Olympics 2024 Day 15 Live: भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म, रितिका नहीं खेलेंगे रेपचेज, टीम इंडिया का सफर हुआ खत्म
Paris Olympics 2024 Day 15 Live Updates। भारत पेरिस ओलंपिक खेलों में टोक्यो ओलंपिक-2020 के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सका और छह मेडल तक ही सीमित रह गया। भारत के हिस्से इस बार 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल आया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 Day 15 Live Updates। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है। महिला कुश्ती खिलाड़ी रितिका हुड्डा 76 किलोग्राम के क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। इसके बाद उम्मीद थी कि वह रेपचेज राउंड में खेलेंगी, लेकिन अंतिम-8 में भारतीय खिलाड़ी को मात देने वाली किर्गिसतान की मेडेट कीज फाइनल में नहीं जा सकीं। अगर मेडेट फाइनल में पहुंच जाती तो रितिका को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिलता और भारत की मेडल की उम्मीद बंधती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
इसी के साथ भारत का पेरिस ओलंपिक में सफर खत्म हो गया। भारत ने इस बार लंदन ओलंपिक-2012 के प्रदर्शन को दोहराया और छह मेडल अपने नाम किए। भारत के हिस्से पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल आया।
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज दिला भारत का खाता खोला। इसी इवेंट के मिक्स्ड टीम कॉम्पटीशन में मनु ने फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को दूसरा ब्रॉन्ज दिलाया। ये मनु का भी दूसरा ओलंपिक मेडल था। स्वप्निल कुसाल ने पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल स्पर्धा में भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला।
इसके बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी स्पेन को हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। नीरज चोपड़ा से भालाफेंक में लगातार दूसरे ओलंपिक गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन वह सिल्वर ही दिला सके. अमन सेहरावत ने कुश्ती का कॉलम खाली नहीं रहने दिया और 57 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया
रितिका नहीं खेल पाएंगी रेपचेज
पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर अब खत्म हो गया है। देश की मेडल की आखिरी उम्मीद महिला कुश्ती खिलाड़ी रितिका से रेपचेज खेलने पर टिकी थीं, लेकिन अमेरिका की कैनेडी ब्लेड्स ने सेमीफाइनल में मेडेट कीज को मात देकर रितिका के रेपचेज खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रितिका क्वार्टर फाइन में मेडेट से हार गई थीं। अगर मेडेट फाइनल खेलती हैं तो रितिका रेपचेज खेलतीं और फिर उनके ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने की उम्मीद भी बढ़ जाती।
गोल्फ में मिली निराशा
गोल्फ में भारत को निराशा हाथ लगी है। दीक्षा डागर और अदिति अशोक ने देश को मेडल नहीं दिला सकी हैं। दोनों ही खिलाड़ी टॉप-10 में फिनिश नहीं कर सकीं।
नीरज चोपड़ा ने कहा शुक्रिया
नीरज चोपड़ा को इस बात का अफसोस है कि इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत का राष्ट्रगन नहीं बजा
ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एक और पदक जीतके बहुत अच्छा लगा। इस बार पेरिस में हमारा National Anthem नहीं बज पाया, लेकिन आगे की मेहनत उसी पल के लिए होगी।💪
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 10, 2024
Very proud to be on the podium for India once again at the Olympic Games. Thank you for the love and support. Jai Hind! 🇮🇳… pic.twitter.com/b2DoatANPn
रितिका क्वार्टर फाइनल में हारीं
रितिका क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। किर्गिस्तान की एइपेरी मेडेट ने उन्हें कड़े मुकाबले में हरा दिया। रितिका और नेगी का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। लेकिन आखिरी अंक मेडेट ने लिया था इसी कारण वह मुकाबला हार गईं। अब किर्गिस्तान की खिलाड़ी अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर रितिका को रेपचेज खेलने का मौका मिला।
रितिका का मैच शुरू
रितिका का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो गया है। रितिका ने अच्छी शुरुआत की है और पहला अंक ले लिया है। किर्गिस्तान की पहलवान ने भी एक अंक लेकर बराबरी कर ली है।
Olympics 2024 Day 15 Live: किर्गिस्तान की खिलाड़ी होगा मुकाबला
पहले राउंड में जीत दर्ज कर रीतिका हुड्डा ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अगले मुकाबले में रीतिका का मुकाबला किर्गिस्तान की खिलाड़ी मेदेट क्यूजीया से होगा। यहां जीतने पर रीतिका सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी।
Olympics 2024 Day 15 Live: क्वार्टर फाइनल में रीतिका ने बनाई जगह
हैवीवेट कैटेगरी की महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भारत की रीतिका हुड्डा ने पहला मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रीतिका ने हंगरी की पहलवान नेगी को 12-2 से हराया। रीतिका ने सारे स्कोर टेक्निकल से बनाया।
Olympics 2024 Day 15 Live: रीतिका को मिले चार प्वाइंट
हंगरी की पहलवान नेगी के खिलाफ रीतिका टेक्निकल प्वाइंट्स के आगे चल रही हैं। पहले राउंड में रीतिका ने 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन हंगरी की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए दो अंक हासिल कर लिए हैं।
Olympics 2024 Day 15 Live: रीतिका 2-0 से आगे
भारतीय पहलवान ने 2-0 से बढ़त बना ली है। हंगरी की खिलाड़ी पर दबाव।
Olympics 2024 Day 15 Live: मैट पर उतरी रीतिका
हैवीवेट पहलवान रीतिका का मैच शुरू हो गया है। हंगरी की पहलवान नेगी से उनका मुकाबला जारी है। रीतिका से भारत को एक और पदक की उम्मीद है।
Olympics 2024 Day 15 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा रीतिका का मैच
थोड़ी देर में रीतिका हुड्डा का मैच शुरू होगा। पहले राउंड में वह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेंगी। प्री क्वार्टर फाइनल में रीतिका का सामना हंगरी की पहलवान से होगा।
Olympics 2024 Day 15 Live: गोल्फ, महिला व्यक्तिगत राउंड 4
भारतीय इस इवेंट के अच्छे अंत की उम्मीद कर रहे थे तो दीक्षा के लिए यह अच्छी शुरुआत नहीं रही। दिन की शुरुआत में होल 2 में ट्रिपल बोगी। शायद इसी के कारण कि आज खेलने के लिए बहुत कुछ नहीं है? मानसिक रूप से आगे बढ़ना आसान नहीं हो सकता।
Olympics 2024 Day 15 Live: विनेश फोगाट की अपील पर IOC अध्यक्ष का बयान
विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील पर IOC अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। थॉमस बाक ने कहा कि एक वर्ग में दो रजत पदक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासंघ के नियमों का पालन करना होगा। आईओसी अध्यक्ष ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि अंत में वे CAS के निर्णय को स्वीकार करेंगे।
Olympics 2024 Day 15 Live: गोल्फ अपडेट
गोल्फ में ओलंपिक का सपना शायद भारत इस बार भी अधूरा ही रह जाए। अदिति चौथे स्थान पर रहीं। यह अदिति के लिए बहुत दुखद होगा, लेकिन उन सभी भारतीयों के लिए भी यह सोचने वाली बात होगी जो बहुत कम अंतर से चूक गए।
Olympics 2024 Day 15 Live: 12:30 बजे शुरू होगा गोल्फ का मैच
गोल्फ का मैच भारतीय समयानुसार, 12:30 बजे शुरू होगा। थोड़ी देर में अदिति और दीक्षा एक्शन में नजर आएंगीं। राउंड-4 के मैच खेले जाएंगे।
Olympics 2024 Day 15 Live: भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी लौटे वतन
भारतीय हॉकी टीम के कुछ खिलाड़ी वतन लौट आए हैं। शनिवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर ठुमके लगाए।
Olympics 2024 Day 15 Live: विनेश फोगाट मामले की सुनवाई पूरी
विनेश फोगाट के मामले में खेल पंचाट न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गई है। तीन घंटे तक चली सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने विनेश का पक्ष रखा। वहीं, IOA ने कहा कि सकारात्म रिजल्ट आ सकते हैं।
Olympics 2024 Live: रीतिका हुड्डा से एक आखिरी मेडल की उम्मीद
महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल में दोपहर 2:30 बजे भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा राउंड-16 के मुकाबले में मैट पर उतरेंगी। भारत को एक और आखिरी पदक की उम्मीद रीतिका से है। रीतिका भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतना चाहेंगी।
Olympics 2024 Live: गोल्फ में भारतीय चुनौती
भारत की अदिति अशोक और दीक्षा डागर आज गोल्फ में अपनी चुनौती पेश करेंगी। महिला व्यक्तिगत स्पर्धा चौथा राउंड में दोपहर 12:30 बजे दोनों खिलाड़ी मैदान में उतरेंगी।