Nordea Open 2024: नागल और ड्रेजेविक की जोड़ी नॉर्डिया ओपन से बाहर, फ्रांसीसी जोड़ी से मिली हार
भारत के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि सिंगल्स वर्ग में अपनी चुनौती बरकरार रखी है। विश्व रैंकिंग में 68वें स्थान पर काबिज नागल का अगला मुकाबला अर्जेंटीना के विश्व के 36वें नंबर के खिलाड़ी मारियानो नवोन से होगा। नागल और ड्रेजेविक की जोड़ी मंगलवार को 59 मिनट तक चले मुकाबले में एलेक्जेंडर मुलर और लुका वान असचे ने 3-6 4-6 से हराया।
बस्ताड, प्रेट्र। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और पोलैंड के उनके जोड़ीदार करोल ड्रेजेविक को यहां नार्डिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। नागल और ड्रेजेविक की जोड़ी मंगलवार को 59 मिनट तक चले मुकाबले में एलेक्जेंडर मुलर और लुका वान असचे की फ्रांसीसी जोड़ी से 3-6, 4-6 से हार गई।
भारत के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि सिंगल्स वर्ग में अपनी चुनौती बरकरार रखी है। विश्व रैंकिंग में 68वें स्थान पर काबिज नागल का अगला मुकाबला अर्जेंटीना के विश्व के 36वें नंबर के खिलाड़ी मारियानो नवोन से होगा। इस बीच रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी का जर्मनी में हैम्बर्ग ओपन में जैकब श्नाटर और मार्क वालनर की जर्मन जोड़ी के विरुद्ध पुरुष डबल्स के पहले दौर का मैच गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।