Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बैडमिंटन का सुपरमैन, शिवराजन ने हवा में छलांग लगाकर खेला शॉट; भारतीय खिलाड़ी ने जीता दिल

पैरालंपिक 2024 में भारतीय सितारे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बैडमिंटन स्टार शिवराजन सोलामलाई उनमें से एक हैं। हांगकांग के मैन काई चू के खिलाफ मेंस एकल SH6 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में शिवराजन ने एक बेहतरीन रिटर्न कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। शिवराजन ने हवा छलांग लगाकर शॉट खेला।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:39 PM (IST)
Hero Image
sivarajan solaimalai ने हवा में छलांग लगाकर खेला शॉट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारतीय दल शानदार फॉर्म में है। शुक्रवार को भारतीय दल ने चार पदक जीते। वहीं, शनिवार को भी एक मेडल आया। पदक न जीत पाने के बावजूद भी भारतीय सितारे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बैडमिंटन स्टार शिवराजन सोलामलाई उनमें से एक हैं।

हांगकांग के मैन काई चू के खिलाफ पुरुष एकल SH6 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में भारतीय खिलाड़ी ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए, जो पूरी दुनिया में वायरल हो गए। एक वीडियो में, जिसे खूब शेयर किया गया है, दोनों खिलाड़ियों को शानदार रैली करते हुए देखा जा सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। इस दौरान सोलामलाई ने हवा में छलांग लगाकर शॉट खेला जो चर्चा का विषय बन गया।

पुरुष खिलाड़ियों का बेजोड़ प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय पैरा शटलरों ने पैरालंपिक बैडमिंटन स्पर्धा के तीसरे दिन असाधारण प्रदर्शन किया, जिसमें कई एथलीट प्रतियोगिता के अगले चरण में आगे बढ़े। पुरुषों की एसएल3 श्रेणी में कुमार नितेश ने चीन के यांग जियानयुआन पर शानदार जीत दर्ज करके अपना दबदबा दिखाया। वहीं, एसएल4 श्रेणी में, सुहास एल यतिराज ने कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान के खिलाफ रोमांचक प्रदर्शन किया।

महिला खिलाड़ियों का भी दबदबा

महिला वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें थुलसिमेथी मुरुगेसन ने पुर्तगाल की बीट्रीज मोंटेरियो पर प्रभावशाली जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की। नित्या श्री ने भी चीनी ताइपे की कै यी-लिन को सीधे सेटों में 21-12, 21-19 से हराकर अपनी छाप छोड़ी। मानसी जोशी ने एसएल3 महिला वर्ग में यूक्रेन की ओक्साना कोजिना के खिलाफ बहादुरी से मुकाबला किया, लेकिन तीन सेटों के कड़े मुकाबले में हार गईं।

यह भी पढे़ं- Paralympics: कौन हैं रुबीना फ्रांसिस, पैरालंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास; गगन नारंग से मिली प्रेरणा

यह भी पढे़ं- Manish Narwal: पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद सामने आया मनीष का रिएक्शन, बोले- तैयारी के पिछले 10 दिन रहे सबसे मुश्किल