Olympics 2024 Day 2 Highlights: भारत के लिए मिला जुला रहा दिन, शूटिंग में जीता पदक, बैंडमिंटन में उम्मीद कायम; हरमीत देसाई हुए बाहर
Paris Olympics Day 2 LIVE Updates: पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। इन खेलों का दूसरा दिन है। इस दिन मनु भाकर ने फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। पीवी सिंधु, मनिका बत्रा जैसी दिग्गज खिलाड़ी अपने मैच जीतने में सफल रहीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024, Day 2 Live Updates: भारत के लिए दूसरा दिन शानदार रहा। निशानेबाजी में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए भारत का खाता खोला है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करते हुए अपना पहला ओलंपिक पदक जीता है। वहीं रमिता जिंदल ने भी पदक की उम्मीद जगाई है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में कदम रख लिया है।
वहीं टेबल टेनिस में जहां श्रीजा अकुला ने दमदार खेल दिखा अपना पहला मुकाबला जीता तो वहीं मनिका बत्रा भी अपना पहला मैच जीतने में सफल रहीं, लेकिन दिग्गज पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।
तीरंदाजा में भी भारत को निराश हाथ लगी। दीपिका कुमारा, अंजलि भगत और भजन कौर की तिगड़ी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। टेनिस में सुमित नागल भी अपना मुकाबला नहीं जीत सके। नौकयान में बलराज पंवार ने रेपचेज में दमदार खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
बैंडमिंटन में पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने जीत के साथ आगाज किया है। टेबल टेनिस में शतथ कमल के हाथ हार लगी, जबकि मनिका और श्रीजा ने अगले राउंड में जगह बना ली है। वहीं, हरमीत देसाई को भी हार मिली।
Olympics 2024 Day 2 Live: हरमीत देसाई बाहर
भारतीय टेबल टेनिस पैडलर हरमीत देसाई दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेलिक्स लेब्रन से हारकर बाहर हो गए। लेब्रन ने लगातार चार गेम में हरमीत को हराने का काम किया। तीसरे वरीय खिलाड़ी ने चौथे गेम में भारतीय पैडलर को 11-8 से हराया। देसाई मेंस एकल राउंड ऑफ 64 में फ्रांस के लेब्रन से 8-11, 8-11, 6-11, 8-11 से हार गए।
Olympics 2024 Day 2 Live: हरमीत देसाई का मैच जारी
हरमीत देसाई पुरुष टेबल टेनिस में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। थोड़ी ही देर में मैच का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
Olympics 2024 Day 2 Live: प्रणय रॉय की जीत
प्रणय राय ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर भारत की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। एचएस प्रणय ने अपने पहले ग्रुप मैच में फैबियन रोथ को 21-18, 21-12 से हराया।
Badminton: प्रणॉय पेश कर रहे हैं चुनौती
बैडमिंटन में भारत के एचएस प्रणॉय मेंस सिंगल्स में चुनौती पेश कर रहे हैं। उनके सामने हैं जर्मनी के फाबियान रोथ। प्रणॉय का ये पहला ओलंपिक है।
मनु को PM ने किया फोन
पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोलने वाली निशानेबाज मनु भाकर को पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी है।
Prime Minister Narendra Modi called Olympic Medalist Shooter Manu Bhaker and congratulated her on winning a Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/PPtt8zlK49
— ANI (@ANI) July 28, 2024
Tennis: सुमित नागल हुए बाहर
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। उन्हें फ्रांस के कोरेंटिन माउटेट ने दो घंटे 30 मिनट तक चले मैच में हरा दिया। सुमित को ये मैच 6-2, 2-6, 5-7 से गंवाना पड़ा।
Table Tennis: अचंता शरत कमल पहले राउंड में हारे
भारत को टेबिल टेनिस में बुरी खबर मिली है। मेंस सिगल्स मे अंचता शरथ कमल पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए। उन्हें स्लोवाकिया के कोजुल डेनी ने 4-2 से मात दी।
Archery: भारतीय महिला टीम की हार
आर्चरी में भारतीय महिला टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में भारत की अंजलि भगत, दीपिका कुमारी और भजन कौर की टीम नीदरलैंड्स के हाथों 0-6 से हार गई।
Boxing: निकहत जरीन की दमदार शुरुआत
भारत की दिग्गज मुक्केबाज निकहत जरीन ने पेरिस ओलंपिक की शुरुआत शानदार की है। निकहत ने राउंड-32 के मैच में ग्रेट ब्रिटेन की मैक्सी केरिना को 5-0 से हरा दिया है।
Table Tennis: मनिका बत्रा ने जीता मैच
मनिका बत्रा ने अपने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन की एना हर्सी को आसान मुकाबले में 4-1 से हराते हुए दमदार शुरुआत की है।
Table Tennis: मनिका बत्रा कोर्ट पर
श्रीजा अकुला के बाद टेबल टेनिस में भारत की शीर्ष खिलाड़ी मनिका बत्रा अपना मैच खेल रही हैं। मनिका के सामने ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी से है।
Shooting: मनु भाकर का दमदार खेल
फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे। फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ।
Shooting: मनु भाकेर ने जीता ब्रॉन्ज
भारत को पहला पदक मिल गया है। मनु भाकर ने 10 मीयर एयर पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं।
Shooting- तीसरे पर पहुंची मनु
दो सीरीज के बाद मनु तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। दो सीरीज के बाद उनका कुल स्कोर 100.8 है।
Shooting: मनु भाकेर का फाइनल शूरू
भारत की पदक की उम्मीद मनु भाकेर का 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल शुरू हो गया है। मनु ने पहले सीरीज में कुल 50.4 का स्कोर किया।
Table Tennis: श्रीजा अकुला ने जीता मुकाबला
श्रीजा अकुला ने पेरिस ओलंपिक की दमदार शुरुआत की है और पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीता है। श्रीजा ने स्वीडन की क्रिस्टिना को सीधे गेमों में 4-0 से मात दी। उन्होंने 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से मैच अपने नाम किया।
Table Tennis: श्रीजा अकुला ने दिखाया दम
श्रीजा अकुला ने शानदार खेल दिखाया है और पांच गेम के बाद वह 3-0 से आगे हैं। क्रिस्टिना भी उन्हें अच्छी टक्कर दे रही हैं। ये मैच बेहद रोमांचक हो रहा है।
Table Tennis: श्रीजा अकुला कोर्ट पर
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला पर दारोमदार है। वह इस समय कोर्ट पर हैं और उनके सामने स्वीडन की क्रिस्टिना कार्लबर्ग हैं।
Shooting: रमिता फाइनल में
10 मीटर एयर राइफल विमंस इवेंट में भारत के लिए खुशखबरी आई है। रमिता जिंदल ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल मे ंजगह बना ली है। क्वालिफिकेशन में वह 631.5 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहकर फाइनल में कदम रखने में सफल रही। वहीं इलावेनिल 10वें स्थान पर रहीं और इसलिए फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।
Rowing: बलराज ने रचा इतिहास
रोइंग (नौकायन) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने मेंस स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हीट मे ंबाहर होने के बाद बलराज ने रेपचाज में खेलने का मौका मिला और वह अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
Badminton: पीवी सिंधु ने जीता पहला मैच
पीवी सिंधु ने पहला मैच अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मालदीव की खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-9, 21-6 से मात दी।
Paris Olympics 2024 Day 2 Live: राफेल नडाल ने लिया बड़ा फैसला
दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 को लेकर ऐसा फैसला किया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। राफेल नडाल ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिंगल्स इवेंट में हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया है। नडाल इस समय चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और उन्होंने डबल्स में खेलने में दिलचस्पी दिखाई है। नडाल ओलंपिक्स में कार्लोस अलकारज के साथ जोड़ी बनाकर स्पेन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
Badminton: पीवी सिंधु ने जीता पहला गेम
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु अपने पहले मैच में मालदीव की अब्दुल रज्जाक फातिमा से मुकाबला कर रही हैं। उन्होंने पहला गेम 10 अंकों के अंतर से अपने नाम कर लिया है।
1st Medal in Paris Olympics 2024 live: मनु भाकर से देश को मेडल की उम्मीद
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर से देश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में पहले पदक की उम्मीद है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। मनु भाकर का फाइनल मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से होगा।
Shooting: इलावेनिल और रमित पर दारोमदार
10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन में इलावेनिल और रमिता जिंदल इस समय प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। दोनों ही निशानेबाज ने पिछड़ने के बाद वापसी की है।
Olympics 2024 Live Day 2: PM Modi ने लोगों से खिलाड़ियों के लिए समर्थन देने की अपील की
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक ने पूरी दुनिया को अपनी पकड़ में ले लिया है। ये खेल हमारे खिलाड़ियों को राष्ट्र को गर्वित करने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारा तिरंगा लहराने का अवसर प्रदान करते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उन्हें समर्थन दें। भारत के लिए उत्साह बढ़ाएं।
Olympics 2024 India Day 2 Live: रोइंग
पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र नौकायन (रोइंग) खिलाड़ी बलराज पंवार शनिवार को पुरुष एकल स्कल स्पर्धा की पहली हीट में चौथे स्थान पर रहे और अब रेपचेज में हिस्सा लेंगे। बलराज रेपेचेज के जरिए क्वार्टरफाइनल में वापसी की कोशिश करेंगे।
Paris Olympics 2024 Live: दूसरे दिन इन एथलीट पर होगी सभी की नजरें
1. मनु भाकर
2.पीवी सिंधु
3. दीपिका कुमारी
4.निकहत जहीन
5. सुमित नगल
Paris Olympics 2024 Day 2 Live: पीवी सिंधु रच सकती है इतिहास
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) लगातार तीसरे ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर इतिहास रच सकती है। पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत की ध्वजवाहक पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहती हैं और फिर वह पदकों को हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।
Olympics 2024 Live Day 2: बॉक्सिंग में प्रीति-निकहत से होगी पदक की उम्मीदें
बॉक्सिंग में भारत इस बार कमाल कर सकता है। पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग में प्रीति पवार ने नॉर्थ पेरिस एरिना में वियतनाम को 5-0 से हराया और पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 बॉक्सिंग इवेंट में प्रवेश किया। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रीतिा का सामना एरियस कस्तानेदा से 30 जुलाई को होगा। वहीं, निकहत जरीन 28 जुलाई को राउंड ऑफ 32 मैच खेलने उतरेंगी।
Paris Olympics 2024 Medals Tally (देखें मेडल टैली अभी तक)
1. ऑस्ट्रेलिया (गोल्ड- 3, सिल्वर- 2, ब्रॉन्ज- 0, टोटल= 5
2.चीन (गोल्ड- 2, सिल्वर-0 , ब्रॉन्ज- 0, टोटल= 2
3.यूनाइटिड स्टेट (गोल्ड- 1, सिल्वर- 2, ब्रॉन्ज- 2, टोटल= 5
4. फ्रांस (गोल्ड- 1, सिल्वर- 1, ब्रॉन्ज- 1, टोटल= 3
5. साउथ कोरिया (गोल्ड- 1, सिल्वर-1, ब्रॉन्ज-1, टोटल= 4
Paris Olympics 2024 Live Day 2: मनु भाकर रचेगी इतिहास
भारतीय शूटर मनु भाकर के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। टोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा के बाद आज मनु खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा। एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचकर उन्होंने पहले ही इतिहास रच दिया है। अगर वह निशाना लगाकर गोल्ड जीतते है तो वह ओलंपिक में 10 मी. एयर पिस्टल में ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन जाएगी।
Olympics 2024 Day 2 Live Updates: दूसरे दिन बाकी खेलों का ऐसा है शेड्यूल
रोइंग
- मेंस सिंगल स्कल्स रेपेचेज : बलराज पंवार- दोपहर 1:06 बजे से
टेबल टेनिस
- मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 (शरथ कमल) - दोपहर 3:00 बजे से
- विमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा)- दोपहर 2:15 बजे से
स्वीमिंग
- मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट : श्रीहरि नटराज- दोपहर 2:30 बजे से
- विमेंस 200 मीटर फ़्रीस्टाइल हीट : धीनिधि देसिंघु- दोपहर 2:30 बजे से
मुक्केबाजी
- मेंस 71 किग्रा राउंड ऑफ 32 - दोपहर 2:46 बजे से
- विमेंस 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 - दोपहर 3:50 बजे से
टेनिस
- मेंस सिंगल फर्स्ट राउंड, सुमित नागल - दोपहर 3:30 बजे से
- मेंस डबल्स - दोपहर 3:30 बजे से
बॉक्सिंग
- विमेंस 50 किग्रा राउंड ऑफ 32, निकहत जरीन- 3:50 बजे
तीरंदाजी
- विमेंस टीम एलिमिनेशन राउंड - दोपहर 1:00 बजे से
- विमेंस टीम क्वार्टर फाइनल (अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी)- शाम 5:45 बजे से
- विमेंस टीम सेमीफाइनल - शाम 7:17 बजे से
- विमेंस टीम कांस्य पदक मैच - रात 8:18 बजे से
- विमेंस टीम स्वर्ण पदक मैच - रात 8:41 बजे से
Paris Olympics Day 2 Live: शूटिंग में भारत का शेड्यूल (Shooting India Schedule)
- महिला 10 मीटर एयर रायफल क्वालीफिक्शन- एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल- दोपहर 12:45 बजे से
- 10 मीटर एयर राइफल मेंस क्वालिफिकेशन : संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता- दोपहर 2:45 बजे से
- 10 मीटर एयर पिस्टल विमंस फाइनल : मनु भाकर- दोपहर 3:30 बजे से
Paris Olympics India Day 2 Schedule: बैडमिंटन का शेड्यूल (28 July Badminton Schedule)
बैडमिंटन
- महिला सिंग्लस (ग्रुप स्टेज)- पीवी सिंधु बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालद्वीप)- 12:50 PM
- मेंस सिंग्लस (ग्रुप स्टेज)- प्रणॉय एचएस बनाम फैबियन रोथ (जर्मनी)- 2:30 PM
- मेंस डबल ग्रुप स्टेज- 12:50 PM
- विमेंस डबल ग्रुप स्टेज- 1:40 PM
Paris Olympics 2024 Day 2 Live: भारत से दूसरे दिन पदक जीतने की आस
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद भारत आज यानी दूसरे दिन पदक जीत सकता है। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी जीत हासिल की।
वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी। अब दूसरे दिन पीवी सिंधु, मनु भाकर, निकहत जहीन समेत कई एथलीट से पदक की उम्मीदें हैं।
Olympics 2024 Day 1 Live: हॉकी में भारत ने जीत के साथ किया आगाज
हॉकी में भारतीय टीम ने पेरिस में जीत का डंका बजा दिया है। ग्रुप-बी के एक मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी। टीम के लिए पहला गोल मनदीप सिंह ने गोल दागा। इसके बाद विवेक सागर प्रसाद ने गोल दागा। आखिरी में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने विनिंग गोल दागा। पेनाल्टी स्ट्रोक में हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट को भेदा।
Olympics 2024 Day 1 Live: भारत ने 2-1 से बनाई बढ़त
भारत ने 34वें मिनट में गोल कर बढ़त 2-1 की कर ली। विवेक सागर प्रसाद ने बेहतरीन गोलकर भारत को आगे कर दिया।
Olympics 2024 Day 1 Live: भारत ने दागा गोल
24वें मिनट में भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से मैच में वापसी की। मनदीप सिंह ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबर पर ला दिया है।
Olympics 2024 Day 1 Live: न्यूजीलैंड 1-0 से आगे
हॉकी में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्टर में 1-0 से बढ़त बनाई। भारत इस बढ़त की बराबरी करने की कोशिश कर रहा है।
Olympics 2024 Day 1 Live: न्यूजीलैंड ने किया पहला गोल
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले क्वार्टर के 8वें मिनट में लेन सैम ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। 10वें मिनट में सिंह गुरजंत को ग्रीन कार्ड मिला।
Olympics 2024 Day 1 Live: रोहन बोपन्ना का ओपनर मैच रद
भारत के रोहन बोपन्ना/श्रीराम बालाजी और फ्रांस के गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वेसलिन के बीच होने वाला पुरुष युगल मैच पेरिस में लगातार हो रही बारिश के कारण आज के लिए रद कर दिया गया है। दोपहर 3:30 बजे होने वाला यह मैच अब पुनर्निर्धारित किया जाएगा, लेकिन नए समय की घोषणा अभी नहीं की गई है। पेरिस ओलंपिक के पहले दिन यह भारत का एकमात्र टेनिस मैच था।
Olympics 2024 Day 1 Live: पहले गेम में सात्विक और चिराग की जीत
भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रांस के कोर्वी-लाबा पर पहला गेम 21-17 से जीत लिया है। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 23 मिनट में जीत लिया।
Olympics 2024 Day 1 Live: लक्ष्य सेन ने पहले दौर का मुकाबला जीता
दूसरे राउंड में खराब शुरुआत के बाद लक्ष्य सेन ने दमदार वापसी की। भारतीय शटलर ने 16-20 से पीछड़ने के बाद स्कोर 20-20 किया। लक्ष्य ने लगातार छह अंक बटोर कर मैच 22-20 जीतकर सीधे गेम में अनुभवी केविन कॉर्डन को हराया। मुकाबला 42 मिनट में खत्म हुआ।
Olympics 2024 Day 1 Live: टेबल टेनिस में हरमीत देसाई की भी विजयी शुरुआत
भारतीय पैडलर हरमीत देसाई ने पुरुष एकल के प्रारंभिक दौर में जॉर्डन के जैद यमन के खिलाफ मुकाबला खेला। देसाई ने जैद पर शानदार जीत के साथ राउंड ऑफ 64 में प्रवेश किया। भारतीय स्टार ने जैद को एकल प्रारंभिक दौर में 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से हराया।
Olympics 2024 Day 1 Live: भारत के लक्ष्य सेन ने कॉर्डन के खिलाफ पहला गेम जीता
पेरिस ओलंपिक्स में पुरुष बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में लक्ष्य सेन ने पहला गेम 21-8 से जीत लिया है। पुरुषों के पहले दौर के मुकाबले का पहला गेम सिर्फ 14 मिनट तक चला।
Olympics 2024 Day 1 Live: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन पेश करेंगे चुनौती
बैडमिंटन में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन चुनौती पेश करेंगे। लक्ष्य सेन का मुकाबला ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन से होगा। दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं।
Olympics 2024 Day 1 Live: बारिश चलते रूका टेनिस का मैच
बारिश के चलते टेनिस का मैच रोका गया था। थोड़ी देर में शूरू हो सकता है। भारत के रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडुआर्ड रोजर-वेसलिन के खिलाफ खेलेंगे।
10m Air Pistol: रिदम सांगवान बाहर
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहीं। इसके साथ ही वह मेडल की रेस से बाहर हो गईं। सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया।
10m Air Pistol: मनु भाकर ने किया क्वालीफाई
मनु भाकर 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल कल दोपहर 3:30 बजे से होगा। मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं। आखिरी बार सुमा शिरूर एथेंस 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं।
Paris Olympics 2024: बारिश के कारण हो रही देरी
पुरुष टेनिस युगल के पहले दौर के मुकाबले (श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वासेलिन) में बारिश के कारण देरी हो रही है।
Paris Olympics 2024: मनु भाकर और रिदम सांगवान एक्शन में
10 मीटर एयर पिस्टल विमंस क्वालिफिकेशन में अब मनु भाकर और रिदम सांगवान एक्शन में हैं। दोनों से ही भारत को पदक की उम्मीद है।
First gold medal: पेरिस ओलंपिक2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम
पेरिस ओलंपिक2024 का पहला स्वर्ण पदक चीन के नाम रहा। चीन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम (शेंग लिहाओ, हुआंग युटिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
Shooting: 10 मीटर एयर पिस्टल में बुरी खबर
सरबजोत सिंह के लिए दुख की बात है कि वह अंतिम स्थान से मामूली अंतर से चूक गए। सरबजोत (9वां स्थान) और जर्मन निशानेबाज दोनों समान अंक (577) पर बराबरी पर थे। इसके अलावा अर्जुन सिंह चीमा (18वें स्थान) पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर हो गए हैं।
Shooting: कजाकिस्तान के नाम पहला मेडल
पेरिस ओलंपिक खेलों का पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा। कजाकिस्तान की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में जर्मनी को हरा ब्रॉन्ज मेडल मैच जीता। चीन और कोरिया के बीच इस समय गोल्ड मेडल मैच चल रहा है।
Shooting: अर्जुन-सरबजोत सिंह से उम्मीद
निशानेबाजी में 10 मीटर मेंस पिस्टल इवेंट शुरू हो गया है। भारत की तरफ से अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह दावेदारी पेश कर रहे हैं। अभी क्वालिफिकेश राउंट है जिसमें से टॉप-8 फाइनल राउंड में जाएंगे।
Shooting: भारतीय टीम बाहर
भारत के लिए ओलंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 मीटर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की रमिता और अर्जुन की जोड़ी क्वालिफायर में से बाहर हो गए हैं। ये जोड़ी छठे स्थान पर रही। वहीं संदीप और इलावेनिल की जोड़ी 12वें स्थान पर रही। चीन और कोरिया के बीच गोल्ड मेडल मैच होगा क्योंकि ये दोनों शीर्ष-2 में रहे। वहीं कजाकिस्तान और जर्मनी के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा।
Shooting: दो सीरीज के बाद रमिता-अर्जुन का स्कोर
क्वालिफिकेशन राउंड की दो सीरीज खत्म हो गईं हैं। पहले सीरीज में रमिता ने 104.6 और अर्जुन ने 104.1 का स्कोर किया है। दूसरी सीरीज में रमिता ने 104.4 और अर्जुन ने 106.2 का स्कोर किया।
Rowing: पहली हीट में फेल बलराज
रोइंग भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। मेंस सिंगल्स स्क्लस हीट में पंवर बलराज पहली हीट में बेहद करीब आकर क्वालिफाई करने से चूक गए। वह चौथे स्थान पर रहे। हालांकि वह अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। वह रेपचेज में हैं।
Olympics 2024 Day 1 Live: निशानेबाजी शुरू
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट शुरू हो गया है। रमिता और अर्जुन की टीम ने अच्छी शुरुआत की है।
Olympics 2024 Day 1 Live: मिक्स्ड टीम पर नजरें
भारत के दो निशानेबाज- संदीप इलावेनिल और अर्जुन-रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेंगे। ये क्वालिफिकेशन राउंड है और भारतीय टीम इस राउंड में अच्छा करते हुए अगले दौर में जाना चाहेगी जहां मेडल दांव पर होगा।
Olympics 2024 Day 1 Live: निशानेबाजी में मिल सकता है पहला पदक
पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल निशानेबाजी में मिल सकता है। पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट है जिसका मेडल राउंड भी आज ही है।
पहले दिन का शेड्यूल
बैडमिंटन
मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज (एच एस प्रणय, लक्ष्य सेन) - दोपहर 2:30 बजे से
विमंस सिंगल ग्रुप स्टेज (पीवी सिंधु) - दोपहर 12:50 बजे से
मेंस डबल ग्रुप स्टेज (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी)- दोपहर 1:40 बजे से
विमेंस डबल ग्रुप स्टेज (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा)- दोपहर 1:40 बजे से
मुक्केबाजी
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 32 (प्रीति पवार)- शाम 7:00 बजे
हॉकी
मेंस ग्रुप बी: भारत बनाम न्यूजीलैंड - रात 9:00 बजे
रोइंग
मेंस सिंगल स्कल्स हीट (बलराज पंवार) - दोपहर 12:30 बजे से
शूटिंग
मिक्स टीम 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन (संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल)- दोपहर 12:30 बजे
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा)- दोपहर 2:00 बजे
मिक्स टीम 10 मीटर एयर राइफल मेडल राउंड - दोपहर 2:00 बजे से
10 मीटर एयर पिस्टल विमंस क्वालिफिकेशन (रिदम सांगवान, मनु भाकर)- शाम 4:00 बजे से
टेनिस
मेंस सिंगल फर्स्ट राउंड (सुमित नागल)- दोपहर 3:30 बजे से
मेंस डबल फर्स्ट राउंड (रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी)- दोपहर 3:30 बजे से
टेबल टेनिस
मेंस सिंगल प्राइमरी राउंड - शाम 6:30 बजे से
विमंस सिंगल प्राइमरी राउंड - शाम 6:30 बजे से
मेंस सिंगल राउंड 64 (शरथ कमल, हरमीत देसाई)- दोपहर 11:30 बजे से
विमंस सिंगल राउंड 64 (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला)- दोपहर 11:30 बजे से
टीम इंडिया का अभियान शुरू
पेरिस ओलंपिक खेलों में टीम इंडिया के खिलाड़ी आज से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पहले दिन भारत मुक्केबाजी, हॉकी, टेनिस, निशानेबाजी, रोइंग, टेबस टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी सहित अन्य खेलों में किस्मत आजमाने उतरेगा।