Neeraj Chopra के लिए लकी साबित हुआ अगस्त का महीना, ऐतिहासिक दो गोल्ड अपने नाम कर डाले
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। नीरज चोपड़ा ने रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के फाइनल में 88.17 मीटर की दूरी का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने। 25 साल के नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक दोहरा पूरा किया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 28 Aug 2023 08:31 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में गोल्ड जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।
नीरज चोपड़ा ने इसी के साथ ऐतिहासिक दो गोल्ड अपने नाम किए। नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथलीट बने, जिन्होंने ओलंपिक गोल्ड और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स गोल्ड जीता। चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में फाइनल में दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम किया।
नीरज चोपड़ा की शानदार वापसी
नीरज चोपड़ा ने रविवार को फाइनल में पहले प्रयास में फाउल किया, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की। चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी पर जेवलिन थ्रो किया। यह टेबल में तब शीर्ष पर काबिज ओलिवर हेलांडर्स के पहले प्रयास में 83.38 मीटर से लगभग चार मीटर दूर जाकर गिरा।भारतीय एथलीट को पाकिस्तान के अर्शद नदीम, जर्मनी के जूलियन वेबर और चेक गणराज्य के जाकूब वादलेच से कड़ी टक्कर मिली। हालांकि, नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया और इतिहास रच दिया।
अगस्त महीना रहा लकी
नीरज चोपड़ा के लिए अगस्त का महीना लकी साबित हुआ है। उन्होंने 7 अगस्त 2021 को ओलंपिक गोल्ड जीता था। अब 27 अगस्त 2023 को उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स का गोल्ड जीता। नीरज की बदौलत भारत ने एथलेटिक्स में पहली बार ओलंपिक गोल्ड जीता था, जहां महान एथलीट्स मिल्खा सिंह और पीटी ऊषा चूक गए थे।नीरज चोपड़ा को ऐतिहासिक जीत कड़ी चुनौतियों का सामना करके मिली। उन्होंने 2019 में कोहनी की सर्जरी कराई थी। इसके कारण वो दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि, जनवरी 2020 में नीरज ने शानदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका में मीट के दौरान टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया।