Olympics Lakshya Sen: सेन का होगा फाइनल का 'लक्ष्य', डेनमार्क के खिलाड़ी से होगी भिड़ंत; सिर्फ एक बार मिली है जीत
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में एक और उम्दा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। लक्ष्य और एक्सेलसेन का सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त (रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। लक्ष्य की निगाह सेमीफाइनल में जीत दर्जकर फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। साथ ही देश के लिए एक मेडल पक्का करने की कोशिश करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य सेमीफाइनल में गत चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे। वर्ल्ड रैंकिंग में विक्टर दूसरे नंबर पर हैं। लक्ष्य सेन 22वें स्थान पर हैं। सेमीफाइनल मुकाबला लक्ष्य सेन के लिए आसान नहीं होने वाला है।
लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19 -21, 21-15, 21-12 से हराकर इतिहास रचा था। ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुई था कि कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचा। लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में जीत दर्जकर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे। साथ ही भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का करना चाहेंगे।
लक्ष्य सेन बनाम विक्टर हेड टू हेड
टोक्यो ओलंपिक 2020 में विक्टर एक्सेलसेन चैंपियन रहे थे। वह दो बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत चुके हैं। लक्ष्य और एक्सेलसेन का सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त (रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। विक्टर और लक्ष्य सेन के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से सात मैच एक्सेलसेन ने जीते हैं, जबकि एक मैच लक्ष्य सेन के नाम रहा है। लक्ष्य की यह जीत दो साल पहले 2022 में जर्मन ओपन में आई थी।यह भी पढे़ं- Hockey, Olympics: भारतीय हॉकी टीम के सामने होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल हुआ जारी