Olympics 2024 Archery: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, दीपिका कुमारी का दिन रहा खराब
भारत ने महिला तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है। अंकिता भक्त भजन कौर और दीपिका कुमारी की तिकड़ी ने रैंकिंग राउंड स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया। अंकिता 666 के अपने सीजन बेस्ट स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहीं जबकि भजन 659 के स्कोर के साथ 22वें और दीपिका 658 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर रहीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने महिला तीरंदाजी टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है। अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी की तिकड़ी ने रैंकिंग राउंड स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया। अंकिता 11वें स्थान पर रहीं, भजन और दीपिका क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर रहीं।
टीम इंडिया ने 21 बुल्सआई के साथ 1983 अंक बनाए। कोरिया 2046 अंकों के साथ टॉप पर रहा, जबकि चीन और मैक्सिको क्रमशः 1996 और 1986 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
तीरंदाजी में क्वालिफिकेशन और रैंकिंग राउंड में गुरुवार को महिला तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भारत की तीन तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर मैदान पर उतरीं। अंकिता ने 666 के अपने सीजन बेस्ट स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहीं, जबकि भजन 659 के स्कोर के साथ 22वें और दीपिका 658 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर रहीं।
🇮🇳🏹 𝗠𝗮𝘀𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗳𝗼𝗿 𝘁𝗵𝗲 𝘄𝗼𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝘁𝗲𝗮𝗺! The Indian women's archery team secured direct qualification into the quarter-finals thanks to a 4th place finish in the overall women's team rankings.
🚨 India will face either France or Netherlands in the quarter-final… pic.twitter.com/JSEhqNdF31
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 25, 2024
सिहयोन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
कोरिया की सिहयोन 694 के स्कोर के साथ पहले और सुहयोन नाम 688 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की जियाओलेई यांग 673 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। सिहयोन ने 694 का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले महिलाओं के लिए क्वालिफाइंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड 692 था। पुरुषों के लिए क्वालिफाइंग का विश्व रिकॉर्ड 702 है।
यह भी पढें- Paris Olympics 2024: 'उस पल के बारे में सपना देख रहे थे...', भारत के ध्वजवाहक बनने पर PV Sindhu और Sharath Kamal ने कहीं मन की बात
अंकिता ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पहले राउंड में भारत के लिए अंकिता भक्त ने बुल्सआई पर निशाना साधा। वहीं, दूसरे राउंड में अंकिता ने 12 एरो शॉट्स के दौरान कुल 3 बुल्सआई पर निशाना साधा दीपिका की खराब शुरुआत ने उन्हें परेशान कर दिया और उन्हें अपना पहला बुल्सआई पाने के लिए तीसरे राउंड तक का समय लगा। फाइनल में मैक्सिको ने भारत को 3 अंकों से हराया, अंकिता ने 666 अंक बनाए। भजन ने 659 अंक बनाए, जबकि दीपिका ने 658 अंक बनाए।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 Opening Ceremony में Lady Gaga बांधेंगी समां, आवाज सुनकर फैंस हो जाएंगे मदहोश