Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Highlights: क्लोजिंग सेरेमनी का हुआ रंगारंग समापन, लॉस एंजिल्स में होगा अगला ओलंपिक
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Highlights:पेरिस ओलंपिक-2024 का समापन हो गया है। भारत ने इन खेलों में कुल छह मेडल जीते हैं। भारत का ये ओलंपिक खेलों में दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ओलंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी का भी समापन हो गया है। भारत को दो मेडल दिलाने वाले मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस सेरेमनी में भारत का झंडा थामा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चार साल में एक बार होने वाले खेलों के महाकुंभ का आज अंत हो गया है। फ्रांस की राजधानी में बीते 15 दिनों तक दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों का मेला लगा था। सभी अपना ओलंपिक मेडल जीतने का सपना सच करने आए थे। भारत के 117 खिलाड़ी भी इसमें शामिल थे। भारत ने इन खेलों में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह मेडल जीते।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: ओलंपिक फ्लैग झुका दिए गए
ओलंपिक फ्लैग झुका दिए गए हैं। अगला ओलंपिक अब 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा। LA ओलंपिक की तीसरे बार मेजबानी करेगा।
Paris2024 🤝 LA28 #Paris2024 #LA28 pic.twitter.com/0nD0YSsLwQ
— Paris 2024 (@Paris2024) August 11, 2024
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: ओलंपिक एंथम शुरू
ओलंपिक एंथम शुरू हो गया है। जल्दी ही क्लोजिंग सेरेमनी का समापन होने वाला है।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: थॉमस बाख ने किया संबोधित
पेरिस 2024 आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्तांगुएट और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने क्लोजिंग सेरेमनी को संबोधित किया।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: खेल मंत्री ने दी बधाई
खेल मंत्री ने एक्स पर मनु भाकर और श्रीजेश की तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने दोनों एथलीट को बधाई दी।
As the curtains fall on the spectacular #ParisOlympics2024, the vibrant Indian contingent, led by the remarkable @realmanubhaker and @16Sreejesh have made the nation proud with their dedication and spirit. pic.twitter.com/WubQyJsOj4
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 11, 2024
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: म्यूजिक परफॉर्मेंस शुरू
म्यूजिक परफॉर्मेंस शुरू हो चुका है। खिलाड़ी फ्रांस के मशबूर बैंड फोनिक्स के परफॉर्मेंस का लुत्फ ले रहे हैं। पूरा स्टेडियम इस समय रंग-बिरंगी लाइट्स से रौशन है।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: स्टेज पर पहुंचे खिलाड़ी
क्लोजिंग सेरेमनी के पहले एक्ट के खत्म होने के कुछ देर बाद ही कुछ खिलाड़ी स्टेज पर पहुंच गए। उनको हटाने के लिए बीच सेरेमनी में एनाउंसमेंट करनी पड़ी तब जाकर खिलाड़ियों ने स्टेज खाली किया।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: एक्ट के बीच में खास मेहमान की एंट्री
इस एक्ट के बीच में अचानक से पियोनो बजाता एक शख्स निकाल जो बेंजामिन बेरहेम था और उनके साथ थे एलियन रोचे। कुछ देर तक ये एक्ट चला और फिर ओलंपिक रिंग्स ऊपर चली गईं।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: थॉमस जॉली ने किया डायरेक्शन
गोल्डन मैन के साथ सफेद कपड़े पहने एलियन जैसे दिखने वाले कुछ एक्रोबेटर्स ने शानदार परफॉर्म किया और सभी को स्तब्ध कर दिया। बीबीसी के मुताबिक थॉमस जॉली ने इस सांसें रोक देने वाले एक्ट को डायरेक्ट किया है।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: गोल्डन मैन का परफॉर्मेंस
इस समय एक परफॉर्मेंस चल रहा है जिसमें सफेद कपड़े पहने कई लोग गोल्डन मैन के साथ एक्ट कर रहे हैं।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: सोने का आदमी और ग्रीस का झंडा
ग्रीस का झंडा एक पोल से बांध कर सोने के कपड़े पहने हुए एक आदमी को दिया गया और फिर लाइट शो शुरू हुआ।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: मास्क पहने ये कौन है?
ओपनिंग सेरेमनी में एक महिला मास्क पहनकर आई थी और पेरिस की सड़कों पर घूमी थी। क्लोजिंग सेरेमनी में भी मास्क पहने दो लोग आए।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: अंधेरे में स्टेडियम
पूरे स्टेडियम में कुछ देर के लिए लाइट्स बंद कर दी गईं फिर भी स्टेडियम में कुछ उजाला था जो खिलाड़ियों की मोबाइल टॉर्च का था। सेरेमनी के अगले प्रोग्राम के लिए लाइट्स बंद की गई थीं। इसके बाद लाइट शो शुरू हुआ।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: क्लोजिंग सेरेमनी में बना इतिहास
क्लोजिंग सेरेमनी में इतिहास रचा गया। पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी में आखिरी मेडल महिला मैराथन को मिला जबकि इससे पहले पुरुष वर्ग में ये मेडल दिया जाता था। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने ये मेडल दिया।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: वॉलेंटिएर्स के लिए स्टैंडिंग ओवेशन
पूरे स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के लोगों ने पेरिस ओलंपिक-2024 खेलों में काम करने वाले वॉलेंटिएर्स का सम्मान किया और उनको स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: थॉमस बाख ने दिया आखिरी मेडल
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पेरिस ओलंपिक-2024 खेलों का आखिरी मेडल दिया। ये मेडल विमंस मैराथन में मिला।
जमकर झूमे खिलाड़ी
पेरिस में सभी एथलीट मशहूर गाने फ्रीड ऑफ डिजायर गाने पर झूमते दिखे। सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: सभी एथलीट मैदान में
स्टेड डी फ्रांस में सभी देशों के एथलीट आ चुके हैं। वह इस पल का जमकर आनंद उठा रहे हैं। एथलीट और दर्शकों के बीच खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय एथलीट को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, जैसे ही पेरिस ओलंपिक समाप्त हुआ, मैं खेलों के माध्यम से पूरे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना करता हूं। सभी एथलीटों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है। हमारे खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
As the Paris #Olympics conclude, I appreciate the efforts of the entire Indian contingent through the games. All the athletes have given their best and every Indian is proud of them. Wishing our sporting heroes the best for their upcoming endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2024
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: मनु और श्रीजेश स्टेडियम में पहुंचे
भारतीय ध्वजवाहक मनु भाकर और पीआर श्रीजेश अब स्टेडियम में आ गए है। स्टेडियम पूरी तरह सज चुका है। दर्शकों से भी मैदान खचाखच भरा हुआ है। एथलीट से लेकर फैंस तक सभी अपने कैमरे में इस पल को कैद कर रहे हैं।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: भारत लौट आई थीं मनु
पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने के बाद मनु भाकर भारत लौट आई थीं। हालांकि, क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वह फिर से पेरिस गईं।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: परेड की शुरुआत हुई
पेरिस ओलंपिक 2024 में परेड की शुरुआत हो गई है। धीरे-धीरे सारे देशों के एथलीट नजर आने वाले हैं। भारत का झंडा मनु भाकर और श्रीजेश के हाथों में होगा।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live:राष्ट्रपति से मिले आईओए अध्यक्ष
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और आईओए के अध्यक्ष थॉमस बाक स्टेडियम में मौजूद हैं। दोनों ने एकदूसरे से मुलाकात की।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live:राष्ट्रपति से मिले आईओए अध्यक्ष
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और आईओए के अध्यक्ष थॉमस बाक स्टेडियम में मौजूद हैं। दोनों ने एकदूसरे से मुलाकात की।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: फ्रांस का राष्ट्रगान शुरू
समापन समारोह की शुरुआत हो चुकी है। अभी फ्रांस का राष्ट्रगान हो रहा है।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: कुछ ही देर में शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी कुछ ही देर में शुरू होगी। स्टेड डे फ्रांस में होने वाली इस सेरेमनी में 100 से ज्यादा लोग परफॉर्म करेंगे जिसमें डांसर्स, आर्टिस्ट शामिल होंगे। इस सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा इसकी जानकारी जाहिर नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नोप डोग और बिली एलिश इसमें परफॉर्म करेंगे।
मनु भाकर और श्रीजेश होंगे भारत के फ्लैगबियरर
पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत को दो मेडल दिलाने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के फ्लैगबियरर होंगे।
#WATCH | Indias Manu Bhaker and PR Sreejesh, who have been announced as the official flag bearers for the Paris Olympics closing ceremony, were felicitated by the IOA
— ANI (@ANI) August 11, 2024
Indian Mens Hockey Team Goalkeeper PR Sreejesh says "It is a great honour. It is my last tournament and I… pic.twitter.com/G4YHtl82SW
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony live: खेलों के महाकुंभ की विदाई के लिए तैयार पेरिस
100 साल बाद ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पेरिस अब 15 दिन के रोमांच के बाद इन खेलों की विदाई के लिए तैयार है। सिटी ऑफ लव के नाम से मशहूर ये शहर क्लोजिंग सेरेमनी के लिए तैयार है और यहीं ओलंपिक मशाल चार साल बाद लॉस एजिंल्स में होने वाले खेलों के मेजबानों को ट्रांसफर की जाएगी।