EXCLUSIVE INTERVIEW: हैवीवेट किंग बनने को बेकरार Arjan Singh Bhullar, भारत में MMA के भविष्य को बताया सुनहरा
Arjan Singh Bhullar Exclusive Interview स्टार एमएमए फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर ने 23 जून को अपनी फाइट से पहले जागरण न्यू मीडिया से खास बातचीत की। भुल्लर ने बताया कि आगामी फाइट को लेकर उनकी क्या रणनीति है और अपनी आगे की योजना का भी खुलासा किया।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 10 Jun 2023 09:01 PM (IST)
नई दिल्ली, गीतिका शर्मा। गत डिविजनल किंग भारतीय मूल के कनाडाई एमएमए फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर और रूस के अंतरिम टाइटल होल्डर अनातोली स्लाडकी माल्यखिन के बीच बहुप्रतीक्षित वन हैवीवेट वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट 23 जून को होगी। इसकी पुष्टि वन चैंपियनशिप कर चुका है।
37 साल के अर्जन सिंह भुल्लर करीब दो साल बाद रिंग में वापसी करेंगे और वो हैवीवेट किंग बनने को बेकरार हैं। भुल्लर ने मई 2021 में फिलिपिनो अमेरिकी आइकॉन ब्रेंडन 'द ट्रूथ' वीरो को वन: दंगल में मात देकर वर्ल्ड टाइटल गोल्ड हासिल किया था। मगर भारतीय मूल के कनाडाई एमएमए फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर इसके बाद कई कारणों से एक्शन से दूर रहे। मगर अब वो वापसी को तैयार हैं।
अर्जन सिंह भुल्लर ने अपनी आगामी महत्वपूर्ण फाइट से पहले जागरण न्यू मीडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। जागरण ऑनलाइन खेल डेस्क की संवाददाता गीतिका शर्मा ने अर्जन सिंह भुल्लर से आगामी फाइट और भारत में एमएमए के भविष्य से जुड़े कई विषयों पर राय ली। यहां पढ़ें दोनों के बीच बातचीत के प्रमुख अंश:
सवाल- आने वाली बाउट को लेकर आपकी तैयारियां कैसी हैं और आपको इससे क्या उम्मीदें हैं?
अर्जन- तैयारियां काफी शानदार हैं। मैं अपनी ट्रेनिंग कैंप के अंतिम दौर में हूं और अब तक कोई सेशन मिस नहीं किया है। मैंने कैंप में सभी तरह की चीजों पर काम किया और इस फाइट के लिए जोरदार ट्रेनिंग भी की। फाइट में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और मैं ट्रेनिंग में सीखी हुई चीजों को फॉलो करने की कोशिश करूंगा। मैं इस फाइट के लिए काफी उत्साहित हूं।
सवाल- आप कैसे चोटिल हुए और अपने रिहैब सेशन के बारे में बताएं?
अर्जन- मेरी बाइसेप्स टेंडन (बाइसेप्स टिशू में चोट) में चोट आई थी। यह मेरी पहली चोट थी, लेकिन मुझे इसका उपचार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सर्जन मिले। मैंने सर्जरी से पहले 4 अलग-अलग सीनियर डॉक्टर्स की राय ली। डॉक्टर सर्जरी में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहते थे। मेरी सर्जरी सफल रही। मुझे काफी अच्छी टीम मिली, जिन्होंने वापस फाइट तक पहुंचने में मदद की।सवाल- फाइट में बढ़ती उम्र और चोट की चिंता का क्या असर पड़ता है?
अर्जन- मेरे लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है। मेरे लिए मायने रखता है परफॉर्मेंस कैसा रहा है। मैंने खुद को हर दिन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। मुझे बेस्ट कोच मिले और उनकी सिखाई हुई चीजों को फॉलो किया। इस जज्बे के साथ मैं इस फाइट को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।