Paris Olympics 2024: जोकोविक पहले स्वर्ण से तीन कदम दूर, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने बुधवार को जर्मनी के डोमिनिक कोइपफर को 7-5 6-3 से हराकर चौथी बार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व के सबसे सफलतम पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बियाई स्टार सिंगल्स में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता हैं लेकिन केवल एक उपलब्धि है जो उन्होंने अपने 16 वर्षों के करियर में प्राप्त नहीं की है वह है ओलंपिक में स्वर्ण पदक।
पेरिस, एपी : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने बुधवार को जर्मनी के डोमिनिक कोइपफर को 7-5, 6-3 से हराकर चौथी बार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व के सबसे सफलतम पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बियाई स्टार सिंगल्स में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता हैं, लेकिन केवल एक उपलब्धि है जो उन्होंने अपने 16 वर्षों के करियर में प्राप्त नहीं की है वह है ओलंपिक में स्वर्ण पदक।
37 वर्षीय खिलाड़ी न केवल पुरुषों में सर्वाधिक बार के ग्रैंडस्लैम विजेता हैं, बल्कि टेनिस इतिहास में सबसे लंबे समय तक विश्व नंबर एक रहने वाले खिलाड़ी भी हैं। यही कारण है कि इस वर्ष ओलंपिक उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने ओलंपिक में अब तक केवल 2008 में बीजिग में कांस्य जीता था, इस बार उनका प्रयास यही होगा कि वह अपने पदक का रंग बदलें।
सितसिपास क्वार्टर फाइनल में
रोलां गैरो के कोर्ट फिलिप चैटरियर पर तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने यहां 2021 में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर खिताब जीता था, क्वार्टर फाइनल में अब उन्हें उनसे ही भिड़ना है। सितसिपास ने बुधवार को एक अन्य मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बैज को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: चीन के वर्ल्ड नंबर-1 टेबल टेनिस खिलाड़ी वांग चुकिन की करारी हार, रैकेट टूटने के कारण हुए शर्मसार
इधर, महिलाओं में चार बार की रोलां गैरो विजेता और विश्व नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने भी चीन की वांग जी यू को 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अब क्वार्टर फाइनल में स्वियातेक का सामना अमेरिका की आठवीं वरीय डेनियल कोलिंस से होगा, जिन्होंने कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया।