Paris Olympics 2024: मेडल गंवाने के बाद लक्ष्य सेन की हो गई बुरी हालत, ठीक से नहीं दे पाए इंटरव्यू, हो गए भावुक
लक्ष्य सेन से उम्मीद थी कि वह ब्रॉन्ज मेडल मैच में शानदार खेल दिखाएंगे और देश की झोली में मेडल डालेंगे। लेकिन लक्ष्य को मलेशिया के जिया जी ली ने कड़े मुकाबले में हरा दिया। लक्ष्य अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेते तो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाते। इस हार के बाद लक्ष्य काफी टूट गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बैडमिंटन सितारे लक्ष्य सेन सोमवार को पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए। मेंस सिंगल्स में तीसरे स्थान के लिए उनके सामने मलेशिया के ली जी जिया थे। लक्ष्य ने काफी कोशिश की लेकिन अपना पहला ओलंपिक मेडल नहीं जीत सके और इस हार ने उन्हें बुरी तरह से तोड़ दिया। मैच के बाद लक्ष्य जब इंटरव्यू दे रहे थे तब उनकी स्थिति काफी खराब लग रही थी। वह टूटे हुए लग रहे थे।
लक्ष्य अगर ये मैच जीतकर मेडल अपने गले में पहन लेते तो वह ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन में मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाते। लक्ष्य भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिसने ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई है। लेकिन वह मेडल नहीं जीत सके। मलेशियाई खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद दमदार वापसी की और 13-21, 21-16,21-11 से लक्ष्य को मात देकर उन्हें इतिहास रचने से महरूम कर दिया।
'कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं'
मेडल मैच गंवाने के बाद लक्ष्य ने स्पोर्ट्स 18 से बात की। इस दौरान वह काफी हताश और टूटे हुए लग रहे थे। वह ठीक तरह से बोलने की स्थिति में भी नहीं दिख रहे थे। उनसे जब मैच के बारे में पूछा गया तो लड़खड़ती आवाज में लक्ष्य ने कहा, "इस समय मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हूं।"लक्ष्य को दूसरे गेम में हाथ में चोट लग गई थी। उन्होंने माना कि इस चोट के कारण जो ब्रेक लिया था उससे वह अपनी लय खो बैठे। लक्ष्य ने कहा, "गेम के बीच मेरे हाथ में से खून आने लगा था। कई बार आप इस तरह के ब्रेक से लय खो बैठते हो और फिर दोबारा फोकस करने में परेशानी होती है।"