Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आएगा एक और मेडल!हॉकी टीम के सामने मुश्किल चुनौती, एक क्लिक पर जानें आज का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक भारत के लिए अभी तक मिले-जुले रहे हैं। पांच दिन के भीतर भारत के हिस्से दो ब्रॉन्ज मेडल आए हैं। गुरुवार को मेडल की संख्या में इजाफा हो सकता है। भारत को तीसरा मेडल भी निशानेबाजी में मिल सकता है। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मुश्किल टीम का सामना करना है। इनके अलावा निकहत जरीन पर भी सभी की नजरें होंगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत के हिस्से दो मेडल आ चुके हैं। ये दोनों मेडल निशानेबाजी में आए हैं। साथ ही बैडमिंटन, मुक्केबाजी में भी मेडल की उम्मीदें हैं। पांचवें दिन भारत के कोई भी मेडल राउंड नहीं थे। छठे दिन निशानेबाजी में भारत के पास एक और मेडल जीतने का मौका है। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर 3 पोजीशन के फाइनल में जगह बना ली है और आज उनकी नजरें पहला मेडल जीतने पर होंगी।
इसके अलावा निशानेबाजी में आज सिफत कौर और अंजुम मोदगिल पर भी नजरें होंगी। सबसे ज्यादा नजरें भारत की पुरुष हॉकी टीम पर होंगी। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम पुरुष टीम आज बेल्जियम जैसी मजबूत टीम के सामने उतरेगी।यह भी पढ़ें- Olympics 2024, Badminton: पसीने छुड़ाने वाले मैच में लक्ष्य सेन ने जोनाथन को पटका, पीवी सिंधू को भी मिली जीत
यहां देखिए भारत का 1 अगस्त का पूरा शेड्यूल
निशानेबाजीस्वपनिल कुसाले- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल, दोपहर 1:00 बजे
सिफत कौर सामरा, अंजुम मुद्गिल- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला क्वालीफिकेशन, दोपहर 3:30 बजेएथलेटिक्सअक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत बिष्ट, पुरुष 20 किमी रेस वाक, सुबह 11:00 बजेगोल्फ
गगनजीत भुल्लर, शुभांकर शर्मा, पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1, दोपहर 12:30 बजेहॉकीभारत बनाम बेल्जियम, दोपहर 1:30 बजेमुक्केबाजीनिकहत जरीन बनाम वू यू, महिला 50 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल, दोपहर 2:30 बजेआर्चरीप्रवीण जाधव बनाम काओ वेंचाओ , पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा राउंड ऑफ 32, दोपहर 2:30 बजेसेलिंग
विष्णु सरवनन पुरुष रेस 1, दोपहर 3:45 बजेनेत्रा कुमानन, महिला रेस 1, शाम 7:05 बजेयह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पीवी सिंधू को बचाने के लिए Manu Bhaker ने बनाई थी फेक प्रोफाइल, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा