Move to Jagran APP

Olympics: लॉस एंजिलिस में 'कार मुक्त' ओलंपिक आसान नहीं, सामने है कई बड़ी चुनौतियां

पेरिस ओलंपिक-2024 का समापन हो गया है। क्लोजिंग सेरेमनी में मशहूर एक्टर टॉम क्रूज ने चार साल बाद लॉस एंजिलिस में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों की मशाल आयोजकों को सौंप दी। लॉस एंजिलिस के आयोजकों की कोशिश है कि इन खेलों को बिना कार के आयोजित किया जाए लेकिन इसकी राह आसान नहीं लग रही है। इसमें कई तरह की चुनौतियां सामने आ सकती हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 13 Aug 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
पेरिस में 100 साल बाद हुए थे ओलंपिक गेम्स
 न्यूयार्क टाइम्स से लॉस एंजिलिस: 2028 ओलंपिक की मेजबानी मिलने के समय लॉस एंजिलिस के नेताओं ने वचन दिया था कि ये इतिहास का सबसे स्वच्छ व हरा भरा ओलंपिक होगा। इसके लिए आयोजकों ने इसे 'कार मुक्त' बनाने की योजना बनाई है, लेकिन क्या ये इतना आसान होगा। लॉस एंजिलिस में यातायात मौसम से ज्यादा दैनिक जीवन को प्रभावित करता है। पेरिस ओलंपिक के समापन के साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

आयोजकों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पूरी परिवहन प्रणाली में अत्यंत आवश्यक अपग्रेड पूरे करने होंगे। इसमें रेल लाइनों का विस्तार, बड़ी संख्या में बसों को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ना इत्यादि शामिल है ताकि लाखों लोग 4000 वर्ग मील में फेले शहर में आसानी से आवागमन कर सकें।

यह भी पढ़ें- Paris Olympics Closing Ceremony से पहले मचा बवाल, एफिल टॉवर पर चढ़ा शख्स, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने लिया एक्शन

हालत नहीं है अच्छे

लॉस एंजिलिस के सार्वजनिक परिवहन में 109 मील रेल लाइन और करीब 120 बस रूट शामिल हैं। कोरोना महामारी के दौरान सार्वजनिक सेवा प्रभावित हुई थी जो अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। शहर में मेट्रो नेटवर्क का इस्तेमाल 2019 की तुलना में 85 प्रतिशत ही है। हालांकि स्थानीय निवासियों का मानना है कि 2028 तक केवल चार साल परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कम हैं।

ये है सबसे बड़ी चुनौती

मेट्रो के पूर्व मुख्य नवाचार अधिकारी जोशुआ शैंक ने कहा, मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चुनौती यह है कि 2028 तक ट्रांजिट सिस्टम का उतना हिस्सा पूरा होने की संभावना नहीं है, जितनी उम्मीद की जा सकती है। पेशे से फिल्म संपादक 45 वर्षीय सेबेस्टियन ग्रेगोइ कहते हैं कि मेट्रो सिस्टम ओलंपिक को संभालने के लिए तैयार होगा, मैं इसको लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं।"

यह भी पढ़ें- 'नीरज की मां, मेरी मां', अरशद नदीम ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद कही दिल छूने वाली बात