Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Olympics 2024 Medal Tally: ओलंपिक पदक तालिका में बड़ा फेरबदल, भारत से आगे पहुंचा पाकिस्तान

Olympics 2024 Medal Tally Latest Update पेरिस ओलंपिक 2024 मेडल टैली में पाकिस्तान भारत से आगे पहुंच गया है। बीती रात पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा फेरबदल कर दिया। अरशद नदीम ने 92.87 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के बाद पाकिस्तान ओलंपिक पदक तालिका पर 53वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि भारत 64वें स्थान पर है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 09 Aug 2024 11:02 AM (IST)
Hero Image
Paris Olympics 2024 Medal Tally: भारत से आगे पहुंचा पाकिस्तान, अरशद के गोल्ड जीतते ही हुआ बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। 92.87 मीटर दूर भाला फेंककर अरशद ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं, नीरज चोपड़ा 89.4 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल ही जीत सके।

वहीं, इस नतीजे के बाद ओलंपिक मेडल टैली में बड़ा बदलाव हुआ। मौजूदा समय अमेरिका नंबर-1 पर है, जिसने अब तक कुल 30 गोल्ड, 38 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज अपने नाम किए। दूसरे नंबर पर चीन 29 गोल्ड, 25 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज यानी कुल 73 मेडल के साथ मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर कुल 45 मेडल के साथ मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Arshad Nadeem: जेवलिन खरीदने के नहीं थे पैसे, गांव वालों ने चंदा जुटाकर की मदद; गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अरशद की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा

Paris Olympics 2024 Medals Tally Table Updated: पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका

टीम गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल
1. अमेरिका 30 38 35 103
2. चीन 29 25 19 73
3. ऑस्ट्रेलिया 18 14 13 45
4. फ्रांस 14 19 21 54
5. ब्रिटेन 13 17 21 51
6. कोरिया 13 8 7 28
7. इटली 1 2 3 6
53. डोमानिया 1 0 0 1
54. पाकिस्तान 1 0 0 1
64. भारत 0 1 4 5

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra क्‍या चोट की वजह से गोल्‍ड मेडल जीतने से चूक गए? जेवलिन थ्रोअर के पिता ने किया दावा