Move to Jagran APP

'अगर पाकिस्तान भी जीतता तो भी खुशी'... अरशद नदीम पर Neeraj Chopra की मां ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। नीरज देश की तरफ से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। नीरज ने फाइनल मुकाबले में 88.17 मीटर का थ्रो फेंकते हुए इतिहास रचा। खिताबी मैच में नीरज को पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिली लेकिन नदीम को आखिर में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

By Jagran NewsEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 29 Aug 2023 04:30 PM (IST)
Hero Image
नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद नदीम पर मिली जीत को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। नीरज देश की तरफ से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। नीरज ने फाइनल मुकाबले में 88.17 मीटर का थ्रो फेंकते हुए इतिहास रचा।

खिताबी मैच में नीरज को पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन नदीम को आखिर में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इस बीच, अरशद नदीम के साथ मुकाबले और उनके खिलाफ मिली जीत पर नीरज की मां ने दिल छू लेने वाला बयान दिया है।

नीरज की मां का दिल छू लेने वाला बयान

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा को चुनौती देने वाले अरशद नदीम इकलौते एथलीट रहे थे। अरशद ने अपने तीसरे प्रयास में 87.87 मीटर का थ्रो फेंका था। हालांकि, आखिर में नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान के एथलीट से मुकाबले को लेकर नीरज चोपड़ा की मां ने दिल छू लेने वाला बयान दिया है।

नीरज की मां ने कहा, "देखिए, सभी मैदान पर खेलने के लिए आते हैं। किसी एक को तो जीतना ही है। ऐसे में खिलाड़ी पाकिस्तान से है या हरियाणा से, यह सवाल मायने नहीं रखता है। खुशी ज्यादा महत्व रखती है। अगर पाकिस्तान की भी जीत हुई होती, तो भी काफी खुशी होती।"

नीरज का ऐतिहासिक थ्रो

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर का थ्रो फेंकते हुए पूरे देश को जश्न में डूबने का सुनहरा मौका दिया। नीरज को इस चैंपियनशिप में पिछली बार सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार भारतीय एथलीट अपने मेडल का रंग बदलने में सफल रहा। नीरज अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर चुके हैं।