Manu Bhaker के दूसरा मेडल जीतने पर पिता के आंखों से छलके खुशी के आंसू, मां ने दिग्गज को दिया कामयाबी का पूरा क्रेडिट
Manu Bhaker Mother Father Reaction मनु भाकर ने 30 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल मैच में जीत हासिल की। मनु भाकर ने इस मेडल को जीतकर इतिहास रचा। वह किसी एक ओलंपिका में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। स्वतंत्रता से पहले भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में ये कमाल किया था।
Manu Bhaker के दूसरे मेडल जीतने के बाद सामने आया मां-पिता का रिएक्शन
यह भी पढ़ें: Olympics 2024: Manu Bhaker ने तिरंगे की बढ़ाई शान, दूसरा मेडल जीतकर की 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी"जसपाल सर का साथ नहीं होता तो हम यहां तक नहीं पहुंच पाते। उनका समर्थन मिलने के बाद मनु ने शानदार प्रदर्शन किया।"
सुमेधा भाकर ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए एयरपोर्ट पर आलू पराठे लेकर जाएंगी। जब उनसे पूछा गया कि बेटी से मिलकर क्या कहेंगी, तो उन्होंने कहा कि बस यही कहूंगी कि तुमने वो कर दिखाया, जो मैं चाहती थी। वहीं, मनु भाकर के पिता, रामकिशन भाकर ने भी खुशी जताई और कहा,
"यह पूरे देश के लिए खुशखबरी है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मनु का समर्थन किया। मैच के बाद मनु ने कहा कि एक गलती हो गई थी, लेकिन वह आगे अच्छा करेगी। मैं नेवी में हूं, इसलिए समुंदर में जाना पड़ता है। मेरी पत्नी ने बहुत मेहनत की है, और मनु की कामयाबी का पूरा श्रेय उन्हें जाता है।
#WATCH | Shooter Manu Bhaker wins bronze medal in 10m Air Pistol Mixed team event in Paris Olympics 2024
Her father Ramkrishna Bhaker says, "I am very happy. This is big news for the whole country. I thank the countrymen for giving their love and blessings to Manu and also… pic.twitter.com/AE8vDjEiyh
— ANI (@ANI) July 30, 2024
#WATCH | Shooter Manu Bhaker wins her second medal in Paris Olympics, her mother Sumedha Bhaker says, "...After getting Jaspal sir's guidance, today Manu has done wonders..."
Shooters Manu Bhaker and Sarabjot Singh won Bronze medal in 10m Air Pistol Mixed team event today. pic.twitter.com/ZpfnozifR7
— ANI (@ANI) July 30, 2024