Asian Games 2023: ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा निकहत जरीन को संतोष, सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हुआ सफर
निकहत जरीन का एशियन गेम्स 2023 में सफर समाप्त हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में निकहत पर थाईलैंड की बॉक्सर भारी पड़ी। निकहत ने रक्सैट सी को कड़ी टक्कर दी लेकिन उनको रोमांचक मैच में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही निकहत का गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। निकहत ब्रॉन्ज मेडल लेकर भारत लौटेंगी।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 02 Oct 2023 12:20 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। निकहत जरीन का एशियन गेम्स 2023 में सफर समाप्त हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में निकहत पर थाईलैंड की बॉक्सर भारी पड़ी। निकहत ने रक्सैट सी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उनको रोमांचक मैच में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही निकहत का गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। निकहत ब्रॉन्ज मेडल लेकर भारत लौटेंगी।
सेमीफाइनल में टूटा गोल्ड का सपना
सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत निकहत ने जोरदार अंदाज में की। मैच का पहला राउंड निकहत के नाम रहा और वह थाईलैंड की बॉक्सर पर हावी नजर आईं। निकहत ने पहले राउंड को 3-2 से जीता। हालांकि, दूसरे राउंड में रक्सैट सी ने जोरदार वापसी की और निकहत पर एक के बाद एक मुक्कों की बरसात कर डाली। दूसरे राउंड को रक्सैट ने 3-2 से अपने नाम किया। थाईलैंड की बॉक्सर ने तीसरे राउंड में भी निकहत को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और मैच को 3-2 से अपने नाम करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
NIKHAT WINS BRONZE 🥉
Congratulations to @nikhat_zareen for a remarkable performance at the #AsianGames2022 and for clinching the bronze medal in the Women's 50Kg category 🥊
Watching our fierce fighter Nikhat in action is always an exhilarating experience! Your indomitable… pic.twitter.com/rGcTC2PbGZ
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 1, 2023