Paris Olympics 2024 में बवाल, ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करने के कारण कमेंटेटर को हटाया गया
Paris Olympics 2024 ओलंपिक प्रसारणकर्ता ने कमेंटेटर बॉब बलार्ड को हटा दिया है। बॉब बलार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई महिला स्विमिंग टीम पर अभद्र टिप्पणी की जिसके कारण उन्हें हटाया गया। बॉब बलार्ड 1980 के समय से खेल जगत में अपनी कमेंट्री के कारण लोकप्रिय रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया महिला स्विमिंग टीम ने 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज खेल कमेंटेटर बॉब बलार्ड को प्रसारणकर्ता यूरोस्पोर्ट ने ओलंपिक्स से हटा दिया है। बॉब बलार्ड पर ऑस्ट्रेलियाई महिला स्विमिंग टीम पर भद्दी टिप्पणी करने का आरोप है। यह घटना 4x100 फ्रीस्टाइल रिले टीम के पेरिस में गोल्ड मेडल सुरक्षित करने के बाद हुई।
जब ऑस्ट्रेलियाई स्विमिंग टीम पूल डेक से जा रही थी, तब बलार्ड ने कमेंट किया, ''खत्म किया, अब इनका पीछा करें, आप जानते हैं कि महिलाएं कैसी होती हैं... घूमेंगी और अपना मेक-अप करेंगी।'' बलार्ड की यह टिप्पणी तुरंत वायरल हुई। इसके बाद प्रसारणकर्ता यूरोस्पोर्ट ने बलार्ड के कमेंट्री टीम के हटाए जाने की घोषणा की।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्विमिंग टीम की तरफ से 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम में मोली ओ कैलागन, एमा मैकियोन, मेग हैरिस और शायना जैक ने हिस्सा लिया व गोल्ड मेडल जीता।
बलार्ड को तत्काल प्रभाव से हटाया गया
बता दें कि बलार्ड के साथ कमेंट्री कर रही साथी कमेंटेटर ब्रिटीश स्विमिंग चैंपियन लिजी सिमंड्स ने इस टिप्पणी को अपमानजनक करार दिया, जिसे सुनकर बलार्ड ठहाका लगाने लगे। यूरोस्पोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि बलार्ड ने अभद्र टिप्पणी की और तत्काल प्रभाव से उन्हें कमेंट्री से हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के तीसरे दिन के सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
यूरोस्पोर्ट ने अपने बयान में कहा, ''बीती रात यूरोस्पोर्ट्स के एक सेगमेंट के दौरान कमेंटेटर बॉब बलार्ड ने अभद्र टिप्पणी की। इसके मद्देनजर उन्हें तत्काल प्रभाव से हमारे कमेंट्री टीम से हटा दिया गया है।''