Move to Jagran APP

Olympics 2036 की मेजबानी के लिए भारत को टक्कर देने आया एक और देश, 2015 से कर रहा है तैयारी

भारत ने अभी तक ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है। हालांकि भारतीय सरकार 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर तैयारी कर रही है लेकिन इसमें अब उसे एक देश से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। इस देश ने भी कभी ओलंपिक की मेजबानी नहीं की है और 2015 से ये देश अपने आपको ओलंपिक मेजबानी के लिए सक्षम बनाने के लिए मेहनत कर रहा है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 11 Aug 2024 11:22 PM (IST)
Hero Image
भारत ने अभी तक ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने अभी तक ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं किया है। नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में आए हैं तब से कई बार कह चुके हैं कि वह भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहते हैं। भारत 2036 में होने वाले खेलों के महाकुंभ की मेजबानी हासिल करने की कोशिश कर रहा, लेकिन अब इस रेस में उसे चुनौती देने एक और देश आ गया है। मिस्र भी ओलंपिक-2036 की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा।

अफ्रीकन नेशनल ओलंपिक कमेटी एसोसिएशन (एएनओसीए) के हेड ने रविवार को कहा है कि मिस्र साल 2036 और 2040 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश करेगा। उन्होंने कहा है कि बेहतर होता इंफ्रस्ट्रक्चर और स्पोर्ट्स सुविधाओं के दम पर ये देश अपनी दावेदारी ठोकेगा।

यह भी पढ़ें- 'नीरज की मां, मेरी मां', अरशद नदीम ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद कही दिल छूने वाली बात

2008 में रहे थे फेल

मिस्र ने कभी भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है। इस देश ने आखिरी बार 2008 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की कोशिश की थी जिसमें वह फेल रहा था। अरब देशों में सबसे मशहूर देश मिस्र ने हाल ही में अपने इंफ्रस्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सेस और स्टेडियम बनाने के लिए अच्छा खासा पैसा खत्म किया है। मिस्र इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का कॉम्पलेक्स देश की राजधानी काहिरा में 2025 से बना रहा और इसमें दर्शकों की तादाद 93,900 है। इसके अलावा 21 अन्य स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।

एएनओसीए के हेड मुस्तफा बेराफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मिस्र 2036 और 2040 ओलंपिक खेलों की दावेदारी पेश करेगा।"

केपटाउन भी बन सकता है दावेदार

वहीं अल्जीरिया के खेल प्रशासक ने कहा कि अफ्रीकी महाद्वीप में से एक और देश ओलंपिक मेजबानी के लिए ताल ठोक सकता है। उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के बारे में सोच रहा है। मुस्तफा ने कहा, "अफ्रीका के पास ओलंपिक की मेजबानी करने का मौका है। 2040 ओलंपिक की मेजबानी के लिए वह दावा ठोक सकता है।"

यह भी पढ़ें- 'कोई भारतीय ही बने टीम का अगला कोच' AIFF ने जिस पर जताया भरोसा उसने ही दिखा दिया आईना