दुनिया का ‘दारा सिंह’, 41 साल का क्यूबा का पहलवान, Olympics में लगातार 5 गोल्ड मेडल जीतने वाला है पहला एथलीट
क्यूबा के पहलवान मिजैन लोपेज नुनेज ने ओलंपिक्स में इतिहास रच दिया। लोपेज ने एक ही इवेंट में लगातार पांच गोल्ड मेडल जीते और ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले एथलीट बने। 41 साल के लोपेज ने 130 किग्रा ग्रीको-रोमन स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लोपेज ने फाइनल मुकाबला जीतने के बाद संकेत दिया कि वह खेल से संन्यास ले रहे हैं।
लोपेज ने क्या कहा
सबसे अच्छी बात है आनंद। इस नतीजे की मुझे भूख थी, लेकिन यह नतीजा पूरी दुनिया और मेरा देश देखना चाहता था। ओलंपिक के एलीट क्लब में पहुंचकर बहुत खुश हूं। सभी की मदद से कड़ी मेहनत की और इसका फल मिला। मेरे परिवार ने हमेशा साथ दिया। यह मेरी सबसे बड़ी जीत है।
यह भी पढ़ें: अपनी खूबसूरती को कोस रही होंगी पैराग्वे की खिलाड़ी! पेरिस ओलंपिक में घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना; तस्वीरें मचा रहीं बवालमुझे सभी युवाओं से काफी प्रेरणा मिली और मेरा मार्गदर्शन भी हुआ। मेरे पास अब दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। मुझे युवाओं को दांव-पेंच सिखाने में खुशी मिलेगी। यहां पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले अपने खेल से प्यार होना जरूरी है। आप जो करें, उससे मोहब्बत करें और दुनिया को दिखाएं कि आपमें खिताब जीतने की क्षमता है।