Olympics 2024 Day 3 Highlights: रोहन्ना बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, तीसरे दिन भारत को नहीं मिला कोई पदक
Paris Olympics 2024 Day 3 Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत को रमिता और अर्जुन बबूता से पदक की उम्मीद थी। हालांकि, दोनों के हाथ निराशा हाथ लगी। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल विजेता मनु भाकर ने मिक्स्ड मैच में ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 Day 3 Highlights। पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है। खेलों के महाकुंभ के दूसरे दिन भारत ने मेडल का खाता खोला।
मनु भाकर ने शूटिंग में देश को पहला मेडल ब्रॉन्ज के रूप में जिताया और वह शूटिंग में ओलंपिक पहला मेडल जीतने वाली भारतीय महिला शूटर बनीं।
उनके इस प्रदर्शन के बाद आज तीसरे दिन के खेल में एथलीट से भारत की मेडल की आस टूट गई है। तीसरे दिन रमिता जिंदल के हाथ निराशा लगी। वह 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में 7वें स्थान पर रहीं।
वहीं, शूटर अर्जुन बबूता के भी हाथ निराशा लगी। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में वह चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, उन्होंने कड़ी टक्कर दी। शाम को हुए हॉकी मैच में भारत ने अर्जेटीना के साथ ड्रॉ खेला।
Olympics 2024 Day 3 Live: रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा
भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा कर दी है। पेरिस ओलंपिक में मिली हार के बाद निराश बोपन्ना ने कहा, उन्होंने भारतीय जर्सी में अपना आखिरी मैच खेल लिया। 22 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करते रहना गर्व की बात।
Olympics 2024 Day 3 Live: राफेल नडाल ने संन्यास की बड़ी घोषणा की
ओलंपिक में नोवाक जोकोविच से हार के बाद राफेल नडाल ने संन्यास को लेकर बड़ी घोषणा की। नडाल अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से हारकर 2024 ओलंपिक के पुरुष एकल के दूसरे दौर से बाहर हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगेगा की अब वह नहीं खेल पाएंगे तो वह बता देगेंगे।
Olympics 2024 Day 3 Live: तीरंदाजी में भारत को मिली हार
तीरंदाजी के पुरुष टीम इवेंट में भारत के हाथ निराशा लगी। भारतीय टीम को तुर्किए की टीम ने 2-6 से हराया। भारतीय टीम इस हार के चलते बाहर हो गई है।
Olympics 2024 Day 3 Live: बैडमिंटन में भारत के लिए सुनहरा दिन
बैडमिंटन के सिंगल्स में लक्ष्य सेने बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को सीधे गेम 21-19, 21-14 से हराया। वही, मेंस डबल्स में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
Olympics 2024 Day 3 Live: हरमनप्रीत सिंह ने बचाई लाज
भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेटीना के साथ 1-1 के साथ ड्रॉ खेला। आखिरी क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया। अर्जेटीना और भारत ने दूसरी बार ड्रॉ मैच खेला है।
Olympics 2024 Day 3 Live: आखिरी 15 मिनट का बचा है खेल
हॉकी मैच में अर्जेटीना ने अभी भी अपनी बढ़त बनाए हुए है। भारत अभी कोई भी गोल नहीं कर सका है। भारत और अर्जेटीना को तीसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कोई भी भुना नहीं पाया।
Olympics 2024 Day 3 Live: अर्जेटीना ने दागा गोल
अर्जेटीना के लिए 22वें मिनट में लुकास मॉर्टिनेज ने पहला गोल दागा। लुकास ने अपने करियर में भारत के खिलाफ दूसरा गोल दागा। टोक्यो ओलंपिक में लुकास ने भारत के खिलाफ गोल दागा था।
Olympics 2024 Day 3 Live: पहले क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल
पहले क्वार्टर का मैच खत्म हो गया है। कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है। भारत और अर्जेटीना को एक-एक पेनाल्टी कॉर्नर मिल चुके हैं, लेकिन कोई गोल नहीं कर पाया।
Olympics 2024 Day 3 Live: रोचक फैक्ट
ओलंपिक के इतिहास में भारत और अर्जेटीना के बीच 10 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 8 बार जीत दर्ज की है। मात्र 2 बार अर्जेटीना ने जीत दर्ज की है।
Olympics 2024 Day 3 Live: हॉकी में भारत का मैच जारी
ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम अर्जेटीना के खिलाफ खेल रही है। पहले क्वार्टर का मैच जारी है। दोनों टीमें अटैंकिंग खेल, खेल रहे हैं।
Olympics 2024 Day 3 Live: अर्जुन बबूता ने तोड़ी उम्मीद
भारत के एक और मेडल जीतने की उम्मीद टूट गई है। मेंस सिंगल्स के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहे। भारत का एक और मेडल जीतने का सपना टूट गया।
Olympics 2024 Day 3 Live: फाइनल में अर्जुन बबूता ने पेश की मेडल पर दावेदारी
मेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में भारत के अर्जुन बबूता ने मेडल की दावेदारी पेश कर दी है। फाइनल में अर्जुन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
Olympics 2024 Day 3 Live: आज के ही दिन भारत हॉकी टीम ने रचा था इतिहास
भारतीय हॉकी टीम थोड़ी देर में अर्जेटीना के खिलाफ अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलने उतरेगी। भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 3-2 से हराया था। आज ही के दिन 1980 ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।
Olympics 2024 Day 3 LIVE: शूटिंग से भारत को एक और मेडल की उम्मीद
भारतीय जोड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने सोमवार को ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक के मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। भाकर और सरबजोत ने 580 अंक हासिल किए, जिससे वे पदक राउंड में पहुंच गए हैं। मंगलवार को वे कोरिया के खिलाफ मुकाबला करेंगे।
Olympics 2024 Day 3 Live: अर्जुन बबूता भारत को दिलाएंगे पदक
अर्जुन बबूता से भारत को अब पदक की उम्मीदें है। अर्जुन मेंस 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल खेलने उतरेंगे। इससे पहले रविवार को अर्जुन ने चौथे स्थान पर रहते हुए क्वालिफेक्शन किया था।
Paris Olympics 2024 Live: रमिता से मिली निराशा, अर्जुन से अब भारत को आस
रमिता जिंदल भारत को पदक नहीं दिला सकी। अब अर्जुन बाबूता से भारत को पदक की उम्मीदें हैं। मेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच खेलने अर्जुन दोपहर 3:30 बजे उतरेंगे।
Paris Olympics 2024: साउथ कोरियन Ban Hyo-Jin ने जीता 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन दक्षिण कोरिया की बान ह्यो-जिन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि चीन की हुआंग यूटिंग ने रजत पदक हासिल किया।
Olympics 2024 Live: मनु भाकर और सरबजोत सिंह भारत को दिलाएंगे ब्रॉन्ज मेडल!
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 30 जुलाई को मनु-सरबजोत का सामना कोरियाई खिलाड़ियों से होगा।
Paris Olympics 2024 Day 3 Live: बैडमिंटन में भी भारत के हाथ लगी निराशा
भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन महिला युगल मैच में कुछ कमाल नहीं कर सकीं। अश्विनी पोनप्पा और तनीषा की जोड़ी जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा से हार गई। यह उनकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार रही। भारतीय जोड़ी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-12 से हार का सामना किया।
Paris Olympics 2024 Day 3 Live: 10 मीटर एयर राइफल महिला फ़ाइनल
ह्योजिन बान (कोरिया) - गोल्ड मेडल
युटिंग हुआंग (चीन) - सिल्वर मेडल
ऑड्रे गोगनियाट (स्विट्जरलैंड) - कांस्य पदक
Olympics Day 3 Live Updates: Ramita Jindal का पदक जीतने का ख्वाब रहा अधूरा
रमिता जिंदल भारत को पदक नहीं जिता सकीं। 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में वह 7वें स्थान पर रही। रमिता ने फाइनल मैच में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन दूसरी सीरीज में वह पिछड़ गई और इसके बाद वह वापसी नहीं कर सकीं। रमिता का सफर सातवें स्थान पर रहकर समाप्त हुआ।
Olympics Day 3 Live: मनु-सरबजोत ने 10m Air Pistol Mixed Qualification में तीसरा स्थान हासिल किया
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में तीसरा स्थान हासिल किया है। अब वे कांस्य पदक के लिए चौथे स्थान पर रही कोरियाई जोड़ी से सामना करेंगे। उम्मीद है कि वह इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतेंगे।
Paris Olympics Day 3 Live: शूटिंग मेंस ट्रेप में पीछे चल रहे पृथ्वीराज टोंडिमन
भारत के शूटर पृथ्वीराज टोंडिमन मेंस ट्रेप के पहले दिन पीछे चल रहे है। मौजूदा समय में वह 18 प्वाइंट्स के साथ 10वें पायदान पर है।
Paris Olympics 2024 Day 3 Live: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम क्वालिफिकेशन
भारत की तरफ से मनु भाकर और सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम क्वालिफिकेशनल के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में इस वक्त मनु-सरबजोत तीसरे नंबर में मौजूद है, जबकि रिद्म और अर्जुन उनसे नीचे चल रहे हैं। मनु-सराबजोत की जोड़ी और सर्बिया की जोड़ी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है।
Olympics 2024 Live: रमिता जिंदल का फाइनल मैच शुरू
भारतीय शूटर रमिता जिंदल का 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल मैच शुरू हो गया है। उन्होंने इससे पहले क्वालिफिकेशन में पांचवें स्थान पर फिनिश किया था। आज रमिता से उम्मीद है कि वह भारत को मेडल दिलाएगी।
Olympics 2024 Day 3 Live Updates: मनु भाकर की ट्रेनिंग पर सरकार ने खर्च किए थे 2 करोड़
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया। मनु के कांस्य पदक जीतने के बाद खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने उन्हें बधाई दी और बताया कि सरकार ने उनकी ट्रेनिंग के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
Paris Olympics Day 3 Live Updates: जर्मनी के जूलियन कैरैगी से भिड़ेंगे लक्ष्य
मेंस सिंगल्स के मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन बेल्जियम के जूलियन कैरैगी से शाम 5:30 बजे से भिड़ेंगे। सेन ने अपने पहले मैच में ग्वाटेमल के कॉर्डन केविन को सीधे गेम में हराया था।, लेकिन कॉर्डन के इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की वजह से लक्ष्य की वह जीत को डिलीट किया गया।
Paris Olympics Day 3 LIVE: शाम 4:15 बजे से खेला जाएगा हॉकी का मुकाबला
भारतीय मेंस हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ शाम 4 बजकर 15 मिनट से मैच खेलेगी। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था।
Olympics Day 3 Live: क्या मेंस आर्चरी टीम पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक की कमी को समाप्त करेगी?
भारतीय पुरुष आर्चरी टीम, जिसमें धीरज बोप्पादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा ले रहे है। उनकी नजरें पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की कमी को खत्म करने पर होगी। पेरिस ओलंपिक मेंस आर्चरी टीम का क्वाटरफाइनल मैच खेला जाना है।
भारत को शूटिंग में रविवार को मनु भाकर ने कांस्य पदक जिताया और इस तरह पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल का खाता खोला।
Paris Olympics 2024 Live: शूटिंग इवेंट पर सबकी निगाहें
तीसरे दिन भारत को शूटिंग इवेंट से फिर से मेडल की उम्मीद है। निशानेबाज रमिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच खेलेगी। वहीं, अर्जुन बाबुता मेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल मैच खेलने उतरेंगे।
Olympics 2024 Day 3 Live: भारतीय हॉकी टीम एक्शन में नजर आएगी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज भारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजे से अर्जेंटीना से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को कड़े संघर्ष के बाद मात दी थी। टीम इंडिया की कोशिश अर्जेंटीना के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने की रहेगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
Olympics 2024 Day 3 Live: किन इवेंट्स में मेडल जीतने का है मौका
भारत के पास पेरिस ओलंपिक्स 2024 के तीसरे दिन कुल 3 मेडल जीतने का मौका है। भारत को दो मेडल शूटिंग से मिल सकते हैं जबकि एक मेडल तीरंदाजी से मिलने की उम्मीद है। भारत अगर आज तीनों मेडल जीत जाता है तो उसके कुल मेडल की संख्या 4 हो जाएगी। मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए पहला मेडल जीता था। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Paris Olympic Live Day 3: सात्विकसाईराज-चिराग का दूसरा राउंड मैच हुआ रद्द
भारतीय मेंस डबल की जोड़ी सात्विकसाईराज-चिराग का आज यानी 29 जुलाई को दूसरा राउंड मैच खेलना जाना था, लेकिन जर्मनी के Mark Lamsfuss ने घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। इस वजह से सात्विकसाईराज-चिराग का दूसरा राउंड मैच रद्द हो गया।
Paris Olympics 2024 Day 3 Live: मनु को बॉलीवुड स्टार्स ने दी बधाई
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। मनु ने एयर पिस्टल स्पर्धा में मेडल जीता। उनकी जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है। बॉलीविड स्टार्स ने उन्हें बधाई दी। कार्तिक आर्यन से लेकर दीपिक पादुकोण तक, एक्टर्स अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Olympic 2024: गूगन हर रोज नए डूडल कर रहा जारी
पेरिस ओलंपिक 2024 का जश्न गूगल भी शानदार अंदाज में मना रहा है। ओलंपिक शुरू होने के बाद हर दिन रोज नया डूडल देखने को मिल रहा है। गूगल ने अपने डूडल में आज एक चिड़िया और बिल्ली को दिखाया है। जहां नीले रंग की चिड़िया आर्टिस्टिक जिमनास्ट बनी है, तो वहीं, बिल्ली खेल के लिए स्कोर देती हुई नजर आ रही है। डूडल की इस थीम का नाम जिमनास्टिक और समर गेमस रखा है।
Paris Olympics Day 3 LIVE: लक्ष्य सेन को जीत के बावजूद दोबार क्यों खेलना पड़ा?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया था। उन्होंने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था, लेकिन इसके बावजूद लक्ष्य को दोबारा मैच खेलना पड़ा, क्योंकि इंजरी के चलते केविन कॉर्डन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से अपना नाम वापस ले लिया।
इस वजह से लक्ष्य ने कॉर्डन के खिलाफ जो मैच जीता था, अब उसे नहीं माना जाएगा और उन्हें दोबारा मैच खेलना पड़ेगा।ओलंपिकके नियम कुछ इस तरह हैं कि अगर कोई प्लेयर इंजरी की वजह से एकाध मैच खेलकर बाहर होता है तो फिर उसके साथ जिन प्लेयर्स का मैच हुआ है, उसे नहीं माना जाएगा।
Olympics 2024 Live: तैराकी में भारत की चुनौती खत्म
पेरिस ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में भारत की चुनौती रविवार को समाप्त हो गई। श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके।
Paris Olympics Day 3 Live: टेनिस, हॉकी का ऐसा है 29 जुलाई का शेड्यूल
- टेनिस (Tennis)
रोहन बोप्नना और श्रीराम बालाजी- मेंस डबल राउंडर (अगर क्वालीफाई होते है)- 3:30 PM
- हॉकी (Hockey)
पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- 4:15 PM
- टेबल टेनिस
महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- 11:30 PM
Olympics 2024 Day 3 Live: तीसरे दिन तीरंदाजी भारतीय पुरुष रिकर्व टीम पर नजरें
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम क्वार्टरफाइनल - 6:30 PM
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई होते है तो)- 7:40 PM
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (अगर सेमीफाइनल हार जाते है)- 8:18 PM
- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम गोल्ड मेडल मैच ( अगर क्वालीफाई हो जाते है)- 8:41 PM
Paris Olympics Live: 29 जुलाई को शूटिंग से भारत को पदक की उम्मीदें
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - 12:45 PM
- पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- 1 PM
- 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल - 1 PM
- 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता - 3:30 PM
Olympics 2024 Day 3 Live: बैडमिंटन इवेंट के लिए भारत का शेड्यूल (Badminton India Schedule)
- पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) - 12PM
- महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) - 12:50 PM
- पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) - 5:30 PM
Paris Olympics Day 3 Live Updates: तीसरे दिन पेरिस ओलंपिक में भारत को ज्यादा पदक की आस
पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को ज्यादा पदक की उम्मीद है। भारत को तीसरे दिन भी शूटिंग में पदक मिल सकता है, क्योंकि आज शूटिंग में पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल मैच है। रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता से इस फाइनल में सही निशाना लगाने की उम्मीदें है। वहीं, आर्चरी में भी भारत की मेंस टीम मेडल जीतने के इरादे से उतरेगी।