी मेडल जीत सकते हैं।
ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाले मैच में लक्ष्य सेन की टक्कर मलेशिया के ली जी जिया से होगी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी। लक्ष्य ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे।
पहले गेम में कांटे की टक्कर देखने को मिली
पहले गेम की शुरुआत में पिछड़ने के बाद लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी की और स्कोर 5-5 की बराबरी पर पहुंच गया। लक्ष्य यहीं नहीं रुके और उन्होंने कुछ ही देर में 7-6 से बढ़त बना ली। हालांकि, विक्टर ने थोड़े ही समय में स्कोर 7-7 की बराबरी पर ला दिया। दोनों ही प्लयेर एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे। थोड़ी ही देर में स्कोर 9-9 की बराबरी पर आ गया।🇮🇳 Result Update: Men's Singles Badminton SF👇
Lakshya Sen loses to Viktor Axelsen 0-2💔
Lakshya had remained undefeated in the Group stages and had also registered a dominating performance in the Quarters.
However, the 22-year-old lost to World no. 2 Viktor Axelsen 20-22,… pic.twitter.com/QWaMshznEM
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2024
अंत में विक्टर ने मारी बाजी
इसके बाद लक्ष्य ने कुछ बढ़त बनाई और स्कोर 15-10 हो गया। इस बीच लक्ष्य ने अच्छा खेल दिखाया और बढ़त बनाई, लेकिन विक्टर एक्सलसेन ने बेहतरीन वापसी की और स्कोर 19-17 पर पहुंच गया। विक्टर और लक्ष्य की बीच कांटे का मुकाबला चला और पहले सेट में स्कोर 20-20 पहुंच गया। हालांकि, अंत में विक्टर ने 22-20 से पहला गेम अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: Olympics Lovlina Borgohain: मुक्केबाजी में मेडल जीतने का टूटा भारत का सपना, लवलीना बोरगोहेन की हार के साथ खत्म हुआ सफर
लक्ष्य ने दूसरा सेट भी गंवाया
- लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम की भी जोरदार अंदााज में शुरुआत की। उन्हें अच्छी शुरुआत मिल और उन्होंने 8-3 से बढ़त बना ली।
- इसके बाद लक्ष्य सेन ने कुछ गलतियां की जिससे विक्टर को वापसी का मौका मिल गया।
- ब्रेक तक लक्ष्य सेन 11-10 से आगे थे, लेकिन ब्रेक के बाद विक्टर ने वापसी की और स्कोर 11-11 पहुंचा दिया।
- विक्टर यहीं नहीं रुके और अपनी बढ़त में लगातार इजाफा करते चले गए।
- उन्होंने लक्ष्य को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-14 से दूसरा गेम अपने नाम किया।
- इसके साथ ही विक्टर ने फाइनल में जगह पक्की की।