महान बॉक्सर Mike Tyson 57 की उम्र में रिंग में वापसी को तैयार, मशहूर यूट्यूबर से करेंगे दो-दो हाथ, जानें मैच से जुड़ी पूरी डिटेल्स
माइक टायसन और जैक पॉल के बीच ये मुकाबला अब से तकरीबन दो महीने बाद 20 जुलाई को टेक्सास के एर्लिंग्टन में स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में खेला जाएगा। 1980-90 के दशक में अपने खेल से आंतकित करने वाले टायसन ने कहा है कि उन्हें दो दशक बाद एक बार फिर रिंग में उतरने किसी तरह की परेशानी नहीं है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्सिंग की दुनिया में माइक टायसन बहुत बड़ा नाम है। इस दिग्गज मुक्केबाज ने अपने पंच से कई मुक्केबाजों के करियर खत्म किए हैं। साल 2005 में अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले टायसन अब एक बार फिर रिंक में उतरने की ठान चुके हैं। टायसन एक बार फिर बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे। टायसन का मुकाबला यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल से होगा।
ये मुकाबला अब से तकरीबन दो महीने बाद 20 जुलाई को टेक्सास के एर्लिंग्टन में स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में खेला जाएगा। 1980-90 के दशक में अपने खेल से आंतकित करने वाले टायसन ने कहा है कि उन्हें दो दशक बाद एक बार फिर रिंग में उतरने किसी तरह की परेशानी नहीं है।
ये भी पढ़ें- महिला T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये चार टीमें, Harmanpreet Kaur ने की बड़ी भविष्यवाणी
'मैं ये चाहता हूं'
पूर्व हैवीवेट चैंपियन टायसन ने कहा कि वापसी का फैसला लेना उनके लिए मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा, "इसमें ज्यादा सोचना नहीं पड़ा। वह नए हैं और इस खेल में आने वाले नए खिलाड़ी हैं। मैं इस खेल जगत को इसकी गहराइयों से प्यार करता हूं, मैं अभी भी ऐसा करता हूं। ये ऐसी चीज है जो मैं करना चाहता था।"
टायसन का 27 साल के पॉल से मुकाबला आठ राउंड का होगा और हर राउंड दो-दो मिनट का होगा। इसे टेक्सास की मुक्केबाज ईकाई ने मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: KKR के फैन ने पैंट के अंदर छुपाई गेंद तो गुस्से से लाल हुआ पुलिस वाला, फिर जो हुआ...Video में कैद हुई पूरी सच्चाई