Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए इन भारतीय एथलीट्स ने किया क्वालीफाई, देखिए सूची

पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26जुलाई से हो रही है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के इस महाकुंभ का आगाज होना है जिसमें दुनिया के एक-से-बढ़कर एक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत से उम्मीद होगी कि वह इस बार पिछले टोक्यो ओलंपिका खेलों से बेहतर करें और 7 से ज्यादा पदक अपने नाम दर्ज कराए। आइए जानते हैं किन भारतीय एथलेटिक्स ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Wed, 03 Jul 2024 11:05 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 11:05 PM (IST)
Paris Olympics 2024: इन भारतीय एथलीट ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics Indian Athletes। पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26जुलाई से हो रही है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के इस महाकुंभ का आगाज होना है, जिसमें दुनिया के एक-से-बढ़कर एक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत से उम्मीद होगी कि वह इस बार पिछले टोक्यो ओलंपिका खेलों से बेहतर करें और 7 से ज्यादा पदक अपने नाम दर्ज कराए।

पिछली बार नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था, जबकि एथलेटिक्स में ये भारत का पहला गोल्ड था। टोक्यो ओलंपिक के दौरान, भारतीय दल में 124 एथलीट शामिल थे।

अब पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ज्यादा से ज्यादा एथलीट के क्वालीफाई होने की उम्मीद करेगा, जिससे देश के पास ज्यादा मेडल आए। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए किन-किन भारतीय एथलीट ने क्वालीफाई कर लिया है।

Paris Olympics 2024: इन भारतीय एथलीट्स ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

दरअसल, ट्रैप शूटर भवानीश मेंदीरत्ता (Bhowneesh Mendiratta) ने साल 2022 आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला पेरिस 2024 कोटा जीता, लेकिन राष्ट्रीय ट्रायल के बाद अंतिम टीम के लिए वह जगह नहीं बना सके। इसके स्थान पर पृथ्वीराज टोंडिमन को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में कोटा दिया गया।

वहीं, भारतीय निशानेबाजों ने पहली बार हर ओलंपिक शूटिंग वर्ग में कोटा हासिल किया। मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में राष्ट्रीय ट्रायल में पहला स्थान हासिल करने के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने भी महिला ट्रैप शूटर के लिए पिस्टल कोटा में से एक एक्सचेंज किया, जिससे शॉटगन के लिए पिस्टल में एक कोटा मुक्त हो गया। ये कोटा श्रेयसी सिंह को मिला, जो महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

क्वालीफाइंग पीरेड के दौरान भारत के लिए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग कोटा हासिल करने वाले रुद्राक्ष पाटिल भी अंतिम टीम में जगह नहीं बना सके। राष्ट्रीय ट्रायल के बाद संदीप सिंह ने उनकी जगह ली। इसी तरह, तिलोत्तमा सेन, अखिल श्योराण, मेहुली घोष, श्रीयंका सदांगी, वरुण तोमर और पलक गुलिया, जिन्होंने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में कोटा हासिल किया था, वह सभी भी चूक गए।

पेरिस ओलंपिक के लिए इन Indian Athletes ने किया क्वालीफाई 

नंबर एथलीट स्पोर्ट इवेंट स्टेट्स
1.   पृथ्वीराज टोंडाइमन शूटिंग मेंस ट्रैप कोटा
2. संदीप सिंह शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राफल, 10 मीटर एयर राफल मिक्स्ड टीम

कोटा

3. 

स्वप्निल कुसाले शूटिंग पुरुषों की 50 मीटर राइफल  पोजीशन

कोटा

4.

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग पुरुषों की 50 मीटर राइफल पोजीशन

कोटा

5.  एलावेनिल वलारिवान शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम

कोटा

6.  सिफ्त कौर समरा शूटिंग महिलाओं की 50 मीटर राइफल पॉजिशन

कोटा

7.  राजेश्वरी कुमारी शूटिंग महिला ट्रैप

कोटा

8. आकाशदीप सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस

स्टैंडर्ड एंट्री

9.  प्रियंका गोस्वामी एथलेटिक्स महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस

स्टैंडर्ड एंट्री

10.  विकास सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस स्टैंडर्ड एंट्री
11. परमजीत बिष्ट एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस

स्टैंडर्ड एंट्री

12.  मुरली श्रीशंकर एथलेटिक्स मेंस लॉन्ग जंप

एंट्री स्टैंडर्ड

13. अविनाश साबले एथलेटिक्स मेंस 3000 मीटर स्टेपलचेस

एंट्री स्टैंडर्ड

14.   नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स मेंस जैवलेन थ्रो

एंट्री स्टैंडर्ड

15.  पारुल चौधरी एथलेटिक्स महिला 3000 मीटर स्टैपलचेस, महिला 5000 मीटर

एंट्री स्टैंडर्ड, रैंकिंग

16.  अंतिम पांघल बॉक्सिंग महिला 50 किलोग्राम

कोटा

17.  निखात जेरीन बॉक्सिंग महिला 50 किलोग्राम

कोटा

18.  प्रीति पावर बॉक्सिंग महिला 54 किलोग्राम कोटा
19. लोवलिना बॉक्सिंग महिला 75 किलोग्राम

कोटा

20.  किशोर जिना एथलटिक्स मेंस जैवलिन थ्रो एंट्री स्टैंडर्ड

21.

टीम इंडिया हॉकी मेंस हॉकी कॉन्टेंटल चैंपियंस

22.

सरबजोत सिंह शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कोटा

23.

अर्जुन बाबुता शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम कोटा

24. 

रमिता जिंदल शूटिंग महिला 10 मीटर एयर राइल, 10 मीटर राइफल मिक्स्ड टीम कोटा

25. 

मन्नू भाकर शूटिंग महिला 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम, महिला 25 मीटर पिस्टल कोटा

26. 

अनीष भानवाला शूटिंग मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल कोटा
27.  अंजुम मौदगिल शूटिंग महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजशिन

कोटा

28. धीरज बोम्मादेवरा अर्चरी मेंस टीम, पुरुषों का व्यक्तिगत

 कोटा

29.  अर्जुन चीमा शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल

कोटा

30.  ईशा सिंह शूटिंग महिला 25 मीटर पिस्टल

कोटा

31.  रिदम सागवान शूटिंग महिला 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम

कोटा

32. विजयवीर सिद्धू शूटिंग मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल

कोटा

33. रायजा ढिल्लों शूटिंग महिला स्कीट

कोटा

34.  अनुष अग्रवाल घुड़सवारी ड्रेसेज कोटा

35.

विष्णु सरावानन नौकायन एक पुरुष

कोटा

36. अंनतजीत सिंह नारुका शूटिंग मेंस स्कीट, स्कीट मिक्स्ड टीम

कोटा

37.  भारतीय मेंस टीम टेबल टेनिस मेंस टीम और मेंस सिंग्लस

रैंकिंग

38.

महिला भारतीय टीम टेबल टेनिस महिला टीम और महिला सिंग्लस

रैंकिंग

39. राम बाबू एथलेटिक्स मेंस 20 किलोमीटर दौड़

एंट्री स्टैंडर्ड

40.  श्रेयासी सिंह शूटिंग महिला ट्रैप

कोटा

41.  विनेश फोगाट रेसलिंग महिला 50 किलोग्राम

कोटा

42.

अंशु मलिक रेसलिंग महिला 57 किलोग्राम

कोटा

43. 

रितिका हुड्डा रेसलिंग महिला 76 किलोग्राम

कोटा

44.  बालराज पांवर रोइंग मिक्स

कोटा

45.  प्रियंका गोस्वामी/ आकाशदीप सिंह एथलेटिक्स मैराथोन रेस 

नामित प्रतियोगिता

46.  नेथरा कुमान नौकायन महिलाओं की एक व्यक्ति की डोंगी कोटा

47.

महेश्वरी चौहान शूटिंग महिला स्कीट और स्कीट मिक्स्ड टीम

कोटा

48.  पीवी सिंधू बैडमिंटन महिला सिंग्लस

रैंकिंग

49. एचएस प्रोनॉय बैडमिंटन महिला सिंग्लस रैंकिंग
50.  लक्षय सेन बैडमिंटन मेंस सिंग्लस रैंकिंग

51.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/ चिराग शेट्टी बैडमिंटन मेंस डबल्स

रैंकिंग

52.  अश्विनी पोनप्पा /तनीषा क्रैस्टो बैडमिंटन महिला डबल्स रैंकिंग
53.  मुहाम्मद अनस याहिया/ मुहाम्मद अजमल एथलेटिक्स मेंस 4*400 मीटर रिले

नामित प्रतियोगिता

54.  रूपल/ज्योतिका श्री दांडी/एमआर पूवम्मा/सुभा वेंकटेशन एथलेटिक्स महिला 4*400मीटर रिले

व्यक्तिगत प्रतियोगिता

55.  निशा दहिया रेसलिंग महिला 68 किलोग्राम

कोटा

56.  अमन शेहरावत रेसलिंग मेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कोटा
57.  निशांत देव बॉक्सिंग मेंस 71 किलोग्राम

कोटा

58. अमित पंघल बॉक्सिंग मेंस 51 किलोग्राम कोटा
59.  जेसमिन लम्बोरा बॉक्सिंग महिला 57 किलोग्राम

कोटा

60. रोहन बोपन्ना टेनिस मेंस डबल

रैंकिंग

61. भजन कौर अर्चरी महिला टीम

कोटा

62.  शुभांकर शर्मा गोल्फ मेंस

रैंकिंग

63. गगनजीत बुल्लार गोल्फ मेंस

रैंकिंग

64. मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग महिला 49 किलोग्राम रैंकिंग
65. तुलिका मान जूडो महिला+78किलोग्राम

महाद्वीपीय कोटा

66.  आदिती अशोक गोल्फ महिला रैंकिंग
67. दिक्शा डागर गोल्फ महिला रैंकिंग
68. तरुनदीप राई अर्चरी मेंस व्यक्तिगत, मेंस टीम टीम रैंकिंग

69.

 प्रवीण जाधव अर्चरी मेंस व्यक्तिगत, मेंस टीम टीम रैंकिंग
70. दीपिका कुमारी अर्चरी महिला टीम टीम रैंकिंग
71. अंकिता भाकत अर्चरी महिला टीम टीम रैंकिंग

72.

श्रीहरी नटराज स्विमिंग मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक सार्वभौमिकता

73.

धीनिधि देसिंघु स्विमिंग महिला 200 मीटर फ्री स्टाइल सार्वभौमिकता

74. 

सुमित नागल टेनिस मेंस सिंग्लस रैंकिंग
75.  किरण पाघल एथलेटिक्स महिला 400 मीटर एंट्री स्टैंडर्ड

76.

ज्योतिा यारराजी एथलेटिक्स महिला 100 मीटर हर्डल रैंकिंग
77.  आभा खातुआ एथलेटिक्स महिला शॉट पुट रैंकिंग

78. 

सरवेश खुशारे एथलेटिक्स मेंस हाई जंप रैंकिंग

79. 

अन्नु रानी एथलेटिक्स महिला जैवलिन थ्रो रैंकिंग
80. तजिंदरपाल सिंह तोर एथलेटिक्स मेंस शॉट पुट रैंकिंग
81.  अब्दुल्ला अबूबकर एथलेटिक्स मेंस ट्रिपल जंप रैंकिंग
82.  प्रवील चिथरावेल एथलेटिक्स मेंस ट्रिपल जंप रैंकिंग

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.