Weightlifting Olympics: Mirabai Chanu करीब आकर मेडल से चूकीं, फाइनल में मिला चौथा स्थान
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। पेरिस ओलंपिक खेलों में भी उनसे मेडल की उम्मीद थी। लेकिन मीराबाई इस बार मेडल जीतने में असफल रहीं। उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन आखिरी प्रयास में फेल होने के बाद वह मेडल की रेस से बाहर हो गई थीं। मीराबाई अगर मेडल जीत जातीं तो दो मेडल जीतने वाली भारत की चौथी खिलाड़ी होतीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विनेश फोगाट की मेडल से चूकने वाली खबर से जब पूरा देश निराश था तब बुधवार रात को देश को एक अच्छी खबर की उम्मीद थी। उम्मीद थी कि टोक्यो ओलंपिक-2020 में सिल्वर मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू एक बार फिर देश को खुशी से झूमने का मौका देंगी और दर्द को कुछ हल्का करेंगी। लेकिन मीराबाई फेल हो गईं। वह महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहकर मेडल लाने से चूक गईं।
इसी के साथ मीराबाई ओलंपिक खेलों में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाने से दूर रह गईं। भारत के लिए अभी तक सुशील कुमार, पीवी सिंधू और मनु भाकर ने ही दो ओलंपिक मेडल जीते हैं।यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat Olympics: विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए किया दावा, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में की अपील
स्नैच में मिला तीसरा स्थान
मीराबाई ने स्नैच में तीसरा स्थान हासिल किया। मीराबाई ने पहला अटैम्पट 85 किलोग्राम का रखा था जिसे वह आसानी से उठाने में सफल रहीं। वहीं दूसरा प्रयास उन्होंने 88 किलोग्राम भार तय किया लेकिन वह यहां फेल हो गईं। तीसरे प्रयास में हालांकि उन्होंने ये वजन उठा लिया। स्नैच राउंड का अंत मीराबाई ने तीसरे स्थान पर रहते हुए किया।