Move to Jagran APP

नीरज चोपड़ा का बड़ा बयान, भारत कर सकता है 2027 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी

भारत 2027 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कर सकता है। डायमंड लीग प्रतियोगिता से पहले चोपड़ा से भारत की विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की संभावना और दर्शकों के भाला फेंक स्पर्धा को देखने के लिए पहुंचने के सवाल पूछा गया। भारत में भाला फेंक अब प्रसिद्ध हो चुका है। एथलेटिक्स केवल भाला फेंक तक सीमित नहीं है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 07:30 AM (IST)
Hero Image
भारत कर सकता है 2027 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी। फोटो- एक्स से साभार
ज्यूरिख, प्रिंट्र। भारत 2027 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कर सकता है क्योंकि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और हाल में विश्व चैंपियन बनने वाले नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया कि देश इस प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए बोली लगाने जा रहा है।

भारत कर सकता है मेजबानी-

डायमंड लीग प्रतियोगिता से पहले चोपड़ा से भारत की विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की संभावना और दर्शकों के भाला फेंक स्पर्धा को देखने के लिए पहुंचने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वे बोली लगाने जा रहे हैं। मैं प्रशंसकों से आग्रह करूंगा और मुझे आशा है कि वह बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता को देखने के लिए पहुंचेंगे।'

क्या बोले चोपड़ा-

चोपड़ा ने कहा, 'भारत में भाला फेंक अब प्रसिद्ध हो चुका है। भारत में साक्षात्कार में मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हमें एथलेटिक्स को समझने की आवश्यकता है क्योंकि एथलेटिक्स केवल भाला फेंक तक सीमित नहीं है। इसमें कई अन्य स्पर्धाएं होती हैं। इसलिए अगर दर्शक नहीं आते हैं तो मैं उन्हें स्टेडियम में पहुंचने के लिए प्रेरित करूंगा।' उन्होंने कहा, 'भारतीय लोग बहुत समर्थन करते हैं और अब वे एथलेटिक्स में दिलचस्पी लेने लगे हैं। बुडापेस्ट में भाला फेंक में शीर्ष छह में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल थे।'