Olympics 2024, Archery: नहीं मिला मेडल, भारतीय पुरुष टीम ने भी किया निराश; क्वार्टर फाइनल में थमा सफर
पेरिस ओलंपिक की तीसरे दिन भारतीय तीरंदाजों ने निराश किया है। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में धीरज प्रवीण और तरुणदीप की पुरुष टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और खेलों के महाकुंभ से बाहर हो गईं। भारतीय टीम को तुर्किये की टीम ने हरा दिया। इससे पहले भारत की महिला तीरंदाजी टीम भी क्वार्टर फाइनल में हारकर इन खेलों से बाहर हो गई थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तीरंदाजों ने फिर एक बार निराश किया है। धीरज बोमादेवरा, रमेश जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय टीम तुर्किये के सामने नतमस्तक हो गई और क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। तुर्किये की मेटे गाजोज, बर्किम तुमेर और अब्दुल्लाह यिलड्रिम्स की जोड़ी ने भारतीय टीम को 6-2 से हरा दिया।
पुरुष टीम से पहले भारत की महिला टीम भी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी। ये टीम भी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थी। भारतीय तीरंदाज ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सके हैं।