एशियाड से पहले नाडा ने 900 से अधिक खिलाड़ियों के लिए सैंपल, 199 सिर्फ ट्रैक एवं फील्ड से संबंधित
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आगामी एशियाई खेलों से पहले जून और जुलाई में विभिन्न खेलों के 900 से अधिक खिलाड़ियों के नमूने इकट्ठे किए। एजेंसी ने एक जून से 31 जुलाई तक कुल 914 नमूने लिए जिसमें से अधिकतर यूरिन के ही थे जबकि कुछे रक्त के नमूने थे। एथलेटिक्स के बाद इन दो महीनों में मुक्केबाजी (71) तैराकी (65) भारोत्तोलन (56) समेत कई अन्य खेल शामिल है।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 10 Aug 2023 10:24 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रिंट। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आगामी एशियाई खेलों से पहले जून और जुलाई में विभिन्न खेलों के 900 से अधिक खिलाड़ियों के नमूने इकट्ठे किए, जिसमें से 199 सिर्फ ट्रैक एवं फील्ड से ही लिए गए। नाडा द्वारा गुरुवार को जारी ताजा डेटा के अनुसार एजेंसी ने एक जून से 31 जुलाई तक कुल 914 नमूने लिए जिसमें से अधिकतर यूरिन के ही थे जबकि कुछ रक्त के नमूने थे।
इन खेलों के लिए गए सैंपल-
एथलेटिक्स के बाद इन दो महीनों में मुक्केबाजी (71), तैराकी (65), भारोत्तोलन (56), साइकिलिंग (55), कबड्डी (52), कुश्ती (46), निशानेबाजी (43) के खिलाड़ियों के नमूने लिए गए। इनकी संख्या वुशु में 35, तलवारबाजी में 33, कैनोइंग में 32, बैडमिंटन में 24, हाकी में 23, ट्राईथलान में 23, रोइंग में 20, तीरंदाजी में 15, फुटबाल में 11, जूडो में 11, साफ्टबाल में 10, इलेक्ट्रोनिक खेलों में आठ, क्लाइंबिंग में सात और क्रिकेट में दो हैं।