Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: चीन के वर्ल्‍ड नंबर-1 टेबल टेनिस खिलाड़ी वांग चुकिन की करारी हार, रैकेट टूटने के कारण हुए शर्मसार

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी टेबल टेनिस प्‍लेयर चीन के वांग चुकिन को बुधवार को मेंस सिंगल में हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार से एक दिन पहले ही मंगलवार को उनका बल्‍ला टूटा था। वांग चुकिन ने मंगलवार को मिक्स्ड डबल में गोल्ड मेडल जीता पर कब्‍जा जमाया था। जीत के बाद एक फोटोग्राफर ने तस्वीर लेने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए गलती से उनका बल्ला तोड़ दिया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:53 PM (IST)
Hero Image
वांग चुकिन को 4-2 से मिली हार। इमेज- सोशल मीडिया
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक का आज 5वां दिन है। एथलीट के बीच मेडल के लिए रेस लगी हुई है। इस बीच एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी टेबल टेनिस प्‍लेयर चीन के वांग चुकिन को बुधवार को मेंस सिंगल में हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार से एक दिन पहले ही मंगलवार को उनका बल्‍ला टूटा था। वांग चुकिन ने मंगलवार को मिक्स्ड डबल में गोल्ड मेडल जीता पर कब्‍जा जमाया था।

बल्‍ला टूटने के बाद मिली हार

जीत के बाद एक फोटोग्राफर ने तस्वीर लेने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए गलती से उनका बल्ला तोड़ दिया था। अगले ही दिन आज 32वें राउंड में ट्रुल्‍स मोरेगार्ड ने वांग चुकिन को 4-2 से हराया। अपनी इस जीत पर मोरेगार्ड को भी भरोसा नहीं हो रहा था। दर्शकों ने मोरेगार्ड का उत्‍साह बढ़ाया। वह जमीन पर बैठ गए और उन्‍होंने सिर पकड़ा लिया।

भावनाओं पर नियंत्रण खो दिया था

24 साल की वांग के लिए पिछले कुछ दिन उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सन यिंग्शा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के फाइनल में उत्तर कोरिया को हराया था। हालाकि, वांग ने स्वीकार किया कि टेबल टेनिस का बल्ला टूटने के बाद उन्होंने "अपनी भावनाओं पर थोड़ा नियंत्रण खो दिया"।

ट्रुल्स मोरेगार्ड ने अच्‍छा खेला

मोर्गर्ड से हारने के बाद वांग ने बल्ले को दोष नहीं दिया। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "इसका वास्तव में मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मेरे प्रतिद्वंद्वी ने वास्तव में बहुत अच्छा खेला।" वांग को अब पुरुष टीम स्पर्धा में भाग लेना है। मोरेगार्ड ने कहा, उन्हें लग रहा था कि मैं आज उन्हें हरा सकता हूं, पिछले 8 बार से कोशिश की पर ऐसा कभी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक्स में हार के बाद फूट-फूट कर रोईं Ashwini Ponappa, कहा- अब नहीं खेलूंगी

बड़े भाई माल्टे ने दी ट्रेनिंग

पहली बार अंतिम 16 में पहुंचने वाले स्वीडिश खिलाड़ी ने एएफपी को बताया, "मैंने वांग के खिलाफ लगभग कभी सेट नहीं जीता है, इसलिए यहां ओलंपिक में जीतना बहुत खुशी की बात है।" बता दें कि मोरेगार्ड को उनके बड़े भाई माल्टे ने ट्रेनिंग दी है। उन्होंने कहा कि वांग ने अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसका चीनी खिलाड़ी के बल्ले से कोई लेना-देना नहीं था। उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि आपके पास कम से कम 10 रैकेट हैं और यहां 500 रबर हैं, इसलिए यदि आप अपना बल्ला खो देते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं दीपिका कुमारी, शनिवार को मिशेल क्रोपेन से होगी टक्‍कर