Paris Olympics 2024: 7 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट का कमाल, ओलंपिक में दिखाया दम; भावुक कर देगी नाडा हाफेज की कहानी
पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलीट के बीच मेडल के लिए जंग देखने को मिल रही है। इस बीच मिस्त्र की एथलीट सभी के लिए प्रेरणा बन गई हैं। 7 महीने की प्रेग्नेंट नाडा हाफेज महिला तलवारबाजी में नजर आईं। उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बाद भी ना सिर्फ पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया बल्कि जीत भी दर्ज की। हालांकि नाडा हाफेज अब ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलीट के बीच मेडल के लिए जंग देखने को मिल रही है। इस बीच मिस्त्र की एथलीट सभी के लिए प्रेरणा बन गई हैं। 7 महीने की प्रेग्नेंट नाडा हाफेज महिला तलवारबाजी में नजर आईं। उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बाद भी ना सिर्फ पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया, बल्कि जीत भी दर्ज की। हालांकि, नाडा हाफेज अब ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अपना पहला मैच जीता था। इसके बाद वह अंतिम 16 में बाहर हो गई।
इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट
पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे गर्भ में एक लिटल ओलंपियन पल रहा है। मेरे बेबी और मैंने अपनी चुनौतियों का सामना किया, भले ही यह शारीरिक व भावनात्मक हो। प्रेग्नेंसी अपने आप में इतनी कठिन यात्रा है। हालांकि, जिंदगी और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करना बहुत मुश्किल था। मैं इस पोस्ट को यह बताने के लिए लिखा है कि राउंड-16 में जगह पक्की करने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।'ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: चीन के वर्ल्ड नंबर-1 टेबल टेनिस खिलाड़ी वांग चुकिन की करारी हार, रैकेट टूटने के कारण हुए शर्मसार
पति और और परिवार का सपोर्ट मिला
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आपको पोडियम पर 2 प्लेयर दिखाई देते हैं, वे वास्तव में तीन थे! यह मैं, मेरा प्रतियोगी और दुनिया में आने वाला मेरा बेबी!' नाडा हाफेज ने अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 के अंतर से हराया। अपने अगले मुकाबले में वह दक्षिण कोरिया की जियोन हयांग के खिलाफ 15-7 से हार गईं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने पति और और परिवार के सपोर्ट के कारण ही यहां पहुंची हूं। यह ओलंपिक मेरे लिए अगल है। मैंने 3 बार ओलंपिक में हिस्सा लिया, इस बार छोटो ओलंपियन के साथ उतरना खास था।'
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा का सिंगल इवेंट में खत्म हुआ सफर, जापान की मिउ हिरानो से मिली एकतरफा हार