Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहुंचने के बाद किया अपने मास्‍टर प्‍लान का खुलासा, विरोधियों के होश उड़ाने को तैयार!

पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को नीरज चोपड़ा ने शानदार थ्रो किया। क्‍वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर थ्रो किया। वह ग्रुप बी में टॉप पर रहे और उन्‍होंने फाइनल में अपनी जगह पक्‍की भी कर ली। अब वह 8 अगस्‍त गुरुवार को फाइनल मैच में नजर आने वाले हैं। नीरज की नजर पदकों में इजाफा करते हुए गोल्‍ड मेडल जीतने की होगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 06 Aug 2024 09:23 PM (IST)
Hero Image
अब नीरज चोपड़ा की नजर गोल्‍ड मेडल पर। इमेज- सोशल मीडिया
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को नीरज चोपड़ा ने शानदार थ्रो किया। क्‍वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर थ्रो किया। वह ग्रुप बी में टॉप पर रहे और उन्‍होंने फाइनल में अपनी जगह पक्‍की भी कर ली। भाला फेंक के फाइनल में डायरेक्‍ट एंट्री के लिए 84 मीटर का बिंदु तय किया गया था।

नीरज ने इससे कहीं दूर भाला फेंका। अब वह 8 अगस्‍त, गुरुवार को फाइनल मैच में नजर आने वाले हैं। नीरज की नजर पदकों में इजाफा करते हुए गोल्‍ड मेडल जीतने की होगी। टोक्‍यो ओलंपिक में भी उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल ही जीता था। ऐसे में नीरज लगातार दूसरा ओलंपिक गोल्‍ड मेडल भी जीतना चाहेंगे।

प्‍लान का खुलासा किया

फाइनल में क्‍वालिफाई करने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने मास्‍टर प्‍लान का खुलासा किया। जियो सिनेमा से बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कहा, "सबसे पहले तो नमस्‍ते सभी को, मुझे इस पल का काफी इंतजार था। मैं सभी को बस यही बोलना चाहता हूं कि यह पहला पड़ाव है, क्‍वालिफिकेशन राउंड है। परसो फाइनल होने वाला है। असली चीज तो वो है, उसी में सबकुछ डिसाइड होना है। बहुत अच्‍छा लगा कि क्‍वालिफिकेशन राउंड में काफी अच्‍छी थ्रो निकली। यह फाइनल के लिए मोटिवेट करेगी, मुझे पता लगेगा कि मेरी तैयारी अच्‍छी है। फाइनल में अच्‍छा करेंगे।"

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को फाइनल में पाकिस्‍तान के अरशद नदीम से मिलेगी कड़ी टक्‍कर, डराने वाले हैं आंकड़े

अरशद नदीम भी फाइनल में

  • नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बनाई है।
  • ऐसे में फाइनल में नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है।
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया था।
  • उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर के थ्रो किया था।
  • अरशद नदीम उस स्पर्धा में 84.62 मीटर के थ्रो के साथ 5वें स्थान पर रहे थे।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा की नजर गोल्‍डन थ्रो पर, पहले ही प्रयास में झंडा गाड़कर फाइनल में मारी एंट्री