Move to Jagran APP

Asian Games 2023: निकहत जरीन ने कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट, हार के साथ खत्म हुआ शिव थापा और संजीत का सफर

दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन (50 किग्रा) ने बुधवार को यहां एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा (63.5 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) एशियन गेम्स से बाहर हो गए। निकहत ने महिला स्पर्धा के दूसरे दौर में दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक पर 5-0 से आसान जीत प्राप्त की।

By AgencyEdited By: Shubham MishraUpdated: Thu, 28 Sep 2023 12:32 AM (IST)
Hero Image
निकहत जरीन ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है।
हांगझू, प्रेट्र। दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन (50 किग्रा) ने बुधवार को यहां एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा (63.5 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) एशियन गेम्स से बाहर हो गए। निकहत ने महिला स्पर्धा के दूसरे दौर में दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक पर 5-0 से आसान जीत प्राप्त की।

खत्म हुआ शिव थापा का सफर

रिकार्ड छह बार एशियाई चैंपियनशिप पदक जीतने वाले शिव आसान ड्रा का लाभ नहीं उठा सके और प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के अस्कत कुलताएव से 0-5 से हार गए। संजीत को विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लाजिजबेक मुलोजोनोव से 0-5 से हार मिली।

निकहत ने कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट

दिन में दो मुक्केबाजों को मिली हार के बाद निकहत के दबदबे भरे प्रदर्शन ने भारतीय शिविर के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी।निकहत ने दिखाया दबदबा निकहत ने पहले राउंड में बाक के विरुद्ध लगातार मुक्के जड़कर शुरुआत की, लेकिन प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज रिंग में चारों ओर घूमती रहीं जिससे भारतीय मुक्केबाज को थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन निकहत ने दूसरे राउंड में कुछ बाएं हाथ के करारे मुक्के जड़कर बाक को कोई अवसर नहीं दिया।

भारतीय मुक्केबाज ने पिछले मुकाबले की तरह इसमें भी तीसरे राउंड के लिए ऊर्जा बचाकर रखी और बाक को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शिव के प्रदर्शन से निराशाशिव पदक दावेदारों में शामिल थे जिससे उनका हारना सभी के लिए निराशाजनक रहा। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी, लेकिन वह प्री क्वार्टर फाइनल में कुलताएव के लगातार मुक्कों और फुर्ती के सामने पस्त हो गए।

कुलताएव ने आक्रामक होकर मुक्के जड़े जिससे शिव 'आफ गार्ड' हो गए। इस भारतीय मुक्केबाज ने संभलने का प्रयास करते हुए ताकतवर हुक्स लगाए, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी को अपनी लंबाई का लाभ मिला जिससे शिव को दूर से ही मुक्के लगाने पड़े और जजों ने कुलताएव को पहले राउंड में 4-1 अंक दिए। किर्गिस्तान के मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में भी यही दबदबा जारी रखा और शिव को डिफेंसिव होना पड़ा जिससे असम का यह मुक्केबाज दूसरा राउंड भी गंवा बैठा।

तीसरे राउंड में शिव ने प्रयास करते हुए लगातार मुक्के जड़ने शुरू किए, लेकिन कुलताएव ने पीछे होकर आराम से बचाव किया। संजीत के पास बचने का रास्ता नहीं थासंजीत के पास 2022 सुपर हेवीवेट एशियाई चैंपियन के मुक्कों से बचने का कोई रास्ता नहीं था जिससे वह रक्षात्मक होकर खेले। एक बार वह मुलोजोनोव के मुक्के से संतुलन खो बैठे। दोनों मुक्केबाजों के बीच अंतर साफ दिख रहा था।