Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Diamond League final: दूसरे नंबर पर रहे Neeraj Chopra, चैंपियन बनने से 0.01 मीटर के अंतर से चूके

पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्‍वर मेडल अपने नाम करने वाले भारत के स्‍टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शनिवार को एक बार फिर एक्‍शन में नजर आए। वह डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर का थ्रो किया। हालांकि वह चैंपियन बनने से 0.01 मीटर के अंतर से चूक गए। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स पहले स्‍थान पर रहे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 15 Sep 2024 01:12 AM (IST)
Hero Image
दूसरे स्‍थान पर रहे नीरज चोपड़ा। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्‍वर मेडल अपने नाम करने वाले भारत के स्‍टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शनिवार को एक बार फिर एक्‍शन में नजर आए। वह ब्रसेल्स के किंग बॉडॉइन स्टेडियम में हुए डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर का थ्रो किया। हालांकि, वह चैंपियन बनने से 0.01 मीटर के अंतर से चूक गए। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स पहले स्‍थान पर रहे। उन्‍होंने अपने पहले प्रयास में ही 87.87 मीटर का बेस्ट थ्रो किया।

जूलियन वेबर तीसरे स्‍थान पर रहे

जर्मनी के जूलियन वेबर ने 85.97 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। वह तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल में कुल 7 एथलीट ने हिस्‍सा लिया था। नीरज ने डायमंड लीग स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में नीरज शुरुआत से ही दूसरे स्‍थान पर रहे। 

नीरज चोपड़ा के सभी प्रयास 

  • नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 86.82 मीटर का थ्रो किया।
  • उन्‍होंने दूसरे प्रयास में 83.49 मीटर दूर भाला फेंका।
  • नीरज ने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर का थ्रो किया।
  • भारतीय स्‍टार ने चौथे प्रयास में 82.04 मीटर का थ्रो फेंका।
  • 5वें प्रयास में नीरज ने 83.30 मीटर दूर भाला फेंका।
  • अपने आखिरी प्रयास में नीरज ने 86.46 मीटर थ्रो किया।

He finishes as Runner up of Diamond League 2024 , Just short of 1 cm from Champion Peters 💔

Despite Groin Injury, Neeraj gave his best 🇮🇳👏pic.twitter.com/rbmzBNOXRj

— The Khel India (@TheKhelIndia) September 14, 2024

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से शादी की बात पर शर्मा गईं मनु भाकर, फिर खुल्‍लम खुल्‍ला कह दी दिल की बात

पेरिस में जीता था रजत पदक

हाल ही में खत्‍म हुए पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया था। पाकिस्‍तान के भाल फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्‍ड मेडल पर कब्‍जा जमाया था। उन्‍होंने पेरिस में 92.97 मीटर थ्रो किया था।

इससे पहले भारत के गोल्‍ड बॉय नीरज ने टोक्‍यो ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया था। नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग का फाइनल जीता था। इसके अलावा पिछले साथ वह डायमंड लीग में दूसरे स्‍थान पर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Diamond League final: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत को मेडल की आस