Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paralympics 2024, Shooting: मनीष नरवाल ने भारत को शूटिंग में दिलाया तीसरा मेडल, 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में जीता सिल्‍वर मेडल

Manish Narval मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक्‍स में सिल्‍वर मेडल जीता। मनीष ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। भारत ने इसी के साथ पेरिस पैरालंपिक्‍स में दूसरे दिन चौथा मेडल अपने नाम किया। इससे पहले अवनि लेखरा मोनू अग्रवाल और प्रीति पाल ने देश को मेडल दिलाए थे। अवनि लेखरा ने टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के बाद पेरिस में भी गोल्‍ड मेडल जीता।

By Jagran News Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 30 Aug 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
Paralympics 2024, Shooting: मनीष नरवाल ने भारत को शूटिंग में दिलाया तीसरा मेडल

सुशील भाटिया, फरीदाबाद। फरीदाबाद के मनीष नरवाल (Manish Narval) ने पेरिस पैरालिंपिक में निशानेबाजी में रजत पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। निशानेबाज मनीष ने 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धा में पदक जीता है।

सेक्टर-65 में रहने वाले मनीष नरवाल ने इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में 10 मीटर एवं 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लिया था और 10 मीटर इवेंट में सटीक निशाना लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

इस उपलब्धि पर सरकार ने मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा वर्ष 2018 में जकार्ता पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीता था। तब सरकार ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया था। मनीष को हरियाणा सरकार प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवॉर्ड से भी सम्मानित कर चुकी है।

Manish Narwal wins silver medal in the Men's 10m Air Pistol SH1 Final with a score of 234.9 🙌#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024 #ParaShooting@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @ParalympicIndia @PCI_IN_Official @Media_SAIpic.twitter.com/tdWTGStMpA— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024