Olympics 2024 Day 4 Highlights: भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया, धीरज बोम्मदेवरा हुए बाहर
Paris Olympics 2024 Day 4 Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत ने दूसरा पदक जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु-सबरजोत की जोड़ी ने साउथ कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 से हराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 Day 4 Highlights। पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत ने दूसरा पदक जीत लिया है। भारत ने तीसरे दिन तक पेरिस ओलंपिक में एक ही मेडल जीता था। मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जिताया। भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस 2024 ओलंपिक रोइंग प्रतियोगिता में पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे।
तीसरे दिन भारत के हाथ कोई मेडल नहीं लगा। जहां अर्जुन बाबूता पदक के बेहद करीब पहुंचकर भी चूक गए। वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे। वहीं, निशानेबाज मनु-सरबजोत सिंह (Manu Bhaker- Sarabjot Singh) की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल यानी शूट ऑफ के लिए क्वालिफाई किया।
मनु-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने आज (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीता और भारत को दूसरा पदक जिताया।
वहीं, बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली। अब चौथे दिन भारतीय एथलीट्स से पदक की उम्मीदें है। चौथे दिन मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी, जहां उनका सामना आयरलैंड से होगा।
Olympics 2024 Day 4 Live: धीरज बोम्मदेवरा राउंड 32 ऑफ से बाहर
भारतीय युवा तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा पुरुष एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 32 में बाहर हो गए।
🇮🇳 Result Update: #Archery🏹Men’s Individual Round of 1/16👇 (Elimination Round)
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
Heartbreak💔for @BommadevaraD as the young archer loses his Mens individual 1/16 round after going down 5-6 against Canadas Eric Peters, after a shoot-off.
You did great Dheeraj!
Lets… pic.twitter.com/9BdhE6rqoV
Olympics 2024 Day 4 Live: धीरज बोम्मदेवरा का शानदार प्रदर्शन
धीरज बोम्मदेवरा का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने एडम ली के खिलाफ अपना पहला गेम जीतकर पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में 32वें राउंड में प्रवेश किया। वह जल्द ही राउंड 32 में एरिक पीटर्स से भिड़ेंगे।
🇮🇳🔥 𝗧𝗵𝗮𝘁𝘀 𝘁𝗵𝗲 𝗗𝗵𝗶𝗿𝗮𝗷 𝘄𝗲 𝗸𝗻𝗼𝘄! A fantastic performance from Dhiraj Bommadevara as he wins his first game against Adam Li to advance to the round of 32 in the mens individual event.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
🏹 It was a great effort from him to win the match 7-1 against Adam Li.
⏰… pic.twitter.com/hFuT5n4A0q
Olympics 2024 Day 4 Live: क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम
अर्जेंटीना की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम पूल बी में अभी पहले स्थान पर है। टीम ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
Olympics 2024 Day 4 Live: जैस्मीन लेम्बोरिया शुरुआती दौर से बाहर
जैस्मीन लैंबोरिया बॉक्सिंग के शुरुआती दौर (57 किग्रा) में बाहर हो गई हैं। उन्हें पूर्व विश्व चैंपियन और टोक्यो रजत पदक विजेता नेस्टी पेटेसियो से 0:5 से हार मिली।
Worth mentioning that Parveen Hooda had earlier secured the Quota in the 57kg category. However, India was forced to surrender the Quota after she was suspended for whereabouts failures.
— India_AllSports (@India_AllSports) July 30, 2024
In her place, Jaismine, who normally competes in the 60kg category, stepped up and secured… https://t.co/ntn3fynVRN
Olympics 2024 Day 4 Live: जैस्मीन लेम्बोरिया का मुकाबला शुरू
भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन लेम्बोरिया महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में एक्शन में नजर आ रही हैं। उनका मुकाबला शुरू हो चुका है।
Olympics 2024 Day 4 Live: जल्द एक्शन में नजर आएंगी जैस्मीन लेम्बोरिया
भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन लेम्बोरिया महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में जल्द एक्शन में नजर आने वाली हैं। उनका मैच भारतीय समयानुसार रात 9:24 बजे शुरू होगा।
Olympics 2024 Day 4 Live: अमित पंघाल को मिली हार
अमित पंघाल शुरुआती दौर (51 किग्रा) में हार गए। जाम्बिया के मुक्केबाज और तीसरी वरीयता प्राप्त पैट्रिक चिनेम्बा से वह 1:4 से हारे।
News Flash: Amit Panghal knocked OUT in the opening round (51 kg).
— India_AllSports (@India_AllSports) July 30, 2024
Amit lost to Zambian pugilist & 3rd seed Patrick Chinyemba 1:4. #Boxing#PARIS2024#Paris2024withIAS pic.twitter.com/biSuXOhQce
Olympics 2024 Day 4 Live: अमित पंघाल का मुकाबला शुरू
राउंड ऑफ 16 में अमित पंघाल 51 किग्रा वर्ग में अपना अभियान शुरू कर चुके हैं। अमित का सामना जाम्बिया के मुक्केबाज पैट्रिक चिनयेम्बा से हो रहा है।
Boxing (Round of 16) : Amit Panghal in action now.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 30, 2024
LIVE Now on DD Sports 1.0 📺 (DD Free Dish) #Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Boxing pic.twitter.com/KwNVUuToUH
Olympics 2024 Day 4 Live: अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी हारी
अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी को अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप स्टेज गेम में सेत्याना मापसा और एंजेला यू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
🇮🇳 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗔𝘀𝗵𝘄𝗶𝗻𝗶 & 𝗧𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵𝗮! The duo of Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto face defeat against Setyana Mapasa and Angela Yu in their third and final group stage game.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
🏸 They may not have got the results that they wanted but they should be proud of… pic.twitter.com/Gt1jZpsREm
Olympics 2024 Day 4 Live: तीरंदाजी में भजन कौर की बैक टू बैक जीत
भजन कौर ने पोलैंड की वियोलेटा मैसज़ोर को सीधे सेटों में 6-0 से हराया। इसके साथ ही उन्होंने महिला व्यक्तिगत वर्ग के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।
🇮🇳 𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿𝗯 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗕𝗵𝗮𝗷𝗮𝗻 𝗼𝗻𝗰𝗲 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻! Bhajan Kaur records back-to-back wins in the womens individual event to book her place in the round of 16.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
🏹 Another superb effort from her to win the match 6 - 0 against Wioleta Myszor.
❗ Her round of 16 opponent… pic.twitter.com/yE793OWDKE
Olympics 2024 Day 4 Live: भारतीय हॉकी टीम ने जीता मुकाबला
चौथे क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है। इसमें भी कोई गोल नहीं हुआ और भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकर मुकाबला 2-0 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल दागे। उन्होंने 11वें और 19वें मिनट में गोल किया।
🇮🇳 𝗦𝗘𝗖𝗢𝗡𝗗 𝗪𝗜𝗡 𝗙𝗢𝗥 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! The mens hockey team won their third group game against Ireland thanks to two early goals from Harmanpreet Singh that helped India set the momentum early on.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
⏰ India will next take on Belgium on the 01st of August at 01:00 pm IST.
👉… pic.twitter.com/RGLGDPuamS
Olympics 2024 Day 4 Live: क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में फजर अल्फियान और मुहम्मद अर्दियांतो को 21-13, 21-13 से हराया। इसके साथ ही यह जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
𝐁𝐈𝐆 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞: 𝐈𝐧 𝐚 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐛𝐞𝐭𝐰𝐞𝐞𝐧 𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐍𝐨. 𝟏𝐬, 𝐒𝐚𝐭𝐜𝐡𝐢 𝐜𝐚𝐦𝐞 𝐨𝐮𝐭 𝐨𝐧 𝐓𝐎𝐏
— India_AllSports (@India_AllSports) July 30, 2024
Satwik & Chirag BEAT Fajar Alfian & Muhammad Ardianto 21-13, 21-13 in their final Group stage match. #Badminton #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/2UOAH9KvXZ
Olympics 2024 Day 4 Live: भजन कौर ने अगले दौर में बनाई जगह
भजन कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के राउंड 32 में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने शुरुआती दौर में इंडोनेशियाई तीरंदाज को 7-3 से हराया। दूसरा सेट हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। अगले दौर में उनका मुकाबला पोलैंड की वियोलेटा मायजसर से होगा।
🇮🇳 𝗚𝗿𝗲𝗮𝘁 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗕𝗵𝗮𝗷𝗮𝗻 𝗞𝗮𝘂𝗿! A fine performance from Bhajan Kaur to book her place in the round of 32 in the womens individual archery event.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 30, 2024
🏹 A great effort from her to win the match 7 - 3 against Syifa Kamal.
⏰ She will next take on Wioleta… pic.twitter.com/UWFG9zWKhw
Olympics 2024 Day 4 Live: तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त
तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है। इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। दोनों टीमों को मौके जरूर मिले, लेकिन वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। भारत को 35वें और 42वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला। हूटर बजने तक भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना रखी है।
Olympics 2024 Day 4 Live: सात्विकसाईराज और चिराग ने जीता पहला सेट
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहला गेम आसानी से 21-13 से अपने नाम कर लिया। इस भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से हो रहा है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ओलंपिक के इतिहास में बैडमिंटन में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बन गई है।
Olympics 2024 Day 4 Live: अंकिता भक्त को मिली हार
अंकिता भक्त को महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के 64वें राउंड में वियोलेटा मैसजोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वह राउंड ऑफ 32 में जगह नहीं बना सकीं।
Womens Individual Recurve Archery Results
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
Ankita Bhakat loses her 1/32 Elimination Round match, losing against Myszor Wioleta of Poland 4-6.
Lets continue to #Cheer4Bharat!
Follow the Olympics live on DD Sports and Jio Cinema!#Paris2024Olympics #OlympicsonJioCinema pic.twitter.com/WT1m7qp55n
Olympics 2024 Day 4 Live:नीरज चोपड़ा पहुंचे पेरिस
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने वाले नीरज चोपड़ा आज पेरिस के ओलंपिक खेल गांव में पहुंच गए हैं। वह 6 अगस्त को में ग्रुप ए जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड में भाग लेते नजर आएंगे। देश को उनसे सोने की उम्मीद है।
नमस्कार, Paris! 🇮🇳🇫🇷
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 30, 2024
Excited to finally reach the Olympic Games village. #Paris2024 pic.twitter.com/qinx6MsMDl
Olympics 2024 Day 4 Live: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एक्शन में
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियन से है।
Olympics 2024 Day 4 Live: दूसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई 2-0 की बढ़त
भारत ने पहले हाफ तक 2-0 की बढ़त बना ली है। आयरलैंड को एक मौका मिला था, लेकिन वह उसे भुना नहीं पाया। 26वें मिनट में भारत को भी मौका मिला, लेकिन गोल नहीं हुआ।
Olympics 2024 Day 4 Live: भारत ने दागा दूसरा गोल
भारत को 19वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मौका नहीं गंवाया और गोल दाग दिया। भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है।
Olympics 2024 Day 4 Live: हरमनप्रीत सिंह ने दागा पहला गोल
11वें मिनट में ही भारत को पेनाल्टी कॉर्नर से गोल दागा। भारत ने पहले क्वार्टर में ही 1-0 से बढ़त बना ली है।
Olympics 2024 Day 4 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा हॉकी का मैच
भारत और आयरलैंड के बीच थोड़ी देर में हॉकी का मैच शुरू होने वाला है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। इसके बाद अर्जेंटीना के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था।
भारतीय टीम: जरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश, सुमित, शमशेर सिंह, अमित रोहिदास, सुखजीत सिंह।
Olympics 2024 Day 4 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा हॉकी का मैच
भारत और आयरलैंड के बीच थोड़ी देर में हॉकी का मैच शुरू होने वाला है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। इसके बाद अर्जेंटीना के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था।
भारतीय टीम: जरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश, सुमित, शमशेर सिंह, अमित रोहिदास, सुखजीत सिंह।
Olympics 2024 Day 4 Live: 5वें स्थान पर रहे बलराज पंवार
भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस 2024 ओलंपिक रोइंग प्रतियोगिता में पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे, जिसने उन्हें पदक की दौड़ से बाहर कर दिया है।
Olympics 2024 Day 4 Live: राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, शूटिंग की मिक्स टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई! मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक खेलों में 2 पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने हमें बेहद गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और अधिक उपलब्धि हासिल करने की शुभकामनाएं देती हूं।
Olympics 2024 Day 4 Live: पृथ्वीराज का फाइनल में पहुंचना मुश्किल
पृथ्वीराज ने राउंड-4 (क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन का पहला राउंड) में परफेक्ट 25 का स्कोर बनाया है, लेकिन वह अभी भी शीर्ष 20 से बाहर हैं। फाइनल में पहुंचना मुश्किल है। एक राउंड बाकी होने के साथ शीर्ष 6 कटऑफ से 5 अंकों का बड़ा अंतर है।
Olympics 2024 Day 4 Live: मनु-सबरजोत को कांस्य पदक जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
PM Modi ने मनु-सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि निशानेबाजों ने हमें एक बार फिर गर्व करने का मौका दिया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई। दोनों ने शानदार स्किल्स और टीम वर्क दिखाया। भारत बेहद खुश है। मनु के लिए ये दूसरा ओलंपिक मेडल है जो उनकी निरंतरता और प्रतिबद्धता के बारे में बताता है।
Olympics 2024 Day 4 Live: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में किसने जीता गोल्ड?
सर्बिया के अरुनोविक जोराना और मिकेक डमीर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
Olympics 2024 Day 4 Live Updates: Manu-Sabarjot ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
मनु-सबरजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत लिया है। मनु-सबरजोत की जोड़ी ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जिताया।
Olympics 2024 Day 4 Live Updates: Manu Bhaker-Sabarjot Singh की धमाकेदार शुरुआत
मनु-सबरजोत सिंह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में 7 राउंड के बाद भारत ने 10-7 की लीड बनाई। साउथ कोरिया की टीम को हराकर मनु-सबरजोत से भारत को दूसरे पदक की आस हैं।
Olympics 2024 Day 4 Live: मनु-सरबजोत का ब्रॉन्ड मेडल मैच शुरू
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह का कांस्य पदक मैच शुरू हो गया है।
विनेश फोगाट ने फ्रांस सरकार से की खास अपील
भारत की महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने फ्रांस की सरकार से अपील करते हुए उनके भाई को वीजा देने की गुाजरिश की है। विनेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिख फ्रांस की सरकार को टैग किया है। पढ़िए उनका पोस्ट।
Requesting @FranceinIndia to please grant a visa to my brother. He has submitted his second application on yesterday after his first visa application was rejected. It has been a lifelong dream to have my family watch me play at the Olympics. Need your help @mansukhmandviya sir 🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) July 30, 2024
Paris Olympics 2024 Live: पृथ्वीराज की निराशाजनक शुरुआत
ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन के लिए पृथ्वीराज तोंडइमन ने निराशाजनक शुरुआत की। वह सबसे निचले पायदान पर अभी मौजूद है।
Paris Olympics 2024 Day 4 Live Updates: एक्शन में श्रेयसी-राजेश्वरी
शूटिंग में महिला ट्रैप क्वालिफेक्शन राउंड में भारत की तरफ से श्रेयसी और राजेश्वरी हिस्सा लेने उतरी है। मौजूदा समय में श्रेयसी 9वें स्थान पर है, जबकि राजेश्वरी काफी पीछे चल रही है।
Olympics 2024 Day 4 Live: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन की इस खेल से होगी शुरुआत
पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन की शुरुआत 12:30 PM से होगी। मेंस ट्रैप शूटिंग (क्वालिफिकेशन) में पृथ्वीराज (पुरुष) खेलने उतरेंगे, जबकि महिला ट्रैप शूटिंग में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह (महिला) अपना-अपना मैच खेलने उतरेगी।
Paris Olympics 2024 Day 4 LIVE: इन भारतीय एथलीट्स पर रहेगी नजरें
Athletes to watch out for on Day 4️⃣ of 🇫🇷 #ParisOlympics2024
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
Prithviraj Tondaiman, Rajeshwari Kumari, Shreyasi Singh, Sarabjot Singh, Manu Bhaker, Balraj Panwar, the Mens #Hockey team & Ankita Bhakat will be in action shortly😍 pic.twitter.com/lWLPqS8h6X
Paris Olympics 2024 Day 4 Live: मनु की नजरें 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर
मनु भाकर आज अगर दूसरा कांस्य पदक जीत जाती हैं, तो वह इतिहास रच देंगी। मनु एक ही ओलंपिक के दौरान दो पदक जीतने वाली महिला एथलीट बन जाएगी। उनसे पहले एकमात्र भारतीय एथलीट जिन्होंने पहले ऐसा किया है, वह नॉर्मन प्रिचर्ड हैं, जिन्होंने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे।
Olympics 2024 Day 4 Live: सीन नदी में आज प्रतियोगिता शूरू होने की उम्मीदें
सीन नदी में पानी की खराब क्वालिटी के कारण अधिकारियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन ओलंपिक ट्रायथलॉन के तैराकी सत्र को रद्द कर दिया था। उम्मीद है कि पेरिस खेलों में मंगलवार यानी आज प्रतियोगिता शुरू होने पर ट्रायथलीट शहर के प्रसिद्ध जलमार्ग में तैरने में सक्षम होंगे।
Olympics 2024 Day 4 Live: राफेल ने जोकोविच से मिली हार के बाद दिए संन्यास के संकेत
Rafael Nadal ने जोकोविच के खिलाफ खेले गए मेंस सिंगल्स के पहले सेट 1-6 से हार झेली और दूसरे सेट में जोकोविच ने उन्हें 6-4 से हराया है। राफेल ने इस हार के बाद अपने संन्यास के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 खत्म होने के बाद वह अपना फैसला सुनाएंगे।
Olympics 2024 Day 4 Live: मनिका बत्रा ने प्रतिका को हराने के बाद जाहिर की खुशी
मनिका बत्रा ने महिला सिंग्लस के अंतिम-16 में जगह बनाने के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं फांस की Prithika Pavade को हराकर काफी खुश हूं। उन्होंने आगे कहा कि ये बेस्ट मैच रहा, जहां मैंने फ्रांस के खिलाफ जीत हासिल की। प्रतिका के खिलाफ जीतकर मैं खुश हूं क्योंकि उनकी रैंक मुझसे ज्यादा है।
Olympics Day 4 Live: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास
भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। मनिका बत्रा ने 29 जुलाई को फ्रांस की प्रीतिका पवाडे को 37 मिनट में 4-0 से मात दी।
Olympics 2024 Day 4 LIVE: रोइंग-आर्चरी समेत बाकी खेलों का शेड्यूल
- रोइंग
बलराज पंवार, मैंस सिंगल स्क्लस, क्वार्टर फाइनल, दोपहर 1:40 बजे
- आर्चरी
अंकिता भगत, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:44 बजे
भजन कौर, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:57 बजे
विमंस इंडीविजुअल, राउंड-32, दोपहर 2:33 बजे (अगर अंकिता और भजन क्वालिफाई कर पाईं तो)
धीरज बोमाडेवेरा, राउंड-64, मेंस इंडिविजुअल, शाम 7:15 बजे
- इक्वेस्टेरियन
अनुश अग्रवाल, ड्रेसाज इंडिविजुअल ग्रां प्री, दोपहर, 2:30 बजे
- हॉकी
भारत बनाम आयरलैंड (मेंस ग्रुप स्टेज मैच),शाम 4:45 बजे
- बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, मेंस डबल्स, शाम 5:30 बजे
अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो, विमंस डबल्स, शाम 6:20 बजे
- मुक्केबाजी
अमित पंघाल, मेंस 51 किलोग्राम भारवर्ग, राउंड-16, शाम 7:16 बजे
जैसमिन लामबोरिया, विमंस 57 किलोग्राम भारवर्ग, शाम 9:24 बजे
प्रीति पंवार, विमंस 54 किलोग्राम भारवर्ग, रात 1:22 बजे
Paris Olympics 2024 Live: आर्चरी का शेड्यूल ऐसा
1:44 PM- अंकिता ( महिलाओं की राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी)
1:57 PM- भजन कौर ( महिलाओं की राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी)
2:23 PM- अंकिता और भजन ने क्वालिफाई किया तो राउंड ऑफ 32 खेलेंगी
7:15 PM- धीरज बोप्पादेवरा ( पुरुषों की राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी)
7:55 PM- धीरज ने अगर क्वालिफाई किया तो राउंड ऑफ 32 मैच खेलेंगे
Olympics 2024 Day 4 Live: भारत के बॉक्सिंग के मुकाबले (30 July)
7:16 PM- अमित पंघाल ( मेंस बॉक्सिंग)- 51 KG प्री-क्वार्टर फाइनल
9:24 PM- जैसमीन ( वीमेन्स बॉक्सिंग)- 57 KG- राउंड ऑफ 32
1:22 AM (31 जुलाई)- प्रीति पवार ( वीमेन्स बॉक्सिंग)- 54 KG प्री-क्वार्टर फाइनल
Olympics 2024 Live: भारत का शूटिंग में 30 जुलाई का शेड्यूल
12:30 PM- पृथ्वीराज टोंडाइमान, ट्रैप मैन क्वालिफिकेशन
12:30 PM-श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी, ट्रैप मिहाल क्वालिफिकेशन
1 PM- सरबजोत सिंह-मनु भाकर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम (ब्रॉन्ज मेडल मैच)
7 PM- मेंस ट्रैप फाइनल
Paris Olympics 2024 Day 4 Live: भारत को मनु-सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज की आस
पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज मेडल की आस है। मनु-सरबजोत की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के कांस्य पदक मैच खेलने उतरेगी। ये मुकाबला दोपहर 1 बजे से होगा।