Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम (India Men’s Women’s Table Tennis Team) ने सोमवार को इतिहास रच दिया है। पहली बार भारत की टेबल टेनिस टीम ने वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के लिए क्वालीफाई कर लिया। विश्व टीम चैंपियनशिप का फाइनल पिछले महीने बुसान में था जहां भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
Paris Olympic 2024: भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
दरअसल, आईआईटीएफ ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए लिखा कि ताजा विश्व टीम रैंकिंग में टॉप रैंकिंग की टीम जो क्वालीफाई नहीं कर सकी, उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए अपना टिकट कटा लिया है। बता दें कि भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम 13वीं रैंकिंग और पुरुष 15वें रैंकिंग पर मौजूद है। भारत ने पोलैंड (12), स्वीडन (15) और थाईलैंड के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, पुरुष टीम में भारत के अलावा क्रोएशिया (12) और स्लोवेनिया (11) ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।शरथ कमल ने भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम को दी बधाई
भारत की इस बड़ी उपलब्धि के बाद मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल ने अपने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार!!! भारत ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। जिसका मुझे काफी लंबे समय से इंतजार था, वह सपना सच हो गया। ओलंपिक में मेरी पांचवीं उपस्थिति के बावजूद यह स्पेशल है। हमारी महिला टेनिस टीम को बहुत बधाई, जिन्होंने ऐतिहासिक कोटा हासिल किया।Many congratulations to Men’s and Women’s Table Tennis Team on securing a historical Olympic Quota for @Paris2024.
Wishing all our athletes the very best for their preparations and successful show at the Olympics.#WeAreTeamIndia | #TableTennis pic.twitter.com/nw9BCg1fNg
— Team India (@WeAreTeamIndia) March 4, 2024
Finally!!!! India qualifies for the team event at the Olympics! Something I have wanted for a long long time! This one is truly special, despite it being my fifth appearance at the Olympics!
Kudos to our Women’s Team who also secure a historical quota! 👏🏽👏🏽🇮🇳 pic.twitter.com/0VhqTpFmFy
— Sharath Kamal OLY (@sharathkamal1) March 4, 2024