Olympics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज; ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दूसरा दिन मेडल वाला दिन रहा। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता। फाइनल में वह कुल 221.7 अंक के साथ तीसरा स्थान पर रहीं। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला मेडल रहा। वहीं शूटिंग में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पहला पदक दिलाया। दूसरे दिन विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।
पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शाम होते-होते भारत के अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया था तो वहीं, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे।
कोरिया की खिलाड़ी ने जीता गोल्ड और सिल्वर
फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किया। वहीं, दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक से साथ सिल्वर मेडल जीता।
Congratulations Manu Bhaker!🎊
Manu Bhaker wins India's first medal at #ParisOlympics2024 🇮🇳
🥉 Wins Bronze Medal in Women's 10m Air Pistol
#Olympics #Shooting #Cheer4Bharat #Paris2024 @realmanubhaker pic.twitter.com/jR6j3v4LXR
— PIB India (@PIB_India) July 28, 2024