Olympics 2024, Boxing: लवलीना बोर्गोहेन मेडल से केवल एक कदम दूर, क्वार्टर फाइनल में एकतरफा अंदाज में की एंट्री
भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे की सुनीवा होफ्स्टाड को 50 के अंतर से मात दी। इसी के साथ लवलीना ने नॉर्थ पेरिस एरीना में बुधवार को महिलाओं के 75 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लवलीना बोर्गोहेन अपना दूसरा ओलंपिक मेडल पक्का करने से केवल एक जीत दूर हैं। लवलीना का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चीन की ली कियान से होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोर्गोहेन ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में नॉर्वे की मुक्केबाज सुनीवा होफ्स्टाड को मात देकर महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोर्गोहेन ने पेरिस ओलंपिक्स में मजबूत शुरुआत की और नॉर्वे की मुक्केबाज को 5:0 के नतीजे के साथ मात दी।
याद हो कि लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो 2020 ओलंपिक्स में 69 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। पेरिस ओलंपिक में वह 75 किग्रा वग्र में आठवीं वरीय बनकर हिस्सा ले रही हैं। वहीं, 20 साल की सुनीवा होफ्स्टाड ने अपना ओलंपिक डेब्यू किया।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मुक्केबाज निकहत जरीन का शानदार आगाज, प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
लवलीना का शानदार डिफेंस
27 साल की लवलीना बोर्गोहेन ने शानदार डिफेंसिव स्किल्स दिखाई। उन्होंने सुनीवा के पंच को कई बार खाली जाने दिया जबकि अपने चेहरे पर मुस्कान बरकरार रखी। तीसरे राउंड में नॉर्वे की मुक्केबाज ने अपने प्रदर्शन में सुधार जरूर दिखाया, लेकिन बोर्गोहेन के अनुभव के सामने उनकी एक नहीं चली। बता दें कि लवलीना बोर्गोहेन का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चीन की ली कियान से होगा।
Lovlina hits the winning punch 💥🥊
1️⃣ win away from the #Paris2024 medal 🤞#PunchMeinHaiDum#Cheer4Bharat#Boxing pic.twitter.com/KrTIfLGH1m
— Boxing Federation (@BFI_official) July 31, 2024