Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट आज दिलाएंगी चौथा मेडल, एक क्लिक में पढ़ें 12वें दिन का शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक 2024 के 11 दिन निकल चुके हैं। हालांकि भारत को अब तक उम्‍मीद के मुताबिक पदक नहीं मिले हैं। नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर गए हैं। ऐसे में भारत को उनसे पदक की उम्‍मीद है। हालांकि उनका मैच 8 अगस्‍त को खेला जाएगा। इससे पहले आज एथलेटिक्‍स गोल्‍फ टेबल टेनिस भारोत्तोलन और कुश्‍ती के मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 07 Aug 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक जीते 3 पदक।

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के 11 दिन निकल चुके हैं। हालांकि, भारत को अब तक उम्‍मीद के मुताबिक पदक नहीं मिले हैं। नीरज चोपड़ा फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर गए हैं। ऐसे में भारत को उनसे पदक की उम्‍मीद है।

हालांकि, उनका मैच 8 अगस्‍त को खेला जाएगा। इससे पहले आज रात विनेश फोगाट गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल ला सकती हैं। वह महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।  साथ ही आज एथलेटिक्‍स, गोल्‍फ, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्‍ती के मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में आइए आज के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

7 अगस्त, बुधवार का शेड्यूल

एथलेटिक्‍स

  • मैराथन रेस वॉक रिले मिक्‍स (प्रियंका गोस्वामी और सूरज पंवार) - सुबह 11:00 बजे
  • मेंस ऊंची कूद क्वालिफिकेशन (सर्वेश कुशरे)- दोपहर 1:35 बजे
  • विमंस भाला फेंक क्वालिफिकेशन ए (अन्नू रानी)- दोपहर 1:55 बजे
  • विमंस 100 मीटर बाधा दौड़ पहला राउंड (ज्योति याराजी)- दोपहर 1:45 बजे
  • मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल (अविनाश साबले)- रात 1:13 बजे
  • मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन (अब्दुल्ला अबूबकर (ग्रुप बी), प्रवीण चित्रवेल (ग्रुप ए))- रात 10:45 बजे

The Indian contingent has a lot to play for as there are 4 medal matches lined up.

Don't miss out on any action from Day 12, let's cheer for #TeamIndia🇮🇳 and… pic.twitter.com/C6oxSK5vG0

— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024

गोल्फ

विमंस गोल्फ पहला राउंड (अदिति अशोक, दीक्षा डागर)- दोपहर 12:30 बजे से

टेबल टेनिस

विमंस टीम क्वार्टर फाइनल (भारत बनाम जर्मनी)- दोपहर 1:30 बजे

भारोत्तोलन

विमंस 49 किग्रा फाइनल (मीराबाई चानू)- रात 11:00 बजे

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहुंचने के बाद किया अपने मास्‍टर प्‍लान का खुलासा, विरोधियों के होश उड़ाने को तैयार!

कुश्ती

  • विमंस फ़्रीस्टाइल 50 किग्रा (अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप येटगिल (तुर्की)) - दोपहर 3 बजे
  • विमंस फ़्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 (अंतिम पंघाल बनाम मारिया प्रीवोलारकी (ग्रीस) या अन्निका वेंडल (जर्मनी)) - 4:20 बजे
  • विमंस फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम फाइनल (विनेश फोगाट)- रात 12:30 बजे

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा की नजर गोल्‍डन थ्रो पर, पहले ही प्रयास में झंडा गाड़कर फाइनल में मारी एंट्री