Mike Tyson का Jake Paul से मुकाबला स्थागित, दिग्गज बॉक्सर के खराब स्वास्थ्य के चलते लिया गया फैसला
फाइट आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर ने अपने एक बयान में कहा गुरुवार को डॉक्टरों से जांच के बाद टायसन को आगामी सप्ताहों में केवल हल्की ट्रेनिंग लेने की सलाह दी गई है जिसमें खुलासा हुआ कि मुक्केबाज अल्सर के बढ़ने से जूझ रहे हैं। माइक टायसन के लिए यह सिफारिश की गई है कि वे एक हफ्ते तक थोड़ा आराम करें।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्सिंग रिंग में एक बार फिर उतरने की ठान चुके माइक टायसन को बड़ा झटका लगा है। 20 जुलाई को यूट्यूबर जैक पॉल से होने वाला मुकाबला माइक टायसन के स्वास्थ्य के चलते मैच फिलहाल स्थागित कर दिया गया है। मुकाबले को आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर ने इसकी पुष्टि की है। 7 जून को इस मुकाबले को लेकर अपडेट जारी किया जाएगा।
गौरतलब हो कि बॉक्सिंग की दुनिया में माइक टायसन बहुत बड़ा नाम है। इस दिग्गज मुक्केबाज ने अपने पंच से कई मुक्केबाजों के करियर खत्म किए हैं। साल 2005 में अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले टायसन ने एक फिर रिंग में उतरने की ठानी है। टायसन का मुकाबला यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल से होगा। मैच 20 जुलाई को खेला जाना है। हालांकि, फिलहाल इस मुकाबले को स्थागित कर दिया गया है।
ऑर्गनाइजर ने की पुष्टि
फाइट आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर ने अपने एक बयान में कहा, गुरुवार को डॉक्टरों से जांच के बाद टायसन को आगामी सप्ताहों में केवल हल्की ट्रेनिंग लेने की सलाह दी गई है, जिसमें खुलासा हुआ कि मुक्केबाज अल्सर के बढ़ने से जूझ रहे हैं। माइक टायसन के लिए यह सिफारिश की गई है कि वे एक हफ्ते तक थोड़ा आराम करें और उसके बाद बिना किसी प्रतिबंध के ट्रेनिंग पर लौट आएं।यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने विराट कोहली से की बड़ी डिमांड, कहा- मेरे और कुक के क्लब में शामिल होना है तो करें यह काम