Paris Olympics Opening Ceremony: रिंग ऑफ फ्लेम्स प्रज्वलित, ओलंपिक शुरुआत की आधिकारिक घोषणा; अनूठी रही ओपनिंग सेरेमनी
Paris 2024 Olympics Opening Ceremony: पेरिस 2024 ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी बड़ी ही अनूठी रही। सीन नदी पर हुई ओपनिंग सेरेमनी में 12 थीम प्रस्तुत किए गए। एफिल टावर पर ओलंपिक रिंग लगाए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris 2024 Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख की मौजूदगी में सीन नदी पर आयोजित किया गया। पुल पर फ्रांस का झंडा लहराया और इसके साथ ही भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हुआ।
सीन नदी पर 100 नावों पर सवार होकर NOC राष्ट्र ने 6 किलोमीटर लंबे नेशन परेड में हिस्सा लिया। ओलंपिक के इतिहास में ये पहली बार है, जब स्टेडियम के बाहर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। 12 खास तरह की थीम के साथ ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी।
12 के थीम के साथ हुई ओपनिंग सेरेमनी
सबसे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाख के साथ फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया।
6 किलोमीटर नेशन परेड
इसके बाद 6 किलोमीटर की परेड ऑफ नेशन आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई, जिसमें 100 नावों में 205 देशों के 10,000 से अधिक खिलाड़ी सवार होकर गुजरे। एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी। भारी संख्या में खिलाड़ियों ने 27 जुलाई से शुरु हो रही मेडल स्पर्धा होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया।
सिंधु और शरथ भारतीय ध्वजवाहक
भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों पीवी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज शरथ कमल ने की। आयोजकों ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक की चुनौतियों से पार पाते हुए पूरे शहर को उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनाकर अभूतपूर्व नजारा पेश किया।
Paris Olympics: रिंग ऑफ फ्लेम्स को किया प्रज्वलित
पेरिस ओलंपिक की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की गई। साथ ही रिंग ऑफ फ्लेम्स को प्रज्वलित की गई। एक बैलून भी उड़ाया गया जो पूरे पेरिस के लोगों को गर्व महसूस कराता रहेगा।
The Paris 2024 Olympic cauldron is lit!
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Sorry, THE PARIS 2024 HOT-AIR BALLOON OLYMPIC CAULDRON IS LIT! 🤯 🔥 #Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/CIuS4RzfHD
Paris Olympics Opening Live: एफिल टावर पर ओलंपिक रिंग
ओलंपिक रिंग को एफिल टावर पर रिवील किया गया। लेजर शो को साथ पूरा पेरिस जश्न में डूब गया है।
Mesdames et messieurs, la Cérémonie d’ouverture de #Paris2024
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
Ladies and gentlemen, the Paris 2024 Opening Ceremony.
📸 Getty / Lionel Bonaventure pic.twitter.com/God7bQHvNd
Paris Olympics Opening Live: ओलंपिक शपथ
ओलंपिक समिति ने सभी एथलीट को ओलंपिक शपथ दिलाई। फ्रांसीसी ध्वजवाहक फ्लोरेंट मनौडौ और मेलिना रॉबर्ट-मिचॉन ने सभी पेरिस 2024 एथलीटों की ओर से ओलंपिक शपथ ली। यह परंपरा एंटवर्प 1920 से चली आ रही है।
French flagbearers Florent Manaudou and Mélina Robert-Michon take the Olympic Oath on behalf of all Paris 2024 athletes, a tradition that dates back to Antwerp 1920.#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/EGA9Z0qt0A
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Paris Olympics Opening Live: फहराया गया ओलंपिक ध्वज
ओलंपिक ध्वज को ओलंपिक गान के साथ फहराया गया। रेडियो फ्रांस चोइर के 60 गायकों और फ्रेंच नेशनल ऑर्केस्ट्रा के 90 संगीतकारों द्वारा गाया गया। ट्रोकाडेरो स्टेज का आकार एफिल टॉवर जैसा बनाया गया था। इस दौरान सभी NOC राष्ट्र के ध्वजवाहक भी मौजूद रहे।
The Olympic flag is being raised to the Olympic Anthem, performed by 60 choristers from the Radio France Choir, and 90 musicians from the French National Orchestra. 🎶
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Look closely – the Trocadéro stage is shaped like the Eiffel Tower! 🇫🇷#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/sLhp3jFEds
Paris Olympics Opening Live: ओलंपिक भावना का हुआ आह्वान
ओलंपिक भावना का प्रतिनिधित्व और शांति और एकजुटता का आह्वान सीन नदी को पार करती एक घुड़सवार महिला के रूप में आकार दिया गया।
A representation of Olympic spirit and a call for peace and solidarity takes shape in the form of a horsewoman galloping across the Seine. 🕊️#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/ocsLCdRpJc
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Paris Olympics Opening Live: हिंसा न करने का दिया गया संदेश
यूनानी देवता डायोनिसस का रूप धर एक कलाकार ने हिंसा ना करने की प्रेरणा दी। उन्होंने मनुष्यों की मूर्खता भी अवगत कराई।
The interpretation of the Greek God Dionysus makes us aware of the absurdity of violence between human beings. #Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/FBlQNNUmvV
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Paris Olympics Opening Live: समाप्त हुई नेशन परेड
ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में कुल 209 देशों ने हिस्सा लिया। 2000 से अधिक कलाकरों ने हिस्सा अपनी कलाकार प्रदर्शन किया। ओपनिंग सेरेमनी में जेंडर इक्वालिटी का प्रदर्शन किया गया।
Le bateau France clôt cette parade des athlètes avec ses 2 portes drapeaux Mélina Robert Michon et Florent Manaudou devant ses supporters qui clament "Que Je taime" 🫶
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
-
The French boat brought the athletes parade to a close with its 2 flag bearers, Melina Robert Michon and… pic.twitter.com/tGLNMghEwJ
Paris Olympics Opening Live: ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के विशाल दल ने लिया हिस्सा
अमेरिका 600 और ऑस्ट्रेलिया के 400 खिलाड़ियों के दल के साथ फ्रांस के 500 अधिक खिलाड़ियों की वोट के साथ नेशन परेड समाप्त हुई।
Here they come, Team France, the host nation! 🇫🇷
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
And while were at it, lets sail across the waters, to Tahiti, where the surfing competition will take place. 🌊#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/P3U5McBRuR
Paris Olympics Opening Live: पाकिस्तान ने भी लिया हिस्सा
पाकिस्तान के दल ने भी पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। पाकिस्तान के ध्वजवाहक भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम रहे।
Paris Olympics Opening Live: सीन नदी पर ओपनिंग सेरेमनी जारी
सीन नदी पर ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम जारी है। नेशन परेड में देश दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। यूक्रेन के 140 खिलाड़ियों का दल पेरिस पहुंचा है। वहीं, पेरिस में एक कैटवॉक शो भी चल रहा है।
The world is a stage, and Paris is a catwalk. 💅
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
The #OpeningCeremony is Frances largest nightclub. Celebrities are showcasing young French designer talent, while DJ Barbara Butch provides the tunes. The perfect moment for the last delegations to arrive. ✨ #Paris2024 pic.twitter.com/zOzELw8n8a
Paris Olympics Opening Live: नेशन परेड
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले नेशन की परेड जारी है। एक-एक करके सभी देश दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे।
The people of Paris continue to welcome the worlds best athletes on the Seine.
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Who are you cheering? 🎉#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/tvCUJO9Tq8
Paris Olympics 2024: फ्रांसीसी नायिकाओं की दी गई श्रद्धांजलि
फ्रांसीसी इतिहास की 10 नायिकाओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें, ओलम्पे डी गॉजेस, ऐलिस मिलियट, गिसेले हलीमी, सिमोन डी ब्यूवोइर, पॉलेट नारडाल, जीन बैरेट, लुईस मिशेल, क्रिस्टीन डी पिज़ान, ऐलिस गाइ और सिमोन वील शामिल थीं।
💛 A tribute to 10 golden heroines of French history.
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Olympe de Gouges, Alice Milliat, Gisèle Halimi, Simone de Beauvoir, Paulette Nardal, Jeanne Barret, Louise Michel, Christine de Pizan, Alice Guy and Simone Veil.#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/VeUCrrDJ5q
Paris Olympics 2024: जश्न में डूबा शहर
ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के जश्न में पूरा शहर डूब गया है। सीन नदी के किनारे जश्न का माहौल है। नदी के किनारे पर अलग-अलग कार्यक्रम हुए।
Danser, au rythme des Jeux 💃
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
Se retrouver ensemble et se laisser aller avec passion et intensité !
Paris célèbre les Jeux Olympiques
-
Dance to the rhythm of the Games 💃
Come together and let yourself go with passion and intensity!
Paris celebrates the Olympics
📸 Getty / Jack… pic.twitter.com/ohPyyfMIYr
Chapitre 1 : Enchanté
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
Welcome to France 🇫🇷#Paris2024
📸 Getty / Wang Dongzhen - Pool pic.twitter.com/0IqJLKLLjw
Paris Olympics 2024: रंगारंग कार्यक्रम
तस्वीरों में देखों में कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम।
Our mystery torchbearer has stumbled upon a Les Misérables rehearsal in the Théâtre du Chatelet.
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
Victor Hugo’s novel is a defining symbol of France.#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/sZezq2UPUK
Because we can, can, can! 💃
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
80 artists from the Moulin Rouge perform the iconic dance that dates back to the 1820s.
Their pink costumes have been specifically designed for the #OpeningCeremony. Très chic. 👌#Paris2024 pic.twitter.com/3b7dFsXgx5
Paris Olympics 2024: कलाकारों का शानदार शो
सीन नदी के किनारे कलाकरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। लेडी गागा का खास शो हुआ।
Who else but Lady Gaga to light up #Paris2024! 🎤✨#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #OpeningCeremony pic.twitter.com/YM5SMUbuue
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: फ्रांसीसी आदर्श वाक्य स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व पर शो
फ्रांसीसी क्रांति के आदर्श वाक्य स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। फ्रांस के सिटी ऑफ लव पेरिस में फ्रांस के इतिहास को ओपेरा के जरिए प्रदर्शित किया गया।
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: टीम परेड
अर्जेंटीना, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, बारबीडो, भारत, बेल्जियम, सहित अन्य देशों ने नाव पर सवार होकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
Those smiles carry the dreams and aspirations for glory 🥇of a billion Indians 🫡🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
The Indian contingent has arrived officially at the #OpeningCeremony of #Paris2024! 😍#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/madpvuv9zA
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: लेडी गागा का शो
टीम परेड के बाद लेडी गागा का शो शुरू हुआ। अपने सिंगिंग प्रतिभा और खूबसूरत अदाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Paris Olympics 2024: टीमों की परेड जारी
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई। प्रत्येक राष्ट्र के खिलाड़ी नाव से अपने ध्वजवाहक के साथ एफिल टावर पहुंच रहे हैं।
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: प्रधानमंत्री ने दी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई
पेरिस ओलंपिक के लिए फ्रांस गए भारतीय खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है। ओपनिंग सेरेमनी से पहले मोदी ने लिखा कि आप सभी भारत का गर्व हैं।
As the Paris #Olympics commences, my best wishes to the Indian contingent. Every athlete is India’s pride. May they all shine and embody the true spirit of sportsmanship, inspiring us with their exceptional performances. #Paris2024
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2024
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: सीन नदी के किनारे दर्शकों की भीड़
ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए सीन नदी के किनारे उमड़ी दर्शकों की भीड़। फोटो- रायटर
Paris Olympics 2024: पेरिस में भारत की झलक
भारत की ध्वजवाहक पीवी सिंधु शुक्रवार को पेरिस में पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले तस्वीर के लिए पोज देती हुई। फोटो-ANI
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: हमारे लिए गर्व की बात
भारत के ध्वजवाहक शतथ कमल ने कहा कि भारत का ध्वज लेकर दल का नेतृत्व करना मेरे और परिवार के लिए गर्व की बात है। वहीं, पीवी सिंधु ने कहा कि यह किसी सपने के सच होने जैसा है।
Paris 2024 Olympics: सजधज कर तैयार हुए भारतीय खिलाड़ी
पेरिस ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारतीय खिलाड़ी सज गए हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रही है।
And, we’re all set for the Opening Ceremony! Tune in for a unique Ceremony, a first for the Summer Olympics where the ceremony will be held outside a stadium! The parade of athletes will be held on river Seine!
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 26, 2024
Let’s cheer loud for our athletes! Chalo #JeetKiAur#Cheer4Bharat pic.twitter.com/KQjzd4axvF
Paris 2024 Olympics Opening Ceremony Live: एथलीट्स के लिए आयुष्मान ने शुरू किया अभियान
कार्तिक आर्यन ने चंदू चैम्पियन में मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई थी, जो पहले पैरालंपिक विजेता रहे थे। उन्होंने फिल्म से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने हाथ में मेडल लिए देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने पेरिस ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है।
Paris 2024 Olympics: 27 जुलाई से खेले जाएंगे मेडल इवेंट
पेरिस ओलंपिक्स में 27 जुलाई से मेडल इवेंट खेले जाएंगे। ये इवेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी अहम होंगे।
Paris 2024 Olympics Opening Ceremony: एफिल टावर पर लगे ओलंपिक छल्ले
पेरिस की पहचान एफिल टावर पर ओलंपिक के छल्ले लगाएं हैं। ओलंपिक का जश्न इस बार एफिल टावर के साथ मनाया जाएगा। सीन नदी के किनारे बने एफिल टावर पर लाइट्स लगाई गई हैं।
Paris 2024 Olympics: रात 11 बजे शुरु होगी ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस 2024 ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू होगी। भारत में इसका ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
Olympics 2024 Opening Ceremony Live: सिंधु-शरथ होंगे भारत के ध्वजवाहक
भारतीय दल के लिए यह ओलंपिक बहुत खास होने वाला है। भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस भेजा है। ओलंपिक्स में भारतीय दल के ध्वजवाहक पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल होंगे। पहली बार होगा जो दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेल से भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे।
Paris Olympics 2024: स्टेडियम में नहीं सीन नदी के किनारे होगी सेरेमनी
इस बार ओलंपिक्स ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि नदी के किनारे होगी। पेरिस के बीचो बीच बहने वाली सीन नदी के किनारे 100 बोट्स पर 10,000 एथलिट ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे।