Pakistan Olympic: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान ने किया कमाल, सात खिलाड़ियों के दल ने खत्म कर दिया 40 साल का सूखा
भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में एक गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। ये उम्मीद नीरज चोपड़ा से थी। नीरज ने पूरी कोशिश की लेकिन उनसे बेहतर खेल पाकिस्तान की अरशद नदीम ने दिखाया। नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंकते हुए पाकिस्तान की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया। ओलंपिक में हिस्सा लेने गए 7 पाकिस्तान एथलीट अब एक गोल्ड के साथ घर लौटेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता। वह पाकिस्तान के ओलंपिक दल के एक मात्र विजेता एथलीट रहे। पेरिस ओलंपिक के लिए पाकिस्तान ने केवल सात एथलीटों को भेजा था। अब वह एक मेडल के साथ पाकिस्तान लौटेंगे।
पंजाब के खानेवाल के रहने वाले अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया। नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। नदीम 40 साल बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में पाकिस्तान के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं, 32 साल बाद पाकिस्तान ने कोई ओलंपिक मेडल जीता।
नीरज ने जीता सिल्वर
वहीं, भारत के गत विजेता नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे। वह 90 मीटर की रेखा को पार नहीं कर सके और अंततः 89.45 मीटर अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर ने 88.54 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।साथ एथलीटों के दल ने जीता एक गोल्ड
गौरतलब हो कि यह एक चौंकाने वाली घटना है जब सात एथलीटों का एक दल अपने देश के लिए गोल्ड जीता है। पाकिस्तान के लिए यह पहली बार है कि किसी एथलीट ने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीता है और ट्रैक और फील्ड में पहला पदक जीता है।
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तानी एथलीट:-
1. अरशद नदीम (एथलेटिक्स, भाला फेंक)2. गुलाम मुस्तफा बशीर (निशानेबाजी, 25 मीटर रैपिड फायर)3. गुलफाम जोसेफ (निशानेबाजी, 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम)4. किश्मला तलत (10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम)5. फैका रियाज (एथलेटिक्स, 100 मीटर, यूनिवर्सलिटी कोटा)
6. मोहम्मद अहमद दुर्रानी (तैराकी, 200 मीटर फ्रीस्टाइल, यूनिवर्सलिटी कोटा)7. जहानारा नबी (तैराकी, 200 मीटर फ्रीस्टाइल, यूनिवर्सलिटी कोटा)यह भी पढे़ं- जेवलिन से पहले कई खेलों में आजमाया हाथ, चोटों ने भी किया परेशान फिर भी नदीम ने नहीं मानी हार, जीता ओलंपिक गोल्ड
यह भी पढे़ं- Olympics 2024: अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा का हुआ डोप टेस्ट, मैच के बाद लिए गए तीनों विजेताओं के सैंपल