Move to Jagran APP

CWG 2022 Murali Sreeshankar wins silver: पुरुष लाॅन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 19वां मेडल

पुरुष लाॅन्ग जंप फाइनल में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीत लिया। श्रीशंकर ने 8.08 मीटर की छलांग लगाई है। भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अनीस याहिया ने पुरुषों के लांग जंप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत असफल छलांग के साथ की।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 06:29 AM (IST)
Hero Image
पुरुष लाॅन्ग जंप फाइनल में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीता।(फाइल फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइ डेस्क। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन भारत को ट्रैक एंड फील्ड में ऐतिहासिक कामयाबी मिली। पुरुष लाॅन्ग जंप फाइनल में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीत लिया। श्रीशंकर ने 8.08 मीटर की छलांग लगाते हुए देश के लिए यह मेडल पक्का किया। भारत के एक अन्य एथलीट मोहम्मद अनीस याहिया इस इवेंट में 5वें स्थान पर रहे।

मुरली श्रीशंकर का चौथा प्रयास फाउल रहा

मुरली श्रीशंकर ने पहले प्रयास 7.60 मीटर (+3.1 हवा) की छलांग लगाई। इसके बाद अगले दो प्रयास में वह 7.84 मीटर की दूरी हासिल करने में सफल रहे। फाइनल में उन्होंने पांचवें स्थान पर रहते हुए जगह बनाई थी। उनका चौथा प्रयास जज ने फाउल करार दिया। पांचवीं छलांग में उन्होंने 8.08 मीटर की दूरी हासिल करते हुए सीधा दूसरे स्थान पर जगह बना ली। उनका आखिरी प्रयास फाउल रहा लेकिन वह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे। 

पहले तीन प्रयास के बाद भारत के दोनों एथलीट मोहम्मद अनीस याहिया और मुरली श्रीशंकर ने टॉप 8 में रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि तीसरे प्रयास में मोहम्मद अनीस याहिया ने 7.72 मीटर की छलांग लगाई।

सेकेंड बेस्ट नंबर के अनुसार गोल्ड और सिल्वर मेडल तय किया गया

भारत के मुरली श्रीशंकर और बहामास के लक्वान नैरन के 8.08 मीटर की छलांग रही है। बता दें कि सेकेंड बेस्ट नंबर के अनुसार गोल्ड और सिल्वर मेडल तय किया गया। एक तरफ जहां दूसरे प्रयास में मुरली का बेस्ट 7.84  मीटर था वहीं, दूसरी तरफ लक्वाना का दूसरा बेस्ट जंप 7.98 का था। बता दें कि तेजस्विन शकर ने हाई जंप में बुधवार को ब्रॉन्ज हासिल कर भारत को पहला ट्रैक एंड फील्ड मेडल हासिल किया था। मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार को देश को इस खेल में पहला सिल्वर और दूसरा मेडल दिलाया