Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा और मनु भाकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं, मुरली श्रीशंकर को भारत के सुनहरे भविष्‍य का भरोसा

भारत के लांग जंपर मुरली श्रीशंकर को भरोसा है कि आने वाले समय में युवाओं की दिलचस्‍पी अन्‍य खेलों में भी बढ़ेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अब युवाओं के सामने नीरज चोपड़ा और मनु भाकर जैसे रोल मॉडल हैं जो देश के लोगों को खेल में आने के लिए प्रेरणा देंगे। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपना सबसे बड़ा दल भेजा है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 31 Jul 2024 04:56 PM (IST)
Hero Image
मुरली श्रीशंकर को पेरिस ओलंपिक्‍स में भारत के बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद (Pic Credit- X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के लांग जंपर मुरली श्रीशंकर को पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में नहीं जा पाने का गहरा मलाल है, लेकिन वह भारतीय एथलीट्स के सबसे बड़े प्रशंसक बनकर ज्‍यादा से ज्‍यादा मेडल जीतने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि मुरली श्रीशंकर घुटने में चोट के कारण पेरिस ओलंपिक्‍स से बाहर हो गए थे। श्रीशंकर को मेडल का मजबूत दावेदार माना जा रहा था।

मुरली श्रीशंकर इस समय पेरिस ओलंपिक्‍स के प्रसारणकर्ता के साथ पैनलिस्‍ट के रूप में काम कर रहे हैं। 23 साल के मुरली श्रीशंकर ने कहा कि इस बार उम्‍मीद है कि भारत 10 से ज्‍यादा मेडल लाएगा। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास कई शानदार एथलीट्स हैं, जो मेडल लाने की क्षमता रखते हैं। पता हो कि पेरिस ओलंपिक्‍स में भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। टोक्‍यो 2020 ओलंपिक्‍स में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे। पेरिस में भारत को दोहरी संख्‍या में मेडल जीतने की उम्‍मीद है।

हमारे पास कई रोल मॉडल

मुरली श्रीशंकर से जब जागरण न्‍यू मीडिया ने जिओ के राउंड द टेबल कार्यक्रम में सवाल किया कि भविष्‍य में युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए भारत क्‍या प्रसास करे ताकि आने वाले समय में ज्‍यादा मेडल की उम्‍मीद कर सकें?

इस पर मुरली श्रीशंकर ने जवाब दिया, ''भारत का भविष्‍य सुनहरा है। हमारे सामने नीरज चोपड़ा और मनु भाकर जैसे रोल मॉडल हैं, जिन्‍होंने ओलंपिक्‍स में बड़ा कमाल करके दिखाया है। अब देश के युवा खेल को अपनाते हुए कह सकते हैं कि मुझे आगे नीरज चोपड़ा या मनु भाकर जैसा बनना है। इसके अलावा सरकार से काफी मदद मिल रही है और अगर जमीनी स्‍तर पर काम होते रहा तो निश्चित ही सब चीजें बेहतर होगी।''

अभी तो बस शुरुआत है

मुरली श्रीशंकर ने पेरिस ओलंपिक्‍स में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर की तारीफ की और कहा कि भारत मौजूदा गेम्‍स में कई और मेडल जीतेगा। मुरली श्रीशंकर ने कहा, ''मनु भाकर ने दो मेडल जीते और अब उम्‍मीद की जा सकती है कि आगे और भी मेडल आएंगे। भारत को शूटिंग से अभी और मेडल मिलने की आस है। इसके अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, जेवलिन, रेसलिंग व अन्‍य खेल में मेडल आने की पूरी उम्‍मीद है।''

दमदार वापसी करूंगा

मुरली श्रीशंकर ने कहा कि उन्‍हें चोटिल होने के कारण पेरिस ओलंपिक्‍स में नहीं जाने का बहुत दुख है, लेकिन वो अब दमदार वापसी करेंगे। उन्‍होंने कहा, ''मुझे निराशा है कि पेरिस ओलंपिक्‍स में हिस्‍सा नहीं ले पाया। जब चोट लगी थी तभी समझ आ गया था कि पेरिस मेरे लिए खत्‍म हो चुका है। मगर मैं सकारात्‍मक हूं और ठीक होने के बाद लगातार कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। मैं उम्‍मीद करता हूं कि अगले ओलंपिक्‍स में पदक जीत सकूंगा।''