Move to Jagran APP

National Games: अनीश एस गौड़ा ने तैराकी प्रतियोगिता में जीता GOLD, भारोत्तोलोक में दीपक लाठेर ने भी मारी बाजी

भारोत्तोलक दीपक लाठेर (हरियाणा) ने पुरुषों के 81 किग्रा भार वर्ग में सेना के अजय सिंह को करीबी मुकाबले में पछाड़कर स्वर्ण जीता। अजय क्लीन एंड जर्क में दो किलो अधिक वजन उठाने के बावजूद दीपक से कुल वजन के मामले में एक किलो से पिछड़ गए।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 03 Oct 2022 04:54 PM (IST)
Hero Image
कर्नाटक के अनीश एस गौड़ा की फाइल फोटो।
राजकोट, जेएनएन : कर्नाटक के अनीश एस गौड़ा ने रविवार को यहां राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में अनुभवी साजन प्रकाश को हराकर सीनियर स्तर पर अपनी पहचान कायम की। 18 साल के गौड़ा ने एक मिनट 51.88 सेकेंड के समय के साथ असाधारण प्रयास किया। सेना के ऊंची कूद के खिलाड़ी सर्वेश अनिल कुशारे ने 2.27 मीटर के साथ और उत्तर प्रदेश के उसैद खान ने डेकाथलान में 7121 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीते।

दीपक लाठेर ने भारोत्तोलक में जीता स्वर्ण

भारोत्तोलक दीपक लाठेर (हरियाणा) ने पुरुषों के 81 किग्रा भार वर्ग में सेना के अजय सिंह को करीबी मुकाबले में पछाड़कर स्वर्ण जीता। अजय क्लीन एंड जर्क में दो किलो अधिक वजन उठाने के बावजूद दीपक से कुल वजन के मामले में एक किलो से पिछड़ गए। दीपक ने कुल 315 किग्रा भार उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। जिम्नास्टिक में बंगाल की ओलंपियन प्रणति नायक ने दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने अनइवन बार्स और फ्लोर एक्सरसाइज वर्ग में पीला तमगा हासिल किया। त्रिपुरा की जिमनास्ट प्रोतिष्ट सामंत ने भी आर्टिस्टिक वा¨ल्टग और बैलें¨सग बीम में दो स्वर्ण जीते।

कुश्ती में अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल ने महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। हिसार की 18 वर्षीय पहलवान ने फाइनल में मध्यप्रदेश की प्रियांशी प्रजापति को मात दी। बैडमिंटन में शीर्ष वरीयता प्राप्त तेलंगाना की टीम को मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 3-2 से हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। फाइनल में तेलंगाना का सामना एचएस प्रणय की अगुआई वाली केरल टीम से होगा, जिसने मेजबान गुजरात को 3-1 से हराया था।

यह भी पढ़ें: National Games: पहलवान अंतिम पंघाल ने जीता स्वर्ण पदक, गुजरात की खलीफा हीना ने Bronze मेडल किया अपने नाम

हॅाकी में ओडिशा टीम ने उत्तर प्रदेश टीम को दी मात

हॅाकी प्रतियोगिताओं के शुरुआती दिन, सुनलिट टोप्पो के गोल के दम पर महिलाओं के ग्रुप-ए मैच में ओडिशा ने उत्तर प्रदेश के विरुद्ध 3-2 से जीत दर्ज की। हरियाणा ने एक अन्य मैच में गुजरात को 30-1 से हराया। नवनीत कौर और नेहा ने पांच-पांच गोल किए। मेजबान टीम के लिए मुस्कान कुरैशी ने 37वें मिनट में सांत्वना गोल किया।